क्या आप भी Best blogging tools की तलाश में हैं जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को grow करना चाहते है तो इस आर्टिकल के मदद से आप जानेगे वह 90+ Best Blogging Tools किसके मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से grow कर आप अपने ब्लॉग से बहुत सारे पैसे आसानी से कमा सके|
Content Creation, Writing, SEO और Marketing के लिए Best Blogging Tools
यदि आप भी एक blogger हैं और अपने blogging journey को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको blogging से related कुछ ऐसे tools के बारे में जानना चाहिए| जैसे की Content Writing, SEO, Marketing और Content Creation जिसकी माध्यम से आप अपने ब्लॉग को तेजी से grow करने में मदद करे और अपने blogging के career को आसानी बनाये तो आइये जानते हैं Best Blogging Tools के बारे में पुरे विस्तार से हिंदी में|
Table of Contents
90+ Best Blogging Tools in Hindi | बेस्ट ब्लॉग्गिंग टूल्स हिंदी में
Content Idea Generation Tool
-
BuzzSumo
जैसा कि आप जानते हैं, content किसी भी ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीजे हैं| आज कल internet की दुनिया में हर एक सेकंड नए नए content publish होता रहता हैं|
ऐसे मैं अपने ब्लॉग के niches से related ट्रेंडिंग content find करना थोड़ा मुश्किल होता हैं ऐसे में BuzzSumo एक ऐसा tool हैं जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के लिए most engaging content, identifies high-traffic keywords को find करने में मदद करता हैं|
-
Ahrefs Content Explorer
Ahrefs content explorer BuzzSumo tools की तरह ब्लॉग पोस्ट ideas को find करने में मदद करता हैं, Ahrefs content explorer की एक और खाश बात यह है की इसके मदद से आप अपने niche से related content idea को और भी बढ़िया तरीका से optimize करे|
उस ट्रेंडिंग ब्लॉग टॉपिक के keyword dificullty को भी find कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए उस ब्लॉग idea पर आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल publish कर सकते हैं|
-
Quora
Quora.com ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां आप user-generated ideas से संबंधी Content idea आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। UGC content के माध्यम से, आप उन question के
Insights को भी आसानी से जान सकते हैं और उन सवालो को अपने ब्लॉग में आर्टिकल के रोप में इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया आर्टिकल लिख सकते हैं|
इसे भी पढ़े
10 Best Website Speed Testing Tools Maximizing Website Performance in Hindi
Blogger Blog Advance SEO Settings कैसे करे हिंदी में
Blogging और Vlogging में क्या अंतर है। जानकारी हिंदी में।
-
Alsoasked.com
आप जब भी कोई query को google में सर्च करते हैं तो सर्च करते समय google के SERP पेज पर people also ask के बॉक्स को जरुर देखा होगा। Alsoasked.com भी इसी तरह काम करता है, लेकिन यह आपके द्वारा टाइप किए गए keyword से संबंधित रीयल-टाइम question को भी provide करता हैं|
सबसे अच्छी बात यह है कि यह न केवल आपको आपके जियोलोकेशन के आधार पर रीयल-टाइम प्रश्न देता है, बल्कि यह आपके द्वारा टाइप की गई query से related बहुत सारे question भी provide करता हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के subheading में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को और भी unique बना सकते हैं|
-
Blog Topic Generator
HubSpot के द्वारा बनाया गया Blog Topic Generator tools जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए new topics को आसानी से find कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर trending आर्टिकल को आसानी से लिख सकते हैं|
Blog Post Title Tool
-
Kickass Headline Generator
Kickass Headline Generator एक ऐसा ब्लॉग title generator tool हैं जिसे SumoMe company के द्वारा बनाया गया हैं जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए SEO friendly title create कर सकते हैं और अपने ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा traffic gain कर सकते हैं|
सबसे अच्छी बात यह हैं की इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल free हैं और एक बात और भी हैं की इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको sign up करने की भी जरूरत नही हैं|
-
Portent Content Idea Generator
Portent Content Idea Generator एक और powerful blog title generator tool हैं जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए Title generate कर सकते हैं| मुझे लगता है कि यह Title generator उन Blogger के लिए हैं जिसे नए नए ब्लॉग पोस्ट प्रतिदिन अपने ब्लॉग में publish करना होता हैं|
-
Topic Blog Idea Generator
The Blog Idea Generator बहुत से बढ़िया tool हैं जो Chat GPT-3 AI के जिसके द्वारा Blog Title generate कर सकते हैं| यदि आप इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग Title जनरेटर GPT-3 का उपयोग प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट के लिए रचनात्मक संक्षेप या रूपरेखा तैयार करने के लिए भी करता हैं|
Keyword Research Tools
-
Google Keyword Planner
Google Keyword Planner के मुख्य दो features है पहला keyword explorer और दूसरा keyword discovery जिसके माध्यम आप अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया सा keyword research कर सकते हैं|
आप अपने एक seed keyword से related और भी keyword idea, monthly search volume, competition और इत्यादि और इसके साथ आप Keyword Planner PPC के बारे में भी आसानी से जान सकते है|
-
SEMRUSH
यदि आप कुछ और अधिक advance keyword करना चाहते है तो आपको Semrush keyword search tool का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए| जिसके माध्यम से आप अपने keyword से related search volume, competitive keyword gap, Keyword Magic Tool, Keyword Gap analysis और Organic Traffic Insights के बारे में आसानी से जान सकते हैं|
-
QuestionDB
QuestionDB के बारे में एक ऐसा keyword research tool हैं जिसके माध्यम से आप वैसे question को find कर सकते हैं जो google search, Microsoft Bing, Quora और Reddit पर ट्रेंडिंग question को आसानी से find कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में उसे related पोस्ट लिख कर अच्छे ट्रैफिक पा सकते हैं|
इसे भी पढ़े
2023 में Traffic बढ़ाने के लिए Free में Blog Website Promote कैसे करे
{2023} Top 10 best free Chrome Extensions blogging करने के लिए हिंदी में
-
Answer The Public
Answer The Public एक ऐसा Keyword Research Tool है, जिसके माध्यम से आप अपने seed keyword से related question keyword को find कर सकते हैं जिसे आक्सर लोग google के सर्च में अपने सवालो के जबाब ढूंढते हैं जो उनके लिए जानना बहुत ही जरुरी होता हैं|
अगर आप भी एक seccessful blogger बनना चाहते हैं तो आपको भी Answer The Public tool का इस्तेमाल करना चाहिए और अपने seed keyword से related question के answer को अपने ब्लॉग के subheading, FQA section में जरुर add करना चाहिए|
-
Ubersuggest
Ubersuggest Keyword tool एक ऐसा tool हैं जिसे हर कोई blogger इस्तेमाल करता हैं अपने शुरूआती दौर में इस्तेमाल करता हैं| इस tool का इस्तेमाल मैं भी blogging के शुरुआत से करता आ रहा हूँ क्योकि इस tool की price भी कम हैं जिसे हर कोई blogger आसानी से invest कर सकता हैं| इसमें आपको 7 दिन का free फ्री trial भी दिया जाता हैं|
-
Ahrefs Keyword Generator
Ahrefs Keyword Generator tool एक paid keyword research tool के साथ साथ free tool भी है। जिसके माध्यम से आप अपने niche से related keyword को find कर सकते हैं जैसे की
-
- Search volume
- Keyword difficulty
- Recently updated results
- Search queries
- Long-tail keywords
- Less competitive phrases
जैसे keyword को आसानी से find कर अपने ब्लॉग के लिए आसानी से बढ़िया ब्लॉग पोस्ट publish कर सकते हैं|
SEO Tools
-
Google Search Console (Webmaster) Tool
SEO Tools के list में Google Search Console एक ऐसा tool जिसे हर कोई blogger अपने blogging लाइफ में जरुर इस्तेमाल करता हैं| क्योकि google search console के माध्यम से आप अपने ब्लॉग के Crawing, Indexing, Performance, Experience, Enhancements से related issuse को आसानी से find कर सकते हैं|
-
Bing Webmaster Tool
Bing Webmaster Tool भी Google Search Console के तरह ही website मैनेजिंग tool है| जिसे Microsoft company के द्वारा बनाया गया है| जिसे माध्यम से आप अपने website या ब्लॉग के Crawing, Indexing, Performance, Experience, Enhancements से related issuse को आसानी से find कर सकते हैं|
-
Screaming Frog
किसी भी SEO tool maker के best Twitter accounts में से एक होने के अलावा, Screaming Frog आज के समय में उपलब्ध सबसे desktop-based crawler है। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं|
एक निःशुल्क version है जो 500 URL तक की अनुमति देता है। अगर आपके पास बड़े साइज़ का website हैं तो आप जिसके paid version को इस्तेमाल कर सकते है| जबकि यह छोटी website और छोटी साइट ऑडिट के लिए बहुत अच्छा है।
-
Small SEO Tools
Small SEO Tools बहुत ही पुराना SEO tool हैं जिसके माध्यम से आप बहुत से tool का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Text Analysis Tools, DESIGN STUDIO, Images Editing Tools, Keywords Tools, BackLink Tools, Website Management Tools, Website Tracking Tools, Proxy Tools, Domains Tools, Meta Tags Tools, Password Management Tools, Online PDF Tools और यहां तक कि Development Tools भी सामिल हैं जिसका इस्तेमाल हर कोई blogger को जरुर होता रहता हैं|
-
SpeedMonitor.io
यदि आप प्रत्येक दिन अपने website की प्रदर्शन की जांच करने के लिए स्पीड टूल में का इस्तेमाल करना चाहते है तो speedMonitor.io बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं| क्योकि इस tool में आपको Loging भी करने की कोई भी जरूरत नही पड़ता है|
यह tool real time website को track करता हैं और result को store भी करता हैं जिसे आप अपने समय के मुताबिक कभी भी analylis कर सकते हैं अपने website की speed का|
Get it: SpeedMonitor.io
-
WebpageTest
Webpage test GTMetrix की तरह ही एक और performance tool है। जिसके माध्यम से आप अपने website के speed performance reports को detailed में जान सकते हैं और अपने website के performance को बढ़िया बना सकते है जिससे आपके website की रैंकिंग improve हो सके आसानी से|
Get it: WebpageTest
Social Media Tools
-
Social pilot
यदि आप एक सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी चलाते हैं और आपके पास बहुत से clients है तो आपको इस tool का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए| क्योकि इस tool के मदद से आप अपने client के सारे social media platform को आसानी से मैनेज कर पोस्ट को scheduling कर सकते हैं जिससे आपका time भी आसानी मैनेज होगा और आपका work ही ontime होता रहेगा|
-
Buffer App
Buffer आपकी सोशल मीडिया presence को और आपके पोस्ट को scheduling करने के लिए सबसे अच्छे ऐप में से एक है। Buffer App एनालिटिक्स टूल के साथ भी आता है जो आपको अपने audience की activity को ट्रैक करने और यह पता लगाने में सक्षम बनाता है कि भविष्य में पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कब है।
यह आपके सोशल मीडिया को manage करने का एक अधिक सीधा और प्रभावी तरीका है, और आप जो कुछ भी चाहते हैं उसे सेट करने से आप कभी भी कुछ क्लिक से अधिक दूर नहीं होते हैं। Buffer 7 से अधिक विभिन्न प्लेटफार्मों का support करता है – आप मुफ्त में 4 social media को आसानी से जोड़ सकते हैं।
-
Hootsuite
Hootsuite सोशल मीडिया शेड्यूलिंग और marketing के लिए सबसे established और popular social media tool है। आप इसका उपयोग पोस्ट शेड्यूल करने, receive in-depth reports और अपनी टीम के सदस्यों के सहयोग करने के लिए कर सकते हैं| Hootsuite 3 सोशल प्रोफाइल और अधिकतम 30 शेड्यूल को free में आसानी से कर सकते हैं|
-
Check My Links
Check My Links एक लिंक चेकर Chrome extension है जो पूरे वेबपेज को क्रॉल कर broken links को find करने का काम करता हैं|
इस एक्सटेंशन का उपयोग करके, आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन से लिंक काम कर रहा हैं और कौन सा backlink काम नही कर रहा हैं| इस tool की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के बाद backlink को भी remove कर सकते हैं|
इसे भी पढ़े
2023 Google Algorithm Updates क्या है, कैसे काम करता है हिंदी में |
2023 Top 05 बेस्ट free YouTube Video Downloader Apps हिंदी में
Best Images Website Tools
-
Flickr
Flickr एक image hosting platform है जहाँ आप ऐसी images पा सकते हैं जिनका उपयोग और commercial purposes या blogging के लिए बिना copyright के इस्तेमाल कर सकते हैं|
-
Pixabay
Pixabay के Images को Creative Commons Zero (CC0) के तहत लाइसेंस दिया गया है, जिसका अर्थ है कि आप बिना किसी अनुमति के इमेज का उपयोग कर सकते हैं| (हालांकि इसकी website का इस्तेमाल लगभग लोगो के द्वारा किया हैं जिसके कारण यह website बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं|
-
Burst by Shopify
Shopify द्वारा Burst digital entrepreneurs जैसे की blogger, youtube, web developer और इत्यादि के लिए एक free stock photo platform है। इस platform free और royalty-free इमेज आप आसानी से high-resolution में पा सकते हैं|
-
Unsplash
Unsplash का अपना लाइसेंस है, जो अनिवार्य रूप से आपको free इमेज प्रदान करता हैं| जिसके इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या किसी अन्य platform के लिए कर सकते हैं|
-
Pexels
Pexels का अपना लाइसेंस भी है, जो बताता है कि आप छवियों के साथ क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। आप बिना किसी एट्रिब्यूशन के वाणिज्यिक और व्यक्तिगत उपयोग दोनों के लिए छवियों का मुफ्त में उपयोग और संशोधन कर सकते हैं।
-
Free Images
Free Images 300,000 से अधिक free stock images प्रदान करता है। free images जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के कर सकते हैं|
Blog Promotion Tools
-
Quuu Promote
Quuu Promote आपके content simple और easy बनता हैं ब्लॉग आर्टिकल को promote करने में इस website का इस्तेमाल कर आप आप अपने ब्लॉग को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर बहुत से ट्रैफिक आसनी से ला सकते हैं|
यह वहाँ भी नहीं रुकता। अपना अभियान बनाते समय आपके पास अपनी वांछित जगह चुनने का विकल्प होता है। सही श्रेणी का चयन करके, केवल उन रुचियों वाले प्रभावित व्यक्ति ही आपकी सामग्री देखेंगे।
-
Quora
Quora Yahoo Answers के की तरह ही सबसे बढ़िया question answer website हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग पर आसानी से ट्रैफिक आ सकते हैं| आपको उन सवालों के जवाब देने हैं जो लोगो के द्वारा बार पूछ जाता हैं|
-
Triberr
Triberr एक ऐसी साइट है जहां bloggers और influencers करने वाले अपनी content को promote के लिए इस्तेमाल करते हैं| आप अपनी रुचियों के आधार पर समूहों में शामिल हो सकते हैं और अपने ब्लॉग को बढ़ावा दे सकते हैं, और अधिक शेयर, ट्रैफ़िक और एक्सपोज़र प्राप्त कर सकते हैं।
-
Facebook Groups
जबकि हर कोई जानता है कि आपको फेसबुक पर होना चाहिए, क्या हर कोई जानता है कि Facebook Groups का उपयोग कर users तक पहुंचने के top ways में से एक है?
वास्तव में, 1.4 बिलियन लोग Facebook Groups का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं और Facebook पर 10 मिलियन से अधिक Groups सामिल हैं। यदि आपने एक loyal community और fanbase का उपयोग कर आप अपने ब्लॉग के बहुत से ट्रैफिक को आसनी से प्राप्त कर सकते हैं|
आधार बना लिया है, तो आप उनके लिए एक Facebook समूह बनाने पर विचार कर सकते हैं। अपने समूह में, आप प्रचार कर सकते हैं और अपने हाल ही के ब्लॉग पोस्ट के बारे में बात कर सकते हैं।
-
Medium
Medium एक online publishing platform है जहां आप अपने ब्लॉग पोस्ट को आसनी से प्रमोट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर आसनी से ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं| यह सबसे लोकप्रिय ब्लॉग प्लेटफार्मों में से एक है क्योंकि साइट पर प्रति माह लगभग 100 मिलियन visitors आते हैं।
जब आप Medium पर एक ब्लॉग प्रकाशित करते हैं, तो आप ब्लॉग पोस्ट पर टैग का इस्तेमाल जरुर करे जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट को वाइरल में में मदद करता हैं|
-
AllTop
AllTop एक अन्य content aggregator है जो readers को variety sources से content देखने की अनुमति देता है| blog post को promotion करने में मदद करता हैं, आप अपने ब्लॉग के लिए आसानी से blacklink बना सकते हैं और अधिक लोगों तक पहुँच सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको यह जानने में मदद किया होगा की Best Blogging Tools कौन से हैं और इसे अपने blogging life में कैसे इस्तेमाल करे| मेरी हमेशा से कोशिश होता है की जो भी Reader को Blogging, SEO, Make Money Online के विषय में कोई भी समस्या हो तो इस ब्लॉग के माध्यम से उन्हें पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत न हो|
यदि आपके मन में इस article Best Blogging Tools से related कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार की सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments box या हमारे Social Media अपने feedback लिख सकते हैं|
यदि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान पाए हैं की Best Blogging Tools कौन सा है और इससे कैसे इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता हैं तो आप से अनुरोध हैं की इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर करे जो ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग या व्लोग्गिंग पैसे कमाना चाहते हैं|
I want to say thanks for guiding me through this information.
I am actually so very grateful to you for you shared so very knowledge of yours with me.
For more information visit at ;- https://ezytmtechnologies.com/recharge-software