...

Backlink क्या है? high quality backlink कैसे बनाये free में

हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में आप जानेगे की Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे अपने ब्लॉग या website के लिए बनाया जाता है| क्योकि बहुत से ऐसे Blogger या Website Owner है, जिनके मन में backlink से सम्बंधित बहुत सारे सवाल आते रहते है|

जैसे की Blacklink क्या है?, High Quality Backlink कैसे बनाये? या फिर Backlink website या Blog के लिए क्यों महत्पूर्ण है| ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर की इन्ही समस्याओ को लेकर हमने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास किया है|

जिसके माध्यम से कोई भी नया ब्लॉगर अपने website या ब्लॉग के लिए आसानी से backlink create कर अपने ब्लॉग या website को SERPs पर Top करवा सके|

बैकलिंक क्या होता हैं | Backlink kya hai hindi me

जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में किसी दुसरे के website के link को add करते है तो इसे ही link को backlink कहा जाता है|

किसी भी website या blog के रैंकिंग के लिए backlink का होना जरुरी होता है| जिसके माध्यम से सर्च इंजन के spider आपके ब्लॉग या website को समझ सके और अच्छी रैंकिंग दे सके|

अब आप समझ गए होंगे की backlink क्या है, अब आप इससे जुड़े कुछ ऐसे Terms के बारे में जान ले जो की backlink create करते वक्त बेहद ही जरुरी होता है|

01} Link Juice

जब किसी भी web page link आपके किसी भी web page की add होता है तो एक रास्ता बनता है जिसके माध्यम से जब crawler उस web page को crawl करता है तो उस रास्ता से होते हुए।

आपके web page पर अगर आता है तो एक सिग्नल भेजता है जिसे ही Link Juice कहा जाता है जिसके माध्यम से आपके Website का DA, PA  बढता है|

02} Low Quality Backlink Links

Low Quality Backlink links वैसा backlink है जो किसी भी Spam Sites, Wrong Sites या Porn sites से आपके website में add हो या इस तरह के website में आपके ब्लॉग या website का link add हो| ऐसे link आपके website या ब्लॉग को नुक्सान कर सकता है|

03} High-Quality Backlink Links

High Quality Backlink Links वैसा backlink है जो किसी भी High Authority Sites से आपके website में add हो या इस तरह के website में आपके ब्लॉग या website का link add हो|

जैसे की अगर आपका website जिस भी Niche में हो उसी Niche से related high DA, PA backlink आ रहे है तो ऐसे link आपके website या ब्लॉग को High Ranking दिलवा सकता है| 

04} Internal Links

Internal Links या Inbound Link वैसे link को कहा जाता है जो आपके website या ब्लॉग के एक page को दुसरे page को आपस में link करता है| इस link के माध्यम से आप अपने सारे पोस्ट या page को आसानी से google के top सर्च में ला सकते है| 

05} External Links

External Links या Outbound Link वैसे link को कहा जाता है जो आपके website या ब्लॉग के एक page या पोस्ट के आर्टिकल से सम्बंधित किसी दुसरे के website के link को आप add करते है|

ऐसा करने से आप उस website को एक Do Follow या No Follow backlink भी दे रहे होते है और साथ में Search Engine के नजरो में अपने लिए अच्छे reputation भी build करते है| जिससे आपके website का DA, PA भी high होता है|

इसे भी पढ़े
Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
[2022] Blogger Template से “Footer Credit” को कैसे remove करे हिंदी में
Universal Google Analytics Google Analytics 4 क्या है कैसे connect करे blogger या wordpress से

Backlink के प्रकार | Types of Backlink in hindi

Backlink मुख्यतः दो प्रकार के ही होते है|

  1. Do Follow Backlink 
  2. No Follow Backlink

1} Do Follow Backlink

डूफॉलो बैकलिंक वैसे backlink को कहा जाता है, जिसके माध्यम से link juice transfer होता है, मतलब की एक website या ब्लॉग की value add किये गये दुसरे website को दिया जाता है| जिसके माध्यम उस website का DA {Domain Authority} या PA {Page Authority} बढता है|

जैसे की अगर आपकी वेबसाइट को किसी दुसरे वेबसाइट से Dofollow बैकलिंक मिलता है तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग Improve होता है|

Do Follow Backlink Structure :- <a href= “your website URL”> link text</a>

Dofollow बैकलिंक का इस्तेमाल कहाँ करें 

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की Dofollow बैकलिंक हमारी वेबसाइट या Blog के SEO के लिए बहुत ज्यादा Important होता है। इसलिए इसका उपयोग भी हमें ख़ास तरीको से करना चाहिए तो आइये जानते हैं Dofollow backlink का इस्तेमाल कहाँ कहाँ करना चाहिए|

  • High Authority Website/Blog:- जब भी आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल में किसी दुसरे website या ब्लॉग को add करते हैं तो आप उस website या ब्लॉग Quality को जरुर check करे और तभी उस वेबसाइट या ब्लॉग को Dofollow backlink दे|
  • Related Website पर Guest Post:- जब भी आप किसी भी ब्लॉग के लिए Guest Posting करते हैं तभी भी आप उस ब्लॉग या वेबसाइट के Quality को check कर ले तभी आप उस ब्लॉग की लिए गेस्ट पोस्ट करे| ताकि आपको Dofollow backlink मिल सके|
  • Related Post:- जब आप अपने ही ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल को दुसरे आर्टिकल से connect करते हैं तो आप Related Post को ही Dofollow Backlink दे|
Dofollow बैकलिंक के फायदे
  • वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग SERPs पर Improvements होता हैं|
  • ब्लॉग/वेबसाइट की Quality एंव Authority भी बढ़ाती हैं।
  • वेबसाइट या ब्लॉग पर Original Traffic आसानी से बढ़ने लगता हैं।

2} No Follow Backlink

नोफॉलो बैकलिंक वैसे backlink को कहा जाता है, जिसके माध्यम से कोई भी link juice transfer होता है, मतलब की एक website या ब्लॉग की value add किये गये दुसरे website को नही दिया जाता है| Nofollow बैकलिंक्स का इस्तेमाल ट्रैफिक बढ़ाने के लिए किया जाता हैं|

जिसके माध्यम उस website का DA {Domain Authority} या PA {Page Authority} नही बढता है| जैसे की अगर आपकी वेबसाइट को किसी दुसरे वेबसाइट से Nofollow बैकलिंक मिलता है तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में कोई भी Improve नही होता है|

No Follow Backlink Structure :- <a href=”your website URL” Rel = “nofollow “> link text</a>

Nofollow बैकलिंक का इस्तेमाल कहाँ करें 

जैसा की आप जानते है Nofollow backlink का उपयोग नए ब्लॉग या फ़ास्ट ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता हैं| Nofollow Backlink से Post के Indexing में कोई भी improvement नही होता हैं|

क्योकि Nofollow backlink को crawer index नही करता हैं, इसलिए इनका उपयोग कर आप अपने  ब्वेलॉग वेबसाइट पर Traffic/Visitor लाने के लिए कर सकते है।

  • Comment: आप किसी भी High Traffic वाले वेबसाइट के Comment में comment कर Nofollow backlink के मदद से आप अपने ब्लॉग में आसानी से ट्रैफिक को improve कर सकते हैं|
  • Social Media: जब भी आप अपने ब्लॉग को social media में शेयर करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं पर इससे आपके ब्लॉग को कोई भी Dofollow नही मिल पता हैं| 
  • Affiliated Program: Nofollow backlink का इस्तेमाल कर आप अपने Affiliate Product को आसानी से promote आसानी से कर सकते हैं|
  • Unrelated Websites: Nofollow backlink का इस्तेमाल कर आप unrelated website से भी आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं| 
  • Bad Website: Nofollow backlink की मदद से आप wrong website से भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक आसानी से आ सकते है| 
Nofollow बैकलिंक के फायदे
  • आपकी वेबसाइट/ब्लॉग  गूगल पर Spam नहीं होगी।
  • आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर Traffic आसानी से अच्छा खासा आ जा सकता हैं|
  • आप अपने ब्लॉग को किसी भी website या ब्लॉग पर प्रमोट कर करते हैं|
  • Nofollow बैकलिंक आपके ब्लॉग को Google के Bots System से भी बचाता है जो यह चेक करता है की आपकी Website का Spam Score कितना है। अगर आप Nofollow बैकलिंक का इस्तेमाल करते है तो आपकी ब्लॉग की Spam Score कम होगा।

High Quality बैकलिंक कैसे बनाए | High Quality Backlink Kaise Banaye hindi me

अगर आपने इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ लिए है तो आपको यह तो जरुर समझ में आ गया होगा की Backlink क्या है और उसके कितने प्रकार है जिससे हमें इस्तेमाल करना चाहिए अपने ब्लॉग या website के लिए|

अब हम इस आर्टिकल के मदद से जानेगे की कैसे High Quality Backlink बनाना जाता है| तो नीचे बताये गए तरीकों को आप भी फॉलो करके अपने ब्लॉग या website के लिए High Quality बैकलिंक बनाकर वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग को improve कर सकते है आसानी से|

1} Guest Post के माध्यम से हाई बैकलिंक कैसे बनाये|

High Quality बैकलिंक बनाने का सबसे बेस्ट तरीका Guest Posting होता है| गेस्ट पोस्ट के माध्यम से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक High Quality Dofollow प्राप्त कर सकते है| इसके लिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Niche से Related High Authority वेबसाइट के Owner से गेस्ट पोस्टिन के लिए संपर्क कर सकते हैं|

अगर वह वेबसाइट के Owner गेस्ट पोस्ट Accept करते है तो आप उसके वेबसाइट के लिए एक यूनिक आर्टिकल लिख सकते हैं| और उस आर्टिकल में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का या किसी भी वेबपेज का url जरुर Add करे| जब उस वेबसाइट ओनर आपके Guest Post को अपने ब्लॉग में पब्लिश करते है तो आपके website या blog एक High Quality Backlink प्राप्त होता है|

2} Social Media Bookmarking se high backlink kaise banaye

High Quality Backlink बनाने का सबसे ज्यादा जो popular तरीका है| वह है Social Media Bookmarking यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग या website में ज्यादा से ज्यादा backlink create कर सकते है|

इसके लिए आपको Social Media website का इस्तेमाल करना होता है|जिसपर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से related page या group बनाकर या पहले से बने group या page को follow कर अपने ब्लॉग पोस्ट के link को add कर backlink प्राप्त कर सकते है|

हालांकि अधिकतर सोशल मीडिया बुकमार्किंग से आपको Nofollow बैकलिंक मिलेंगे| लेकिन इससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग में अधिक ट्रैफिक आता है और साथ ही आपके वेबसाइट की लोकप्रियता भी बढती है|

अगर आप किसी भी सर्च इंजन में Social Media Bookmarking Site लिखकर search करेंगे तो आपको बहुत से website मिल जायेंगे जिसके माध्यम से आप सोशल मीडिया बुकमार्किंग कर सकते है|

लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे best social media bookmarking website के बारे में निचे बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए NoFollow या DoFollow backlink प्राप्त कर सकते है|

  1. Facebook
  2. Pinterest
  3. Linkedin
  4. Twitter
  5. Pocket
  6. My Space

3} Blog Submission के मदद से high quality backlink कैसे बनाये हिंदी में 

Blog Submission के ऐसा माध्यम है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए या फिर business website के लिए free में backlink बना सकते है| बस आपको best blog submission website को इस्तेमाल करना है जिसके माध्यम से आपके ब्लॉग website पर high quality के बैकलिंक मिल सके| ब्लॉग सबमिशन के द्वारा के आप अपनी website के SEO को आसानी से improve कर सकते है पर इसके लिए आपको कुछ ज्यादा समय invest करना पर सकता है|

क्योकि almost यह प्रकिया free ही होती है| बस आपको best ब्लॉग submission website में आपना अकाउंट बनाकर उसमे पोस्ट या आर्टिकल सबमिट करना होता है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग का link add कर सकते है|

लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे best Blog Submission website के बारे में निचे बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए NoFollow या DoFollow backlink प्राप्त कर सकते है|

  1. Medium.Com
  2. Blogger.Com
  3. WordPress.Com
  4. Indiblogger. In

4} Forum Website ke help se high quality backlink kaise banaye hindi me

Forum Website ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है, जहाँ पर अधिकतर सवाल–जवाब किये जाते हैं| जैसे की Quora.com forum website का सबसे बेस्ट example है| जहाँ पर आप सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग के लिए free में बैकलिंक बना सकते हैं.|

अब इसके लिए आप Quora.com का इस्तेमाल करना है, जब आप Quora.com पर अपना Account बनायेंगे तो आपको एक बात का ध्यान देना है की आप उसी मंच को follow करे जो आपके ब्लॉग के niche से related हो|

इससे आपके website या blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी आएगा और high quality backlink भी आपके साईट पर आएगा|

5} Comment के माध्यम से हाई कौलिटी बैकलिंक कैसे बनाये 

बैकलिंक बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तरीको में से एक तरीका Commenting भी जिसके माध्यम से आप अपने niche से related high DA, PA ब्लॉग website के आर्टिकल में पुछे गए सवालो के जवाब कमेंट के मदद से दे कर backlink प्राप्त कर सकते है|

जिसके लिए आप जो भी सवालो के जवाब उस आर्टिकल के कमेंट में देंगे उसमे से कुछ जवाबो में अपने ब्लॉग का link या आर्टिकल का link add कर सकते है जिसके आपके ब्लॉग पर भी traffic आ सके और कुछ backlink भी बन सके|

इसे भी पढ़े
Blogger Blog का Template Change or Customize कैसे करे हिंदी में

Best Android Apps for SEO and Digital Marketing हिंदी में

किसी वेबसाइट की बैकलिंक कैसे चेक करें | kisi bhi blog website ka backlink kaise check kare hindi me 

किसी भी वेबसाइट का बैकलिंक को Check करने के लिए आप गूगल पर Backlink Checker लिखकर search कर सकते हैं| आपको बहुत सारे website मिल जायेंगे जिसके मदद से आप किसी भी website या blog का backlink check कर सकते है|

यदि आपको किसी भी ब्लॉग की Backlink free में check करना है तो इस link के मदद से कर सकते है आसानी से Https://Ahrefs.Com/Backlink-Checker

Conclusion 

तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से आप जान चुके होंगे कि Backlink क्या है? और high qaulity backlink कैसे बनाये free में तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी|

इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने blog या website के लिए best backlink बनाना चाहते है| अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।

FAQ:

1} किस प्रकार की बैकलिंक रैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण होती है?

High Quality Dofollow बैकलिंक किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं| क्योंकि इस प्रकार के बैकलिंक को सर्च इंजन ज्यादा महत्व देते हैं|

2} वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए कितने backlink बनाने होंगे?

ऐसा कोई नियम नहीं है, कि ज्यादा बैकलिंक बनाने से आपकी वेबसाइट रैंक हो जायेगी| अगर आप High Quality backlink बनाते हैं और साथ-साथ आप अच्छे कंटेंट पर फोकस करते हैं तो आपकी वेबसाइट जरुर रैंक करेगी|

3} Backlink  ब्लॉग पोस्ट पर बनायें या फिर होमपेज पर?

अगर आप किसी भी High Authority वेबसाइट से backlink बनाते हैं तो आपको ब्लॉग या वेबसाइट के होमपेज पर ही बैकलिंक बनानी चाहिए| क्योंकि इससे आपके ब्लॉग के सभी पेज को थोडा–थोडा link juice transfer होता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का DA, PA improve होगा|

4} क्या backlinks आज भी काम करता हैं?

जी हाँ, backlinks आज भी काम करता हैं। लेकिन Google के algorithm अब ज़्यादा Focus quality content पर करता है| लेकिन backlink का अपना अलग ही महत्व है।

5} एक दिन में कितने backlinks बनाना safe माना जाता है?

एक दिन में 10 backlinks बनाना safe माना जाता है क्योकि ये आपके वेबसाइट या ब्लॉग के growth के लिए सही होता है।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.