...

Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022

हेलो दोस्तों, Azad Digital में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको “Best Free Digital Marketing Tools in Hindi 2022” के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहा हूं। 

जिसके मदद से आप आप Digital Marketing के field में Success हासिल कर सकते है बिना कुछ खर्च किये।वैसे तो आपको internet पर सैकड़ों Digital Marketing Tools मिल जायेंगे, जिसके माध्यम से आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है‌।

लेकिन इनमें से कौन सा डिजिटल मार्केटिंग टुल्स बेस्ट और फ़्री है यह जनना बहुत ही जरूरी होता है, नये Digital Marketer के लिए क्योंकि बहुत से नये Digital Marketer paid tools afford नहीं कर पाते है।

तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कुछ ऐसे बेस्ट फ्री डिजिटल मार्केटिंग टुल्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप सफलता हासिल कर सकते है‌।

Free Best Digital Marketing Tools in Hindi 2022

Google Search Console

Google Webmaster Tool को Google Search Console भी कहा जाता है, जो कि Google Company के द्वारा बनाया गया है। Digital Marketing के Field में Google Search Console Tool का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

इस tool के मदद से आप यह भी जान सकते है कि कौन सा Keyword आपके Website पर Rank कर रहा है, Google आपके Website को Proper तरीके से Crawl और Index कर पा रहा है या नहीं|

क्या आपके वेबसाइट में कोई Errors तो नहीं है इसके बारे में आप जान सकते है। इन सारी चीज़ो का आप Analysis भी Google Webmaster Tool ( Google Search Console ) के जरिये कर सकते है और आसानी से अपने वेबसाइट को manage कर सकते है |

Google Analytics

Google Analytics भी Google Company के द्वारा बनाया गया है। Digital Marketing के Field में Google Google Analytics Tool का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आप इस कि मदद से आप आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग पे आए Users या Visitors के बारे में जान सकते है |

जैसे कि कितने Users या Visitors आपके बिज़नेस वेबसाइट या ब्लॉग वेबसाइट पे आ रहा है, कितने Users किस Country और State से आ रहा है|

और किस प्रकार के किस प्रकार के System का इस्तेमाल कर आपके वेबसाइट पर Daily Visitors आ रहा है | आप यह भी जान सकते है कि आपका users किस platform से आ रहा है |

इसे भी पढ़े
Chrome Extension को Android Mobile में Install और इस्तेमाल कैसे करे 2022 में

Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2022 में |
Top 10 Best Android Apps in Hindi | बेस्ट एंड्रॉयड ऍप्स हिन्दी में
Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।

Google Keyword Planner

यदि आप भी फ्री में कीवर्ड रिसर्च करते है तो Google Keyword Planner आपके लिए सबसे बढ़िया टूल हो सकता है, क्योकि Google Keyword Planner भी Google कंपनी के द्वारा बनाये गये Google Ads का एक हिस्सा है जो keyword Research करने के लिए किया जाता है |

Google Keyword Planner के माध्यम से आप एक साथ मल्टीप्ल keyword एनालिसिस कर सकते है | Keyword Research के लिए Market में बहुत से टूल्स है जिसके माध्यम से आप keyword रिसर्च कर सकते है पर जो डाटा आप उस Paid tools से find करते है|

वह भी डाटा गूगल keyword प्लानर से ही फेच किया हुआ होता है | कुल मिलकर Google Keyword Planner ही वैसा टूल्स है जिसके माध्यम से keyword रिसर्च कर सकते है |

Canva

यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या बिज़नेस वेबसाइट के लिए ग्राफिक बनाना चाहते हैं तो आप Canva Tool का इस्तेमाल कर सकते है |

Canva के मदद से आप अपने वेबसाइट और YouTube के लिए Thumbnail, Social Media के लिए इमेज भी क्रिएट कर सकते है और शोर्ट विडियो भी free ऑफ कास्ट बना सकते है |

यह Tool बिल्कुल ही यूजर फ्रेंडली टूल है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की भी आवश्यकता नहीं है | Canva में पहले से ही अच्छे से अच्छे टेंप्लेट मजूद है जिसे आप कस्टमाइज कर अच्छा इमेज बना सकते है |

Mailchimp

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप Mailchimp Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह Tool कुछ सर्विसेस फ्री देता है |

जो नये डिजिटल मर्केटर के काफी है अगर आप और भी सर्विसेस का इस्तेमाल करना चाहते तो आप इसका पेड वर्शन भी ले सकते है, Mailchimp डिजिटल मार्केटिंग के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है |

Grammarly

यदि आप नये डिजिटल मर्केटर है और आपकी English ज्यादा Strong नही है तो आप Grammarly का इस्तेमाल कर English Writing में अपनी ग्रामेटिकल और स्पेलिंग मिस्टेक को इमप्रोवे कर सकते है और आप English Grammar और Spelling के कमजोरी से निजात पा सकते है |

Grammarly का कुछ फीचर फ्री है और कुछ Advance फीचर Paid यदि आप इसका Premium Version लेते हैं तो आप और भी बहुत सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर आपने English Writing को Improve कर सकते है |

Trello

Trello एक तरह का Project Management Tool है जिसके मदद से आप कई सारे Clients के Projects को एक साथ Proper तरीके से Manage कर सकते है|

अगर आप भी Digital Marketing के माध्यम से बहुत से Client के Projects को Manage करते है तो आप Trello Tool का इतेमाल कर अपने Time को अच्छे से Manage कर सकते है |ऑनलाइन Proper तरिके से Manage कर सकते हो।

HubSpot

अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सेल्स को ग्रो करना चाहते है तो आप HubSpot Tool का इस्तेमाल कर सकते है, क्योकि HubSpot एक Inbound Marketing Platform है|

जिसके माध्यम से आप अपने Company या Clients के वेबसाइट के लिए Website Traffic को Increase कर User Data को Collect कर  Lead Convert कर सकते है और Sales को Grow कर सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022 पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप अपने Digital Marketing के Field में कैसे इस्तेमाल कर सकते है और Digital Marketing में Professional बना सकते है |

तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Digital Marketing के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पुछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.