हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है के बारे में पुरी जानकारी बिल्कुल आसान शब्दों में|
अगर आप भी Affiliate Marketing के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल को पुरे अंत तक पढ़े और Affiliate Marketing के बारे में सीखे कि कैसे Affiliate Program काम कैसे करता है|
आजकल ऑनलाइन Shopping, Make Money Online और Digital Marketing का चलल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिस कारण बहुत सारे नये Blogger, YouTuber इस माध्यम से online पैसा कमाना चाहते पर उन्हें ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में पता नही होता है|
तो इसी problem का solution मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ इस आर्टिकल में मैं आपको Affiliate Marketing के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे लाखो करोड़ो कमा सकते है|
आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत पढ़े और Affiliate Marketing से related doubts को clear कर ले तो चलिए दोस्तों जानना शुरू करते है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे आप इससे घर बैठे पैसा कमा सकते है तो आइए जानते है विस्तार से|
Table of Contents
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 2023 हिन्दी में ।What is Affiliate Marketing Hindi in 2022
- एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है हिंदी में 2022? How Affiliate Marketing Works 2022 in Hindi?
- एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ हिंदी में 2023 |
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में How to earn money from Affiliate Marketing Complete information in Hindi
- Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ? Which are the popular Affiliate Marketing sites?
- Affiliate Marketing के sites को join कैसे करें? How to Join Affiliate Marketing Sites?
- Affiliate Program से Payment कैसे मिलता है हिन्दी में? How to get payment from the Affiliate Program in 2022?
- Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQs
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है 2023 हिन्दी में ।What is Affiliate Marketing Hindi in 2022
जब आप किसी भी Company के साथ जुड़ कर उस Company के Products और Services को अपने ब्लॉग या YouTube Channel के माध्यम से प्रोमोट यानी प्रमोशन करते हैं।
उस दौरान अगर आपके Viewers और Visitors आपके द्वारा प्रमोट किये गये Products और Services को खरीदते हैं तो आपको उसके द्वारा खरीदे गए Products और Services पर जो Commission मिलता है तो उसे ही Affiliate Marketing कहते है।
किसी भी तरह के Products और Services को अपने Blog या YouTube के जरिये प्रोमोट करने के लिए आपके Blog Website या YouTube Channel में ज्यादा traffic होना बहुत ही जरुरी होता है।
कम से कम 5000 Visitors Per Day, अगर आपका Blog Website और YouTube Channel नया है और उसमे कम Visitors यानी Viewers हो तो किसी भी Affiliate Program को Join न करें।
आप अपने ब्लॉग वेवसाईट और YouTube Channel को Grow करे फिर आप किसी अच्छे Affiliate Program को Join कर अपने ब्लॉग वेवसाईट या YouTube Channel पे प्रमोट करे जिससे आपका मुनाफा ज्यादा होने का उम्मीद होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है हिंदी में 2022?
How Affiliate Marketing Works 2022 in Hindi?
जब कोई भी कंपनी या ब्रांड अपने Products या Services को Online प्रमोट कराना चाहती है तो वह Company अपना Affiliate Program lunch करती है| Affiliate Marketing का Business, Commission Based Business होता है, जब कोई Blogger, YouTuber उस Program को join करता है|
तो उस Affiliate Program के जरिए आपको select किए गये Products या Services का एफिलिएट लिंक या एफिलिएट बैनर आदि कुछ दिया जाता है| जिससे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या youtube के डिस्क्रिप्शन में add कर उसे प्रमोट करना परता है|
जब कोई भी Visitors उस लिंक या बैनर पर क्लिक करके कोई Products या Services को खरीदता है तो उस Affiliate Company के द्वारा आपको कुछ प्रतिशत कमीशन यानि की पैसे दिए जाते है इसी तरह एफिलिएट मार्केटिंग काम करता है|
इसे भी पढ़े
Blogger Post Me Image Add Kaise Kare Hindi 2022 me
Google Adsense क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 2022 में
Instagram se paise kaise kamaye puri jankari hindi me 2022
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ हिंदी में 2023 |
Affiliate Marketing के दौरान समय हमे बहुत से अलग-अलग Terms या Points के बारे में सुनने को मिलता है। जिनके बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है, तो चलिए इनकी परिभाषाओं के बारे में जानते है।
1. Affiliates: उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो किसी भी Affiliate Programs को ज्वाइन कर उस कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने ब्लॉग वेवसाईट या किसी दुसरे माध्यम से प्रमोट कर उस कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस के सेल्स को बढ़ाता है और बदले में कम्पनी उस व्यक्ति को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के कुछ हिस्सा देता है।
2. Affiliate Marketplace: कुछ ऐसे कम्पनिया होती है जो अलग अलग Categories में Affiliate Programs चलाती है उसे Affiliate Marketplace कहा जाता है, जैसे कि Amazon Affiliate, Flipkart Flipkart, और इत्यादि।
3. Affiliate ID: जब आप कोई भी Affiliate Program ज्वाइन करते है, तो आपको Sign Up के दौरान एक Unique ID दी जाती है।
जिसकी माध्यम से आप अपनी सेल्स और कमीशन को ट्रैक कर सकते है और Affiliate Program के डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते है इसे ही Affiliate ID कहा जाता है।
4. Affiliate link: Affiliate link उस URLs को कहा जाता है, जिसे Affiliate Program के द्वारा Affiliates को प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने के लिए प्रदान किया जाता है। इन URLs के माध्यम से कोई भी Affiliate Programs कम्पनी अपने सेल्स को ट्रैक करती है।
5. Commission: जब किसी भी Affiliates के द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट या सर्विस का सफलतापूर्वक सेल किसी Visitors या Viewers के द्वारा हो जाता है। तब उस Affiliate Programs के माध्यम से जो राशि दिया जाता है उसे ही उस प्रोडक्ट या सर्विस का Commission कहा जाता है।
जिसमें उस प्रोडक्ट या सर्विस का कुछ हिस्सा या पहले से तय किया हुआ फिक्स Amount हो सकता है जो उस Products या Services के Terms and Conditions में दिया होता है।
6. Link Clocking: Affiliate Programs के Products या Services के URLs जो Affiliates को Affiliate Programs के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जो कि अक्सर लम्बे या दिखने में थोड़ा अजीब सा होता है। जिस URL Shorteners के मदद से उस URLs को थोड़ा छोटा और कस्टमरइज किया जाता है उस प्रोसेस को Link Clocking कहा जाता है।
7. Affiliate Manager: कुछ Affiliate Programs में नए Affiliates कि मदद के लिए कुछ लोग होते है जिसके द्वारा उस नए Affiliates सेल्स बढ़ाने के बारे में कुछ टिप्स और सुझाव दिया जाता है तो वैसे व्यक्ति को Affiliate Manager कहा जाता है।
8. Payment Mode: Affiliate Program के माध्यम से जो पैसे Affiliates को दिया जाता है उस प्रोसेस को एफिलिएट का Payment Mode कहा जाता है| इस method को Affiliate Marketing में अलग अलग तरीके से किया जाता है जैसे Paypal, Check, Bank Account और इत्यादि
9. Payment Threshold: Affiliate Marketing में किसी भी Affiliates को तब Commision दिया जाता है, जब वह Minimum Sale को पुरा कर लेता है| इस minimum sale को करने के बाद ही Commision दिया जाता है|
इस प्रकिया को ही Payment Threshold कहा जाता है| यह Payment Threshold अलग अलग Affiliate Program में अलग अलग तरह का होता है जो उनके Terms and Condition में दिया हुआ होता है।
10. CPM (Cost Per 1000 impressions): इस प्रक्रिया के माध्यम से Merchant द्वारा (यानि की product के मालिक ) Affiliates (यानि की जो उनके product को promote करता है) को उसके Blog पोस्ट या पेज में लगाये हुए उनके Product या Services के Ad पर 1000 Views हो जाने पर Merchant Affiliates को उसका Commission देता है।
11. CPS (Cost Per Sale): इस प्रक्रिया के दौरान Affiliates तब Commission दिया जाता है जब Affiliates के द्वारा Promote किए गए Product या Services का Sale Successful हो जाता है तो हर एक Sale पर उस प्रोडक्ट या सर्विस का Commission Amount दिया जाता है।
12. CPC (Cost per click): इसके माध्यम से Affiliates के Blog Website में लगाए गए Product या Services के Advertisement पर Visitors के हर एक Click पर Affiliates को उसका Commission दिया जाता है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में
How to earn money from Affiliate Marketing Complete information in Hindi
आज के इस Digital World के दौर में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, ऐसे में Affiliate Marketing बहुत ही अच्छा माध्यम है| जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसा कमा सकते है| इस आर्टिकल में आप अभी तक तो यह जान चुके होगे कि एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है और कैसे काम करता है|
अब आप निचे के आर्टिकल के माध्यम से यह जान पायेगे कि Affiliate Marketing Program में join कैसे करे और कौन कौन कंपनी Affiliate Program चलती है और कौन कंपनी में आप join हो सकते है|
Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?
Which are the popular Affiliate Marketing sites?
आज कल तो बहुत से Companies है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलती है ऐसे में Popular एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स कौन सा है इसे जानना बहुत ही Confusion सा हो जाता है| निचे मैं आपको Popular साइट्स के बारे में बता रहा हूँ जिसे join करके आप बहुत सारे पैसे ऑनलाइन कमा सकते है|
-
- Amazon Affiliate
- Snapdeal Affiliate
- Flipkart Affiliate
- Ebay
- Clickbank
- Commission Junction
Affiliate Marketing के sites को join कैसे करें?
How to Join Affiliate Marketing Sites?
Affiliate Program को join करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा अगर आप इस step को follow करते है तो आप आसानी से join कर सकते है और Affiliate Marketing से एफिलिएट इनकम शुरु कर सकते है|
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग या YouTube के niche से related एफिलिएट प्रोग्राम को select करना होगा जैसे अगर आप Amazon Affiliate को join करना चाहते है|
तो आप Amazon के Affiliate site को Google के सर्च बार में सर्च करना है| उसके बाद आपको Create New Account पर click करके सारे details को सही सही fill up करना है जो मैं आपको निचे बता रहा हूँ|
-
- Name
- Mobile Number
- Email Address
- PAN Card Details
- Your Address
- Blog/Website /Chenal URL
- Payment Details
सभी details को सही तरीके से भर देने के बाद जब आप Register कर लेते है तो Affiliate Program कंपनी के द्वारा आपके Blog Website या YouTube Channel को check किया जाता है, फिर आपके दिए गये Email id पे Confirmation Mail Send किया जाता है।
जिसके माध्यम से आपको एक Unique User Id प्राप्त होता है, जिसकी मदद से आप उस Affiliate Program में लॉगिन कर सकते है। जब आप Affiliate Program के Website में login करते है, तो आपको सामने एक डैशबोर्ड दिखाई देता है।
जहाँ से आप अपने ब्लॉग वेवसाईट या YouTube Channel के पोस्ट या Videos से related किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट लिंक कॉपी करे और अपने ब्लॉग में या YouTube Channel के Video Description में शेयर करें।
जिससे आपका यूजर या विजिटर आपके द्वारा शेयर किये गये एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट और सर्विसउस को खरीदेंगा तो आपको एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा ऑनलाइन कमाई हो होगा।
Affiliate Program से Payment कैसे मिलता है हिन्दी में?
How to get payment from the Affiliate Program in 2022?
ये अलग अलग Affiliate Marketing Program पर निर्भर करता है कि वह अपने Affiliates को कौन से Payment Method के माध्यम से Commission का Amount payment करता है। लेकिन लगभग Affiliate Marketing Program कंपनी अपने Affiliates को Payment Bank Transfer या PayPal के माध्यम से ही Commission Payment करती है।
इसे भी पढ़े
Chrome Extension को Android Mobile में Install और इस्तेमाल कैसे करे 2022 में
Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2022 में |
Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQs
मैं आपको अब कुछ ऐसे सवाल के जवाब से रूबरू करवा लूंगा जो अक्सर लोगों के द्वारा पुछा जाता है और उसका जवाब Internet के माध्यम से ढूंढा जाता है तो आइए जानते है, ऐसे कुछ Affiliate Marketing से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब के बारे में विस्तार से।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग से आनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना आवश्यक है?
वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग वेबसाइट का होना आवश्यक नहीं होता है। आप चाहे हो तो इसे अपने YouTube Channel या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी शुरू कर सकते है।
लेकिन अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना बहुत ही आसानी हो जाता है क्योकि ब्लॉग वेवसाईट के माध्यम से आपको Organic Traffic मिल जाता है।
क्या सभी Companies Affiliate Program Offer करती है?
इसके बारे में जानने के लिए आप उस कम्पनी के नाम के साथ + लगाकर Affiliate (Company Name + Affiliate) लिख कर किसी भी Search Engine के Search Bar में search करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई खास कोर्स करना पड़ता है?
नहीं, एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई कोर्स नहीं करना पड़ता है लेकिन अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते है।
तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग सारे जानकारी देने का कोशिश किया हुं।
क्या एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए कोई Fee देना पड़ता है या नहीं?
नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है। सभी Company के Affiliate Program में आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई भी Fee नहीं देना होता है।
लेकिन अगर आप से कोई इससे सम्बंधित पैसा मांग रहा है तो आप उसे ज्वाइन ना करे यह मेरा आपसे अनुरोध है, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग आपको मिल जाएंगे जो Affiliate Marketing Program में जोड़ने के लिए आपसे पैसे मांगते है जो कि फ्रॉड लोग होते है।
Affiliate Marketing से कितने पैसे कमाए जा सकते है हिन्दी में?
वैसे तो Affiliate Marketing से लाखो करोड़ो रूपए कमाए जा सकते है और बहुत से लोग इसके मदद से लाखो करोड़ो रूपए कमा भी रहे है।
लेकिन यह आपके लग्न और आपके Visitor पर या आपकी Audience पर निर्भर करता है कि आप Affiliate Marketing करने के लिए आप कितना मेहनत करते है और इतना Sale Generate कर पाते है।
अगर आप किसी बड़े Brand या Company के Affiliate Program के साथ जुड़ जाते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है Affiliate Marketing से।
Conclusion
तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप कैसे Affiliate Marketing को कैसे इस्तेमाल कर सकते है |
आप Blogging या YouTube में Affiliate Marketing के माध्यम से Career बनाकर घर बैठे ऑनलाइन लाखो कड़ोरो रुपया कमा सकते है, तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी, इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Affiliate Marketing के बारे में जानना और उसके माध्यम से पैसा कमाना चाहते है| अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।