...

Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Blog से कितना पैसा कमाया जा सकता है| आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ की Blogging में कितना पैसा कमाया जा सकता हैं और क्या-क्या तरीके हैं ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के ?

आजकल हर कोई घर बैठे Online Blogging से पैसे कमाना चाहता है पर बहुत से कम ही नये Blogger को यह पता होता है कि ब्लॉग से पैसे कमाई के सही तरीके क्या हैं तो चलिए आज जान लेते है कि एक Successful Blogger ब्लॉग्गिंग कर कितना पैसा कमा सकता हैं|

Online Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है|

Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

ब्लॉग से कितना कमाई कर सकते है यह बात आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आए लोगो यानी Unique Visitor पर निर्भर करता है, अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप अपने Blog Website से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं| वैसे आपको बता दें की Blogging से आप Unlimited पैसा कमा सकते हैं इसका कोई भी Limit नहीं है|

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह से पैसा कमा रहे हैं, मतलब कि AdSense, Affiliate Marketing ,Online Courses या कुछ और बहुत से Blogger इन सभी Sources का इस्तेमाल करते पैसे कमाने के लिए इसीलिए काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं|

ब्लॉग्गिंग के जरिए तो आइए उदाहरण से समझते है कि मान लीजिए आपके ब्लॉग पर हर Months 1 लाख से ज्यादा लोग आते है तो आप अपने Blog से कम से कम 1 से 2 लाख रुपये हर महीने कमाई आसानी से कर सकते हो|

Hindi में Blogging कर Blog से कितने पैसे कमा सकते हैं|

Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

01. Google AdSense और दुसरे Ads Monetization Company

वैसे तो Internet पर आपको बहुत सारे Ads Network कंपनिया मिल जायेंगे, जिसके माद्यम से आप ब्लॉग्गिंग पर Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन इनमें से मेरे हिसाब के दो ऐसे Ads कंपनिया हैं जो काफ़ी ज्यादा popular हैं ब्लॉगर के बीच :- पहला Google AdSense और दुसरा Media.net आपके पास एक Account जरुर होना चाहिए|

इन Network से Approval मिल जाने के बाद आपके ब्लॉग पर Automatically ही आपके Post के content के हिसाब और User Interest के आधार पर Ads Show होने लगेगा ज्यादातर नए Bloggers इस media.net का ईस्तमाल करते हैं| अपने Blog Website को Monetize करने के लिए|

यदि आप इन Media.net का ईस्तमाल करना चाहते हैं तो आप कम से कम अपने Blog पर 50 Post जरुर से Publish करे फिर आप Approval के लिए apply करे| इस वेबसाइट से एक बार Approval मिल जाने पर आप आसानी से अपने ब्लॉग के Traffic के हिसाब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

इसे भी पढ़े
Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022

Blogger Blog का Template Change or Customize कैसे करे हिंदी में
Best Android Apps for SEO and Digital Marketing हिंदी में
Blogger Dashboard क्या होता हैं पुरी जानकारी हिंदी में |

02. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing आज के समय में बहुत ही ज्यादा famous है Blogger के बीच, ऐसा इसलिए क्यूंकि इसमें आपको कुछ ज्यादा करना नहीं पड़ता है|

बस आप किसी भी Affiliate Program से जुड़ना पड़ेगा उस के Product या Services के बारे में कुछ Review लिखा कर Publish करना होना और उस Product या Services के Affiliate Links को उस Review वाले post में add करना होता हैं|

जब भी कोई Visitors उस links के माद्यम से कोई भी प्रोडक्ट या सर्विसेस खरीदता हैं तो आपको उसका commission आपके Affiliate Account में जुड़ जाता है जिससे आप कभी भी आपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं|

मैंने आपको कुछ ऐसे Popular Affiliate Marketing कंपनिया के बारे में बताया है जिसे आप Join कर सकते हैं|

i) Amazon Affiliate Program
इसमें बस आपको उस Products को Select करना हैं जिसके बारे में एक अच्छा Review लिखकर उस Products को आपने Users को उसके बारे में Recommended कर Commission कमा सकते हैं|

ii) Hosting Affiliates
यदि आप एक Blogger बनना चाहते हैं और Blogging और Digital Marketing के niche में Blogging करुगे तो आप Hosting Providers का Affiliate Program Join कर|

उस Hosting के Review को आपने ब्लॉग में लिख कर post पब्लिश कर सकते हो और जब भी कोई visitors उस post को पढ़ कर उस Affiliate Link से होस्टिंग खरीदता हैं तो आपको उसका Commission के रूप में पैसे कमा सकते हैं|

iii) Blogging Tools Affiliates Program
Blogging या Digital Marketing के Niche में ब्लॉग्गिंग कर, आप Blogging Tools का Affiliate Marketing कर सकते हैं|

जैसे की Blogger या WordPress Theme, SEO Tools , WordPress Plugins और इत्यादि को Recommend कर आप Affiliate Income Generate कर पैसे कमा सकते हैं|

Affiliate Marketing वाकई में बहुत ही अच्छा और आसान सा तरीका है लाखों रूपए कमाने का Blog से|

03. Sponsored Post

Paid Reviews या Sponsored Post के जरिये भी आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं, बस आपका Income इस बात पर निर्भर करता है की आपका Blog कितना बड़ा और Popular हैं|

और आपके Blog कि Traffic कितनी हैं, जितनी ज्यादा Traffic आपके ब्लॉग वेबसाइट पर होगें उतनी ज्यादा Sponsored Post या Products Reviews के लिए charge कर सकते हैं|

04. Services

यदि आप किसी भी Skills में Exports हैं, जिसकी जरूरत किसी दुसरे को हैं तो आप उस Skills के माद्यम से उसके प्रॉब्लम को हल कर भी आप Blogging के माद्यम से Online पैसा कमा सकते हैं|

आप बहुत से Services प्रदान कर सकते हैं जैसे की Website Designing, Website Development, Content Writing, logo Designing, SEO ( On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO ) और इत्यादि|

यदि आप Services Sale कर पैसे कमाना चाहते हैं तो बस आप अपनी Services की list Offer करनी है अपने Blog पर जहाँ पर Visitors का ध्यान आसानी से जा पाए|

05. Direct Advertisement

Google AdSense अभी के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Advertisement Program हैं जो हर bloggers के लिए सबसे पहला Income स्रोत हैं, लेकिन Google AdSense कि भी कुछ limitation है जो Income आपको Google देता हैं वह हैं Ads Per click.

यदि आपका Blog Popular हैं तो आपको ऐसे बहुत से Companies से जुड़ कर Direct Advertisements को आप अपने ब्लॉग के कुछ Section में Direct ads लगाकर आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं|

06. Online Courses

आज के समय में Online Courses चलन बहुत तेजी हो रहा हैं क्योकि अब के दौर में हर व्यति घर बैठे कुछ सीखना चाहते हैं, ऐसे में आप Online Courses को बना कर भी Blog से कितना पैसा सकते हैं |

बस आपको कुछ Tools और Technology की जानकारी होनी चहिये| मैं आपको कुछ ऐसे ही Platforms हैं जिसका आप ईस्तमाल कर Online Courses बनाने के लिए और बेचने के लिए कर सकते हैं :-

LearnDash (WordPress)
New Kajabi
Teachable

07. Blog Website बेच कर

अगर आपको अच्छा Blogs बनाना आता है और उस ब्लॉग में कुछ keywords पर आसानी से कुछ Post rank आप उन्हें Flippa पर बेच कर भी Online पैसा कमा सकते हैं|

Flippa एक ऐसी Platform हैं जहाँ पर आप कोई भी Blog बड़ी ही आसानी से बेच सकते हैं, बस उस ब्लॉग का credibility बढ़िया होना चाहिए जिससे सही दाम मिल सके|

अगर उस Blog पर AdSense Approved है तो आपको इसके बहुत अच्छे पैसे भी मिलते हैं|

FAQ

Blogging से कितना पैसा मिलता है?

Blog से पैसे बहुत से लोग हजारो लाखों रूपया हर महीना कमा रहे है, यह Blog पर आने वाले Traffic पर निर्भर करता हैं की आपको कितना पैसा ब्लॉग्गिंग से मिलता हैं|

Blogger में कितने Views पर पैसा मिलता है?

Blogger में आपके ब्लॉग के हर एक Page पर गए Ads और उन Ads पर क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते है|

Blogging में हर महीने किस तारिख को पैसे आते है?

Blogging में हर महीने की 21 तारीख को Google आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेज देता है, जो 2 से 3 दिन में आपके Bank Account में आ जाता हैं|

Google AdSense में कितने Doller $ होने के बाद पैसा Account में आता है?

जब आपके Google AdSense में 100 $ पुरा होने है तो आपकी राशी आपके बैंक अकाउंट में निश्चित तारीख कोtransfer कर दिया जाता है|

Blog Website से कितनी कमाई होती हैं हर महीने?

ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नही होती है यह आपकी मेहनत और लगन पर निभर करता हैं|

Blog से कमाई कैसे होती है?

Blog website से Income Google AdSense, Affiliate Program, Guest Post, इत्याति के जरिये अच्छी कमाई होती हैं|

आज आपने क्या सिखा?

तो दोस्तों मेरे द्वारा दी बताये गए Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है? पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप अपने Blog का इस्तेमाल कर कैसे पैसा कमा सकते हैं| तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Blogging के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पुछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.