Blogging एक ऐसा Online Career हैं, जहाँ हर एक दिन कुछ न कुछ नया update आता रहता हैं| लेकिन कभी-कभी नए और पुराने Blogger blogging की journey में ऐसे Mistake करते हैं जिसके कारण उनका पूरा Blogging की Career बर्वाद हो जाता हैं|
इन Blogging Mistake के बारे में जानना और उनसे बचना बहुत जरुरी होता हैं, क्योकि यह हमारी Blogging के Career को बर्वाद कर सकती हैं| इस आर्टिकल में हम आपको Top 21+ Biggest Blogging Mistake in Hindi के बारे में बताऊंगा जिससे हर नए और पुराने Blogger Follow करना चाहिए|
यदि आप भी एक Blogger हैं या Blogging की Career की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्पूर्ण साबित हो सकता हैं| क्योकि हम भी जब पहली बार Blogging की journey Start किए थे, तो हमें भी बहुत सारे Problem का सामना करना पड़ा|
लेकिन बहुत Research करने के बाद हमने इन Blogging Mistake की Solution को find कर अपने Blogging के Career को success बनाया| इसलिए हमने आपके लिए भी इन Blogging Mistake के Solution को इस आर्टिकल मे पुरे विस्तार से बताने का कोशिश किया हो| तो चलिए शुरू करते हैं और अपने Blogging journey को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं|
Table of Contents
- Top 21+ Biggest Blogging Mistake in Hindi | जिसकी वजह से आपकी Blog की Future ख़तम हो सकता हैं|
- Conclusion
- FAQ
Top 21+ Biggest Blogging Mistake in Hindi | जिसकी वजह से आपकी Blog की Future ख़तम हो सकता हैं|
Niche Selection, यानि आप अपने Blog के लिए वैसे Niche को Select न करे, क्योकि अक्सर नए Blogger गलत Niche को Select कर आपना Valuable Time बर्वाद कर देते हैं|
Niche Find करने के समय आपको बहुत Research करना चाहिए, क्योकि यह आपके Blogging के Career का Backbone होता हैं| आप जब भी Niche Find करे तो आप अपने Interest के Base पर करे जिससे आपको लम्बे समय तक Blogging करने में मदद कर सकता हैं|
लेकिन Niche Find करने में अक्सर यह गलतिया होती हैं की हर कोइ बिना Research के ही कोइ न कोइ Niche को Select कर लेता हैं, इससे उन्हें उस Niche से Related Competition और Audience के बारे पता नही होता हैं और फिर Blogging में Fail हो जाते हैं|
आप जब भी कोइ Niche को अपने Blogging के लिए Select करते हैं तो आप उस Niche से Related Deep Research करे जैसे की अभी उस Niche का Potential क्या हैं, उससे Related Competition कितना हैं, क्या यह Niche Future में Grow करेगा, क्या आपका इसमें Interest हैं इत्यादि| अगर आप सही Niche Find कर लेते हैं तो आपको Blogging में Success जरुर मिलेगा|
Strategy की कमी
Blogging एक कला हैं, और एक सही Planning और Strategy के बिना, आप Blog में कभी भी Success नही पा सकते हैं| एक Success Blog बनाने के लिए आपको निचे दिए गए बातो पर जरुर गौर करना चाहिए|
01. Defining Your Blog’s Purpose
एक सफल Blogger बनने के लिए, आपको पहले अपने Blog का Purpose Find करना होगा| यानि आपको Decide करना होगा की आप किस Type का Information अपने Audience को देना चाहते हैं और इस प्रकार से आप उनकी मदद कर सकते हैं|
अगर आप अपने Purpose को नही Find करते हैं तो आप कुछ दिन के बाद De-Motivate हो कर Blogging की Career को छुड़ देंगे इसलिए कोइ भी काम में Purpose का होना बहुत जरुरी हैं|
02. Target Audience को Ignore न करे|
आप अपने Niche से Related Target Audience को Find करे और उनके Needs को Follow कर आप अपने Blog पर उससे Related Information को Share करे जिससे आपके Target Audience को Help मिलेगा Problem को Solve करने में|
अगर आप अपने Target Audience को नही Find करते हैं तो आप उन्हें सही तरह से Engage नही कर सकते हैं| इसलिए आप अपने Target Audience के Interests और Preferences के बारे जरुर जाने और उससे Related Content ही अपने Blog पर Publish करे|
03. Keyword Research को Ignore न करे|
Keyword Research Blogging और अन्य Online Business का Backbone हैं आप बिना बढ़िया Keyword के Online Business में Success नही हो सकते हैं| अगर आप Best Keyword के बिना Blog Article लिखते हैं, तो आपको Organic Traffic और Blogging की Growth न के बराबर होगी|
इसलिए आप Keyword Research में Mastery कर ले और अपने Blog और Online Business के लिए बढ़िया Keyword Find कर अपने Blog में Article Publish करे जिससे आपकी Organic Traffic और Blogging की Growth हो सके |
इन सब बातो को ध्यान में जरुर रखे और Blogging के लिए बढ़िया Strategy करे और अपने Blog को Success की तरफ ले जाए|
Poor Quality Content
Low-Quality Content लिखना या Publish करना, आपके Blog या Website को नुकसान पहुंचा सकता हैं| इस लिए आप अपने Low-Quality Content को Publish न करे इसके लिए निचे बताए गए Step को Follow कर सकते हैं और Low-Quality Content को लिखने से बच सकते हैं|
04. Low-Quality Content न लिखे|
Low-Quality Content से आपके Visitors और Search Engines दोनों को Satisfied नही कर सकते हैं| क्योकि Visitors को Uninteresting और Inaccurate Content से उसके Problem का Solution मिल सकता हैं जिसके कारण वह आपके Blog को छोड़ कर आपके Competitors के पास चला जाता हैं|
जिससे आपकी Blog की Bonce Rate बढ़ सकती हैं और आपकी Ranking Down हो सकती हैं| जिसके कारण Search Engine में भी आपकी Ranking Down हो सकती हैं| इसलिए आप जब भी कोइ Post लिखे तो High-Quality Content ही लिखे इसके लिए आप लिखने से पहले Research करे|
05. Proofreading और Editing करे|
High-Quality Content लिखने में Proofreading और Editing का भी बड़ा महत्व होता हैं| इसलिए आप जब भी कोइ भी Content लिखे तो Carefully Proofreading करे, Grammatical Errors की Flex करे| Editing से आप अपने Blog Post को Clear और Engaging बना सकते हैं|
06. Plagiarism और Duplicate Content को Check करे
Plagiarism Aur Duplicate Content भी Low-Quality Content का ही Part है इससे आपके Blog की Credibility खतरे में आ सकती हैं और Search Engines आपके Content को Penalize कर सकता हैं| इसलिए हमेशा Original और Unique Content ही लिखे और अपने ब्लॉग पर Share करे|
इन सब बातो को ध्यान में रख कर आप भी Low-Quality Content लिखने से बच सकते हैं और अपने Readers को Valuable और Engaging Content Provide कर सकते हैं|
Ignoring SEO Practices
SEO (Search Engine Optimization) ऐसा Topic हैं जिसके बिना Blogging में Success होना बहुत ही मुश्किल होता हैं और असर नए Blogger SEO को Ignore कर देते हैं| इसलिए आज हम आपको बताएँगे की SEO Blogging में क्यों जरुरी हैं और SEO करते समय किन बातो का ख्याल रखना चाहिए|
07. SEO का Blogging में महत्व
SEO, आपके ब्लॉग के Search Engine Ranking को Improve करने में मदद करता हैं| जाब आप अपने Content को SEO-Friendly तरीके से लिखते हैं, तो आपका Blog Search Engine Results Pages (SERPs) में Top Rank करने लगता हैं| जिससे आपके Blog पर अधिक-से-अधिक Organic Traffic आने लगता हैं|
08. On-Page और Off-Page SEO Techniques
On-Page SEO और Off-Page SEO दोनों ही Blogging में बहुत ही Important होता हैं| On-Page SEO में आपको अपने Content को Optimize करना होता हैं, जैसे की सही Keyword का इस्तेमाल करना, Meta Descriptions और Url Structure को Optimize करना होता हैं|
Off-Page SEO में आपको अपने Niche से Related से Other Blog Website से Quality Backlink बनाना और Social Media पर अपने Blog को Promote करना होता हैं|
09. SEO Tools और Resources
Market में बहुत से SEO Tools और Resources हैं जिसकी मदद से आप अपने Blogging के Career को और भी बेहतर कर सकते हैं, जैसे की Google Keyword Planner, SEMrush, और Moz इन सारे Tools की मदद से आप Keyword Research और Competition Analysis कर अपने ब्लॉग के SEO को बेहतर कर सकते हैं|
इसलिए आप भी आज से SEO को Ignore न करे क्योकि यह आपके ब्लॉग की Visibility और Traffic को बढ़ने में मदद कर सकता हैं| इसलिए अपने ब्लॉग को Success बनाने के लिए SEO का सही इस्तेमाल करे|
अनियमित तरीको से Post Publish करना|
अक्सर Blogging में एक सबसे बड़ा गलती यह होती हैं, वह हैं अनियमित Post Publish करना| अगर आप भी अपने Blog को अनियमित रूप से Publish करते हैं तो यह Blogging के लिए बहुत बड़ा Problem हैं|
क्योकि इससे न तो User को पता होता हैं न ही Search Engine के Bot को की कब आपके Blog को Visit करना हैं और कब नही तो आइये जानते हैं Post Schedule के बारे में जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में Fix Time में Regular Post कर सकते हैं|
10. Consistency एक Ranking Factor हैं|
Search Engines Bot और Users दोनों को Consistent Content ज्यादा पसंद हैं| जब आप Regular Content Publish करते हैं, तो आपके Users आपके ब्लॉग को Regular Visit करते रहते हैं और Search Engine भी आपके ब्लॉग को Regular Index करता रहता हैं| Regular Indexing एक Ranking Factor भी हैं जिसके कारण आपकी Ranking Improve होती हैं|
11. Content के लिए Calendar बनाये|
Consistency Maintain करने के लिए आप एक Content Calendar बनाये जिसकी मदद से आप यह Decide कर सकते हैं की कब कौन सा Post Publish करना हैं| Content Calendar की मदद से आप अपने Post को Systematically तरीको से Manage कर सकते हैं|
12. Posting Schedule को Plan करे|
जैसा की हमने ऊपर बताया की आप Consistent तरीको से अपने Post को Manage करने के लिए Content Calendar कर Method का इस्तेमाल करे| इसके बाद आप अब यह Plan कर सकते हैं की आप महीने में या हफ्ता में कितने नए Post Publish करेंगे| तो उस Schedule को Plan कर आप अपने Readers को Regular Content Provide कर सकते हैं|
अनियमित Post को Schedule का इस्तेमाल कर आप अपने Blog को और भी बेहतर बना सकते हैं| Consistency आपके Blog की Success में एक बड़ा योगदान देता हैं|
Mobile Optimization की अहमियत को Ignore न करे|
अपने Blog को Mobile Optimize जरुर बनाये क्योकि अक्सर नए Blogger Mobile Optimization को Ignore कर देते हैं, जो एक बड़ी गलती हैं| क्योकि की Mobile Friendly एक Ranking Factor हैं| अगर आपका Blog Mobile Friendly नही हैं तो आपने Audience को खो सकते हैं क्योकि आज कल अक्सर लोगो कोइ भी चीज Mobile के माध्यम से ही Search करते हैं|
13. Mobile-Friendly Website Design करे|
Mobile Optimization के लिए आप अपने Blog के Design को Mobile-Friendly बनाये इसके लिए आप Mobile-Friendly WordPress या Blogger के Theme को इस्तेमाल कर सकते हैं| जिससे आपका ब्लॉग Mobile में भी या अन्य Device में भी आसानी से Open हो सकता हैं|
14. Google’s Mobile-First Indexing
अब Google भी Mobile-First Indexing का इस्तेमाल करता हैं, इसका मतलब हैं की आप अपने Blog या Business Website को Mobile Friendly बनाये तभी आपका भी Post Fast Index हो सकता हैं| अगर आप Mobile Optimization को Ignore करते हैं तो आपके Blog की Search Ranking Down हो सकती हैं|
15. Responsive Design Tips
Responsive Design का इस्तेमाल कर आप अपने Blog को हर एक तरह के Device के लिए Develop कर सकते हैं जिससे Users किसी भी Device की मदद से आपके Blog को Visit कर सकता हैं और आसानी से आपके Content से Information प्राप्त कर सकता हैं इसलिए आप भी Responsive Design के Tips को ही Follow करे|
तो दोस्तों आप भी Mobile Optimization को Neglect न करें, क्योकि यह आपके Blog Website की User Experience और Search Engine Ranking को बेहतर बनाने में मदद कर सकता हैं|
Ignore User Experience
User Experience को भी Ignore करना आपके Blog के लिए बहुत बड़ा गलती साबित हो सकता हैं| जब आप अपने Blog को Design और Develop करते हैं, तो आपको Users की सुविधा और अनुकूलता पर भी ध्यान देना चाहिए|
इससे आपकी Blog की Users Experience बेहतर को सकता हैं तो आएये जानते हैं की कैसे आप अपने Blog Website को Users Friendly बना सकते हैं|
16. User-Friendly Blog Design का महत्व
User-Friendly Blog Design का मतलब हैं की आप अपने ब्लॉग को ऐसा Develop और Design करे जिससे कोइ भी User आसानी से Navigate कर सके और Visually भी उससे Attract हो सके|
जिसके लिए आपको Clean और Organized Layout का इस्तेमाल करना होगा, Easy-To-Read Fonts, और User-Friendly Navigation Bars का भी इस्तेमाल करना होगा जिससे User आसानी से आपके Blog को Access कर सके|
17. Readability
आप अपने Blog के Content में Readability के नियम का पालन करे जैसे की आप अपने Blog में Heading और Subheading का Proper इस्तेमाल करे जिससे User को आपका Content समझने और पढने में आसानी हो सके|
18. Page Load Times को कम करें
अगर अपके Blog का Page Load भी Fast नही हैं तो भी आपके Users को बधिका Experience नही मिल पायेगा क्योकि कोइ भी Visitors कोइ भी Blog पर तभी रुकता हैं जब उस Blog Page का Loading Time Fast हो जिससे उसे आसनी से उस Page का Information मिल सके| इसलिए आप भी अपने Blog के सारे Page के Loading Time को Regular Check करते हैं|
इसलिए आप भी अपने User के Experience को ध्यान में रखें, ताकि आपके Blog पर भी अधिक Visitors आसानी से आ सके|
Ignoring Analytics
Analysis का हर एक Business का Main Part होता हैं चाहे वह Business Offline या Online Blogging भी एक Online Business हैं| इसलिए आपको भी अपने Blog का समय-समय पर Analysis करना चाहिए तो आइये जानते हैं की कैसे आप अपने Blogging का Analysis कर अपने Blog को Boast कर सकते हैं|
19. Analytics का Blogging में क्या Importance हैं?
Blogging में Analytics का बहुत बड़ा Importance है जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की Blogging भी एक Business हैं, तो बिना Analysis के अपने Blog के Performance को समझ नही सकते हैं|
इसलिए आपको भी अगर Blogging में Success होना तो आपको भी अपने Blog को Analyze करना होगा जिसके लिए आप Google Analytics Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं|
20. अपने Blog को Monitor न करना
हर एक Business में कुछ मुख्य Metrics होता हैं जिसे Regular Monitor करना पड़ता हैं, ठीक उसे प्रकार Blogging में भी कुछ Important Metrics हैं जिसे आपको भी Regular Monitor करना चाहिए जैसे की Page Views, Bounce Rate, Conversion Rate और Traffic Sources.
इन Metrics की मदद से आप जान सकते हैं की आपके Blog में कहाँ Improvement करना चाहिए|
21. Data-Driven Decisions
Analytics की मदद से आप Data-Driven Technique का इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने Content Strategy और Marketing Efforts को Improve करने में Data का सही इस्तेमाल कर सकते हैं|
Analytics को Ignore न करें, क्योकि यह आपके Blog को Success की ओर ले जा सकता हैं| Data का सही इस्तेमाल कर आप अपने Blog को बेहतर कर सकते हैं|
अपने Blog को Promote नही करना
अपने Blog को Promote न करना भी एक Mistake हैं जिसके कारण आप अपने Blog को Fast Grow नही कर सकते हैं| जिस तरह हर एक Business को Promotion की जरुरत होती हैं|
ठीक वैसे ही Blog को भी Fast Grown करने के लिए आपको Promotion करना चाहिए तो आइये जानते हैं की आप किस तरह से आप अपने Blog को Promote कर सकते हैं|
22. Social Media को इस्तेमाल करके
Social Media आजकल एक Powerful Tool हैं किसी भी Business को Promote करने के लिए, इसका इस्तेमाल आप Blog को Promote करने के लिए भी कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने Blog Post को Social Media पर Share करके आप अपने Audience तक आसानी से पहुँच सकते सकते हैं| इसके लिए आप Facebook, LinkedIn, Instagram, और अन्य Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं|
23. Email Marketing को इस्तेमाल करके
आप अपने में Blog के Sidebar में Email Subscriber Form को Add कर Email List Create कर आप अपने Users के साथ एक Direct Connection बना सकते हैं| आप उन्हें Regular Base पर Email Newsletters Send कर आप अपने Subscriber को Latest Update और Valuable Content Provide कर अपने Blog को Promote कर सकते हैं|
24. Guest Posting का इस्तेमाल करके
Guest Posting की मदद से भी आप Blog को Promote कर सकते हैं इसके लिए आप अपने Niche से Related Other Blogger से Contact कर आप उसके लिए एक या दो Guest Post करके भी आप अपने Blog को आसानी से Promote कर सकते हैं|
इसके माध्यम से आप अपने Target Audience तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और अपने Blog की Authority को भी बढ़ा सकते हैं| आप इन सारे माध्यम से आप अपने Blog को आसानी से Promote कर सकते हैं|
Monetization Mistakes
Blogging को Monetize करने के चक्कर में कुछ लोग बहुत बड़ी गलतिय कर देते हैं, अक्सर नए Blogger पैसे कमाने के लिए बिना Blog को Grown किये ही Monetize करने की कोशिश करते हैं|
जिससे कभी-कभी तो उनका Blog तो Monetize हो जाता हैं पर हमेशा एक ही सवाल करता रहता हैं की मेरी Blog की Earning नही हो रही हैं तो आएये जानते हैं की Earning को Improve करने के लिए सही तरीका क्या हैं|
25. ज्यादा Ads Display न करे
आप जब भी अपने Blog के Post या Page में Ads लगाये तो हमेशा इस बाद का ख्याल रखे की User को उस Ads ही कोइ Problem न हो यानि User आपके Post को आसानी से पढ़ सके| अगर आप एक ही Post के Page में 5 से ज्यादा Ads Display करेंग|
तो आपके Post के Page का Loading Time बढ़ जायेगा, जिससे User आपके Post को छुड़ कर जा सकता हैं| जिसके कारण आप Blogging से आधिक पैसे नही कमा सकते हैं, इसलिए इस तारीको का इस्तेमाल न करे|
26. Income Streams को Diversify न करना
कुछ Bloggers तो सिर्फ एक ही Income के Source पर निर्भर रहते हैं, जैसे की Google Ads या Affiliate Marketing. लेकिन आप Blogging से Multiple तारीको से Earning कर सकते हैं|
जैसे की Google Ads, Sponsored Ads, Sponsored Content, Sell Digital Products, Sell Physical Products, Guest Posting, Affiliate Marketing, और अपने Course को भी Sell कर आप Blog से Multiple तरीको से पैसे कमा सकते हैं|
इन Monetization Mistakes से बचकर , आप भी अपने Blog से अधिक Income Generate कर सकते है और अपने Blogging के Career को Grow कर सकते हैं| इसलिए आप भी Blog Monetize करने के लिए सही तरीको का इस्तेमाल करे|
27. Learn और Adapt
Blogging एक हमेशा बदलते रहने वाला क्षेत्र हैं, लेकिन कुछ लोग इसमें सीखने और बदलने में देरी कर देते हैं| अगर आप भी Blogging में Success होना चाहते है तो आपको भी समय-समय पर Learning करना चाहिए और भी उसे अपने Blog में Apply करना चाहिए|
क्योकि Blogging एक Dynamic Field हैं, जिसमे नए-नए Trends और Update आते रहते हैं| इसलिए अगर आपको भी Blogging में सफलता पाना हैं तो आप भी Regular Blogging से Related Skills को सीखते रहे|
जैसे की SEO, Content Marketing, और Social Media Management इन Skills की मदद से आप Blogging को एक Business की तरह चला सकते हैं
28. जल्दी हार न माने
बहुत से नए Blogger शुरुआत में ही हार मान लेते हैं क्योकि उन्हें पास न तो कोइ Support करने वाला होता हैं और न ही उनके पास कोइ Roadmap होता है| अगर आपके पास भी कोइ Roadmap ही हैं या फिर Support करने के लिए कोइ नही हैं|
तो आप घबराइए नही क्योकि आप भी अपनी मदद कर सकते हैं इसके लिए आप अपने Mistake से Related जो भी Question आपके मान में आते हैं उस Question को Research कर Solve कर सकते हैं|
इसके लिए आप अपने Niche से Related बड़े Blogger को Follow कर उस सवालो के जवाब पा सकते हैं| कुछ ऐसे भी Bloggers हैं जो Initial Struggles और Failures के बाद ही Blogging में सफल हुए हैं|
आप उनकी Blogging की Journey की Story को Blog या Youtube के माध्यम से देख और समझ कर आप भी Blogging में Success हो सकते हैं| अगर आप भी लगन और मेहनत से Blogging करते हैं, तो आप भी जरुर Blogging में Success हो जायेंगे|
तो आप भी जल्दी हार मानने से बचे, लगन और मेहनत से अपने Blogging के लक्ष्य को पाने का प्रयास करें| सफलता आपकी भी कदम चूमेगी, बस थोड़ा सा समय और मेहनत करनी चाहिए|
Conclusion
इस Article में हमने देखा कि किस तरह की Biggest Blogging Mistake अक्सर Blogger करते हैं, आपको ऊपर बताए गए सारे बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जिसकी मदद से आप भी इन Biggest Mistake से बच सकते हैं, और अपने Blogging के Career में Success पा सकते हैं|
लेकिन याद रखे, हमारी Mistake ही हमें सीखते हैं की अगली बार इन Mistakes से बचाना हैं| आपको भी Blogging से Related कोइ भी Problem आती हैं तो आप हमें Contact कर सकते हैं Social Media Platform या Contact Form की मदद से, मैं आपकी मदद करने की पुरी कोशिश करूँगा| “Happy Blogging!” 🚀
FAQ
1. Bloggers की सबसे बड़ी Mistake क्या होती हैं?
सबसे बड़ी Mistake जो अक्सर Bloggers करते हैं वोह हैं Quality Content नही Provide करते हैं जिससे Readers को Engage करने और Authority बनाने के लिए Quality Content लिखे|
2. अपने Blog के लिए सही Niche Select करे|
आप अपने Blog के लिए सही Niche को Find करे जिसके लिए आप अपने Interest और Audience के Demand को ध्यान में रख सकते हैं|
3. SEO Optimization में किस तरह के Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं?
SEO Optimization के लिए आप Google Keyword Planner, SEMrush, Yoast या Rank Math SEO Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं|