नमस्कार दोस्तों आज आपका एक बार फिर से Azad Digital में दिल से स्वागत है। दोस्तों अगर आप भी एक Blogger या Digital Marketer हो या आप बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऐसे Best Android Apps for SEO and Digital Marketing है जिसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूर है।
जिसके माध्यम से आप अपने Time को बचा सकते है और स्मार्टली Work कर सकते है, जो आपके Website या Blog Website के SEO {Search Engine Optimisation} करने में मदद करेगा।
आप अपने ब्लॉग वेबसाइट और बिजनेस वेबसाइट का SEO Computer के साथ आप अपने Mobile फोन से भी कर सकते है, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकेंगे कि वह कौन सा Top Best Android Apps for SEO and Digital Marketing है।
जिसके मदद से कोई भी Blogger या Digital Marketer Digital Marketing कि Journey को भी Android Phone से बड़े आसानी से कर सकते है।
Table of Contents
Top Best Android Apps for SEO and Digital Marketing in Hindi.
टॉप बेस्ट Android Apps SEO और Digital Marketing के लिए हिंदी में |
01}:- Google Analytics
Google Analytics App एक Web Analytics Platform है जो Google Company के द्वारा बनाया गया है, जिसके मदद से कोई भी Blogger या Digital Marketer अपनी बिजनेस वेबसाइट और ब्लॉग बेवसाइट को एनालिसिस कर सकते है बेवसाइट पर आए ट्रैफिक के बारे में जान सकते है।
02}:- SEO SERP
SEO SERP App एक Complete SEO { Search Engine Optimisation } है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग वेवसाईट और बिजनेस वेबसाइट SEO कर सकते है।
जैसे आप अपने बेवसाइट की Google Search Engine Ranking Position के बारे जान सकते है अपने Android Phone से, इस App से आप किसी भी बेवसाइट या Keyword को एक साथ Track कर सकते है।
03}:- SEO SERP Mojo Rank Tracker
SEO SERP Mojo Rank Tracker की मदद से आप अपने बेवसाइट की Ranking अपने Keyword के हिसाब से Search Engine में खोज और ट्रक कर सकते है।
इस एप के मदद से ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकते है और उस Keyword के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह एप बिल्कुल ही मुफ्त है पर कुछ Extra Features के लिए आप Paid Version भी ले सकते है।
04}:- SEO Check
SEO Check से आप अपने वेबसाइट के On-Page SEO ऑडिट और आकलन कर सकते है, इस Android App के मदद से आप बहुत सारे जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे कि Meta-Information, Page Quality, Headings, Inbound Links, Outbound Links, और अपने बेवसाइट के Server Configurations के बारे में जान सकते है।
जब आप इस ऐप से अपनी वेबसाइट एनालाइज करेंगे तो आपके बेवसाइट के बारे में कीवर्ड, बैकलिंक और रैंकिंग से संबंधित सारे जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे आपका समय और effort ही बचा सकते है।
इसे भी पढ़े
Chrome Extension को Android Mobile में Install और इस्तेमाल कैसे करे 2022 में
Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2022 में |
Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022
Blogger Blog का Template Change or Customize कैसे करे हिंदी में
05}:- Hootsuite
Hootsuite एक Social Media मैनेजर ऐप है, जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट को एक साथ शेयर कर सकते है, जो एक डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगर के लिए बहुत ही जरूरी होता है।
आप इस ऐप की मदद से अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, LinkedIn आदि) का इस्तेमाल कर अपना समय को बचा सकते है।
06}:- SEO and Link Analyzer
SEO & Link Analyzer एक simple SEO ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप वेबसाइट का URL को Type ब्लॉग के Country को सेलेट कर बेवसाइट के SEO से संबंधित डेटा प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि SEO Rank, Top Keywords, CPC और इत्यादि को देख सकते है।
07}:- Keyword Planner
Keyword Planner App के मदद से आप अपने आप अपने बिजनेस वेबसाइट और ब्लॉग का विश्लेषण कर Ranking को Improve कर सकते है, Keyword Planner App में बहुत से Advance Features जिसके मदद से आप सोशल मीडिया ऐप से रेफ़रल ट्रैफिक, इंडेक्स किए गए पेज और हेडर के साथ-साथ आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को भी check कर सकते है।
इस एप के मदद से कोई भी Digital Marketer या Blogger Potential Traffic और Cost Per Click (CPC) से सम्बंधित specific keyword के साथ Suggestions Keyword Search कर सकते है और अपने Competitors को find कर सकते है।
08}:- Crowdfire
Crowdfire एक Social media Manager एप्प है, जिसके मदद से आप अपने सारे Social Media Platform को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है |
यह एप्प Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, Pinterest, LinkedIn, Medium, Vimeo, जैसे बहुत सारे Social Media को Support करता है | आप इस एप्प से अपने ब्लॉग वेबसाइट या बिज़नेस वेबसाइट के post या आर्टिकल शेयर या schedule कर सकते है|
09}:- YouTube Creator Studio
YouTube Creator Studio YouTube का Official App है, अगर आपके पास ब्लॉग से related YouTube Channel तो आप अपने YouTube channel को इस एप्प के मदद से आसानी से manage कर सकते है |
इस एप्प से आप अपने YouTube के Video के Performance को देख सकते है, और साथ ही विडियो पर आए सारे Comments को भी manage कर सकते है |
इस एप्प से आप YouTube विडियो को upload कर सकते है अगर आपके पास Computer या Laptop न हो या आप Computer से दुर हो |
10}:- Google Ads
Google Ads Google का Official apps है जिसके माध्यम से आप Google पर Ads Run कर सकते है, आप इस एप्प कि मदद से Ads Compains के Status को भी देख सकते है आसानी से | आप इस एप्प से keyword Research भी आसानी से कर सकते है |
Conclusion
तो दोस्तों आज अपने जाना कि Blogger और Digital Marketing के लिए Best Android Apps for SEO and Digital Marketing कौन सा है, जिसके माध्यम से आप अपना Digital Marketing Journey को और भी आसान बना सकते है |
तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Best Android Apps for SEO and Digital Marketing के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पुछ सकते हैं।
संचालक आजाद डिजिटल
महोदय,
आपके द्वारा प्रस्तुत यह आर्टिकल पढ़ा मोटा-मोटी तौर पर अच्छी अनुभूति हुई। क्योंकि मैं इन तकनीकियों के लिए बिल्कुल नया और अज्ञानी व्यक्ति हूँ।
ज्यादा क्या कहुँ यदि आपका सहयोग प्राप्त हो जाये और मैं भी ब्लॉग से अर्थ उपार्जन करने लायक बन जाऊं।
यदि संभव हो तो सहयोग करें।
सधन्यवाद।
Thank You, Rajesh Ji
bahot hi acha article likha hai thnx.
Thank you Ayan Ji