आज हम आपको ऐसे 10 Best Website Speed Testing Tools के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने Blog या Website के Speed और Performance को बहुत ही आसानी से check कर अपने website के रैंकिंग को boast कर पाएंगे।
यह सारे Website Speed Testing Tools बहुत ही advance हैं, जिसके मदद से आप अपने website के speed के बारे में जान सकते हैं इससे मिलने वाले रिजल्ट बिल्कुल ही 100% सही होता हैं|
इन वेबसाइट स्पीड टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपने website के speed और performance पर नजर रख सकते हैं और जिसके जरिए आप अपने website को और ज्यादा superfast बना सकते हैं।
जैसे कि आप सभी जानते हैं की किसी भी website की speed SERP पर कितना मायने रखा जाता हैं क्योकि किसी भी website को रैंक करने के लिए उस website की speed बेहतर होनी बहुत ही जरुरी हैं| क्योकि अभी के समय में अधिकतर 90% कोई भी वेबसाइट mobile या tablet के माध्यम से open किया जाता हैं|
ऐसे में अगर आप blogger या business owner हैं और आपका भी website या ब्लॉग हैं तो आपको अपने website की speed को मेंटेन करना रखना बहुत ही आवश्यक हैं तो आइये जानते हैं ऐसे 10 Best Website Speed Testing Tools के बारे में जिसके मदद से आप अपने website या ब्लॉग के स्पीड को बरकरार रख सकते हैं|
Table of Contents
Best 10 Website Speed Testing Tools Maximizing Website Performance
10. Pingdom Speed Test
Pingdom Speed Test एक बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट speed testing tool है| इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी तरह का लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं हैं| इस tool की मदद से आप Google PageSpeed Insights की तरह अपने website की speed को टेस्ट कर सकते हैं|
Pingdom की एक खासियत बात यह है कि आप इस tool की मदद से अपने website को अलग अलग country के server से अपने website के speed को check कर सकते हैं|
इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले Pingdom.com की website को google या किसी और सर्च इंजन में सर्च करे और Pingdom.com की website को open कर url के box में आप अपने website का पुरा url put कर और अपने website की server location को select कर Start Test की button पर क्लिक करे|
इसे भी पढ़े
website का bounce rate कैसे कम करें हिंदी में पूरी जानकारी
Blogging और Vlogging में क्या अंतर है। जानकारी हिंदी में।
90+ Best Blogging Tools to Grow Your Blog 2023 In Hindi
09. Google PageSpeed Insights
Google PageSpeed Insights यह Google के द्वारा बनाया गया एक tool हैं जिसके मदद से आप अपनी किसी भी तरह की website के Speed को टेस्ट कर सकते हैं| इस tool की मदद से आप अपने website की User experinace के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं की आपका website किस platform पर किस तरह दिखता हैं|
जिससे आप यह समझ सकते हैं कि आपका website या blog की speed mobile और Desktop में कितनी speed से open हो रहा हैं और यह पूरी तरह से free है और इसके लिए आपको किसी भी तरह का पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
सामने आपको एक Box दिखेगा जिसके अंदर आप अपने वेबसाइट का Url या फिर जो भी पोस्ट का स्पीड चेक करना चाहते हैं उसकी लिंक यहां पर डालें, Analyze बटन पर क्लिक कर दें।
08. GTmetrix
GTmetrix के द्वारा आप अपने website के page speed, Loading time, performance score, और बहुत सारे रिजल्ट एक साथ दिख सकते है, जैसे Summary, Performance, Structure, Waterfall इस tool की मदद से आप अपने website के drawback की जांच कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट में कौन सी problem हो रही हैं जिसके कारण आपकी website की speed low हो रही हैं|
Gtmetrix का उपयोग कर आप अपने competetor के website को अपने website के साथ campare कर जान सकते हैं की दोनों website में क्या- क्या अंदर हैं जिसकी मदद से आप अपने website या ब्लॉग की speed को और भी improve कर अपने website को competetor की website से अच्छे रैंकिंग करवा सकते हैं|
07. Site 24×7
Site24x7 एक Pingdom alternative tool हैं| जसके free plan के साथ आप अपने website या ब्लॉग के speed को आसानी से जाँच कर सकते हैं और अपने website की speed को बढ़ा सकते हैं|
उनकी प्रीमियम plan $9/माह से शुरू कर सकते हैं जिसके मदद से आप 10 monitors और 1 synthetic web transaction, status pages, 500 MB, 100K RUM views, और over 110 और दुनिया भर में फैले 110 से अधिक परीक्षण स्थान मिलते हैं।
इसे भी पढ़े
Blogger Blog Advance SEO Settings कैसे करे हिंदी में
2023 में Traffic बढ़ाने के लिए Free में Blog Website Promote कैसे करे
06. Uptime
Uptime website testing tool में से एक है जो आपको अपनी वेबसाइट, server, और APIs की जांच करने की अनुमति देता है। इसके साथ-साथ आप अपने website की अपने synthetic monitoring, page speed monitoring, real time user monitoring, और अन्य सेवाओं का एक समूह भी प्रदान करता हैं।
05. DareBoost
Dareboost website speed testing tool हैं, जिसके माध्यम से आप अपने website की website speed performance और website analysis के मुख्य रूप से एक premium tool हैं जिसके मदद से आप हर महीने 5 free website speed check कर सकते है|
Dare boost speed testing tool की माध्यम से आप 80 से अधिक अलग-अलग डेटा server की मदद से आप अपने website के speed को टेस्ट कर सकते हैं और अपने website या ब्लॉग के speed के बारे में जान सकते हैं जैस Cache policy, Number of requests, Security, Accessibility, Compliance, Quality, jQuery, Browser Rendering, Data amount और SEO.
04. WebPageTest
WebPageTest एक free और open-source website performance testing tool इस tool की मदद से आप कई स्थानों और ब्राउज़रों से अपनी वेबसाइट की गति और performance की testing से संबंधी report प्राप्त कर सकते हैं।
WebPageTest की प्रमुख विशेषताओं हैं की आप विभिन्न स्थानों से आपकी वेबसाइट को टेस्ट कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कैसा प्रदर्शन कर रहा है, जिससे आप बेहतर समझ सकते हैं कि आपकी website perform कर रहा हैं|
03. Yellow Lab Tools
Yellow Lab Tools एक website performance testing tool जिसके माध्यम से आप अपने business website या ब्लॉग website के speed और performance के बारे में जानने में मदद करता हैं|
इस tool की मदद से आप अपने website के front-end performance के बारे में भी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे की loading time, size, page load request, Image Sizes और साथ ही साथ आप अपने website coding performance के बारे में जान सकते हैं जैसे की minifying CSS और JavaScript files.
02. Lighthouse
Lighthouse भी एक प्रकार का website speed testing tool Chrome extension हैं जीसके मदद से आप किसी भी website speed और performance के बारे में आसानी से जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| इस tool का इस्तेमाल आप website के performance, accessibility, best practices, और progressive web app (PWA) feature के बारे में भी जान सकते हैं|
इसके अतिरिक्त, Lighthouse page’s performance के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ performance metrics, trace logs और screenshots के साथ एक रिपोर्ट तैयार करने में भी मदद करता हैं जिससे किसी भी Web Developer या Web Desinger के लिए योगदान साबित हो सकता हैं|
01. Responsive Design Checker
Responsive Design Checker tool जिसके मदद से आप किसी भी website के responsiveness को आसानी से टेस्ट कर यह यह सुनिश्चित कर सकते है कि वेबसाइट desktops, laptops, tablets, और smartphones के आकारों में कैसा दिखता हैं|
Responsive Design Checker tools web developers and website owners के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं क्योंकि इस tool की मदद से आप अपनी वेबसाइट की responsiveness और अच्छे user experience के बारे में भी मदद करता हैं|
इस tool का इस्तेमाल कर layout or content के साथ किसी भी समस्या की पहचान करने में भी मदद और user experience अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक परिवर्तन करने में भी मदद करता हैं|
FAQ
website speed test tool क्या है?
website speed test tool एक software application है जो आपको वेबसाइट को load होने में लगने वाले समय के साथ-साथ वेबसाइट के आकार, किए गए अनुरोधों की संख्या और अन्य performance metrics को मापने की अनुमति देता है।
Website Speed क्यों महत्वपूर्ण है?
Website Speed बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह user experience, search engine optimization, और overall website performance को प्रभावित करती है। एक slow website के परिणामस्वरूप high bounce rates, low engagement और poor search engine rankings हो सकती है।
Website Speed को प्रभावित करने वाले factors कौन से हैं?
Website Speed को प्रभावित करने वाले कई factors हैं, जिनमें वेबसाइट का आकार, किए गए अनुरोधों की संख्या, hosting environment और large images and media files का उपयोग शामिल है।
Website Speed tool कैसे काम करता है?
Website Speed tool Website को लोड होने में लगने वाले समय को मापने, किए गए अनुरोधों के आकार और संख्या का विश्लेषण करने और अनुकूलन के लिए सिफारिशें प्रदान करने के द्वारा काम करता है। कुछ performance metrics का विस्तृत विश्लेषण भी प्रदान करते हैं, जैसे page load time, पहली बाइट का समय और total page size
Website Speed test tools मुफ्त में इस्तेमाल किए जा सकते हैं?
हां, कई Website Speed test tools एक free version प्रदान करते हैं जो आपको अपनी वेबसाइट की गति का परीक्षण करने और बुनियादी अनुकूलन अनुशंसाएं प्राप्त करने की अनुमति देता है। इन उपकरणों के कुछ premium versions अधिक advanced analysis और recommendations प्रदान करते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको यह जानने में मदद किया होगा की 10 Best Website Speed Testing Tools कौन से हैं और इसे अपने blogging life में कैसे इस्तेमाल करे| मेरी हमेशा से कोशिश होता है की जो भी Reader को Blogging, SEO, Make Money Online के विषय में कोई भी समस्या हो तो इस ब्लॉग के माध्यम से उन्हें पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत न हो|
यदि आपके मन में इस article Best Blogging Tools से related कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार की सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments box या हमारे Social Media अपने feedback लिख सकते हैं|
यदि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान पाए हैं की Best Website Speed Testing Tools कौन सा है तो आप से अनुरोध हैं की इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर करे जो ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग या व्लोग्गिंग पैसे कमाना चाहते हैं|