Blog AdSense Revenue को Boost करने
AdSense Make Money Online

Blog AdSense Revenue को Boost करने के 9+ Powerful Tips

अगर आप एक Website Owner या फिर Blogger है, तो आप यह जानते ही होंगे की Blog को Monetize करने के लिए Google AdSense सभी प्रकार के Advertising Network में सबसे Best Option में से है।

अगर आपके ब्लॉग की Google AdSense CPC और Google AdSense Revenue बहुत कम है तो आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नही हैं क्योकि मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे tips और strategies के बारे में बताऊंगा किसका इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग के AdSense revenue को boost कर सकते हैं|

Google AdSense क्या हैं और कैसे काम करता हैं हिंदी में?

AdSense Google company के द्वारा बनाया गया एक advertising platform हैं, जिसके मदद से website owners या content creators अपने website या blog पर Ads लगाकर online पैसे कमाते हैं|

Business Owner AdWords platform के माध्यम अपने business को promote करने के लिए Ads run करता हैं जिससे Google उस Ads को Website या blog के जरिये लोगो तक पहुचता है जिससे Blogger और Google Ads के जरिये पैसे कमाता हैं|

Google AdSense policies और guidelines क्या हैं ?

AdSense policies और guidelines AdSense platform को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए Google के द्वारा बनाया गया हैं| जिससे advertiser और content creator को AdSense और AdWords platform का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न हो तो आइये जानते हैं कुछ मुख्य policies और guidelines के बारे में|

      • Prohibited content: AdSense pornography, violence, hate speech, या illegal activities जैसे prohibited content वाले websites पर उपयोग नहीं किया जा सकता हैं|
      • Ad placement: AdSense ads को ऐसे जगह पर लगाना चाहिए जिससे user की experience पर कोई प्रभाव न पड़े और उन्हें Ads पर click करने में कोई परेशानी न हो|
      • Invalid clicks: Content creator को खुद या दूसरों के द्वारा Ads पर click या artificially impression generate करने से AdSense account block कर दिया जाता हैं|
      • Ad behavior: Blogger अपने ब्लॉग पर AdSense ads को user के expectations के अनुकूल तरीके से behave करना चाहिए user को गलत तरिये से Ads पर क्लिक करवाने से भी AdSense account block हो सकते है|
      • Copyrighted content: Content creator को copyrighted content का उपयोग बिना copyright owner के permission के अपने website या Blog पर नहीं इस्तेमाल करना चाहिए|

AdSense policies का उल्लंगन करने से आपका Google AdSense account suspension या termination जैसे problem सामना करना पड़ सकता हैं| इसलिए जब भी आप Google AdSense के लिए Apply करे तो अपने ब्लॉग के आर्टिकल को पहले जांच ले फिर AdSense के लिए Apply करना चाहिए|

इसे भी पढ़े
क्या होता हैं Web Hosting और इसके कितने प्रकार हैं | Web Hosting in hindi
SEMrush Review in Hindi | Features, Price, Pros & Cons

सही Ads placement क्यों महत्पूर्ण हैं?

AdSense के through generate किये जाने वाले revenue को optimize करने के लिए सही ad placement का होना बहुत ही important होता हैं| जिससे सही तरीके से आपके ब्लॉग में Ads visibility हो सके और click-through rates improve हो सके|

सही Ad placement इसलिए जरुरी हैं क्योकि AdSense CTR बढ़ सके और साथ ही साथ Blog के design और user experience को बेहतर हो सके|

सही तरीके से Ads placement कैसे करे?

निचे दिए गए step को follow कर आप भी अपने ब्लॉग में सही तरीके से Ads placement कर सकते हैं|

      • Responsive ad units का उपयोग करे: Responsive ad units इस्तेमाल करने से Ads website या Blog के खाली जगह के अनुसार auto adjust हो जाता हैं| जिससे किसी भी device में open करने पर कोई problem नही होता हैं|
      • Content के बीच में minimum Ads लगाये: Website या Blog के content के बीच में सही तरीके से Ad implement करे जिससे user को आर्टिकल पढने में किसी भी तरह का कोई problem न हो सके और user लम्बे समय तक उस आर्टिकल को पढ़े जिससे आपके website या blog का bonus rate नही बढेगा जिससे Blog की रैंकिंग भी improve हो सकती हैं| इसलिए आर्टिकल के बीच में minimum ad लगाये|
      • Google analytics tool का इस्तेमाल करे: Google Analytics के मदद से आप अपने ब्लॉग के User के activity को track कर सकते है जिससे Ad placement को improve कर सकते हैं|

ऊपर बताये गए step को follow कर आप अपने ब्लॉग के AdSense revenue को आसानी से improve कर सकते हैं|

Create High-Quality Content

AdSense के लिए high-quality content का होना बहुत जरुरी होता हैं| जिसका मतलब हैं की आप अपने Blog के पोस्ट में ऐसा आर्टिकल लिखे जो Users के द्वारा सर्च किये गए सवालो का पूरा-पूरा जवाब दे सके| 

आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे तो उसे Search Engine और Users के लिए optimize करे जिससे आपके ब्लॉग का Search Engine रैंकिंग और Users Experience improve हो सके| आप अपने ब्लॉग में Keyword Stuffing न करे|

High-Quality Content लिखना क्यों जरुरी हैं|

Quality Content एक Successful Blog और AdSense की Revenue के लिए बहुत ही जरुरी होता हैं| क्योकि इससे न सिर्फ ट्रैफिक improve होती है बल्कि जिस Niche पर आप आर्टिकल लिखते उस Niche में आपकी Authority भी improve हो सकती हैं|

High-Quality Content लिखने के कुछ  Tips और Tricks 

निचे दिए गए Tips और Tricks की मदद से आप अपने Blog के High Quality Content आसानी से लिख सकते है तो आइये जानते हैं:

      • Provide Unique और Valuable Content: आप अपने ब्लॉग में ऐसा content लिखे जो Unique, informative और User के लिए Valuable हो जिससे आपका आर्टिकल search engines में बेहत perform कर सके और ज्यादा से ज्यादा Visitors आ सके|
      • Audience के लिए Article लिखे: आप जब भी अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखे तो उसे Users के लिए लिखे इसका मतलब हैं की आप वैसा आर्टिकल लिखे जिससे Users को help मिल सके|
      • Visuals का इस्तेमाल करे: आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे तो उससे related Images, videos और infographics का इस्तेमाल करे जिससे आपके ब्लॉग पर आए Visitors देर तक ठीक सके जिससे आपके Blog का Bounce Rate भी कम हो सकता हैं और Spam score भी कम हो जायेगा|
      • Search Engines के लिए Optimize करे: आप जब भी अपने Blog के लिए Article लिखे तो उसमे Popular तरीके से Search Engines के लिए Optimize करे| उसमे आप Relevant Keywords, Headings, Meta Descriptions और Alt Tags का इस्तेमाल करे|
      • User Experience के लिए Optimize करे: जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे तो उसमे छूटे-छुटे Paragraph में लिखे और Popular तरीके से headings, subheadings का इस्तेमाल करे जिससे Users को पढने में मदद मिल सके|
      • Content को Updated रखे: Content को regular basis पर updated किया करे ताकि Google की नजरो में Content up-to-date बना रहे|

ऊपर बताये गए तरीको को follow कर आप अपने ब्लॉग के Content को High quality में बदल सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर आधिक से आधिक ट्रैफिक आ सके और AdSense Revenue boost हो सके|

इसे भी पढ़े
2023 High Quality Content क्या है? 100% High Quality Content कैसे लिखे?
2023 Blogger Blog Post Schedule करने की पूरी जानकारी हिंदी में

Increase Website Traffic

अगर आप भी एक Blogger या Website Owner हैं, तो आप जानते होंगे की किसी भी website या blog के लिए ट्रैफिक कितना important होता हैं क्योकि जितना quality ट्रैफिक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आएगा आपका AdSense Earning उतना ही अधिक होगा|

अगर आप भी चाहते हैं की आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आए तो आप अपने content को Search Engine के लिए और User के लिए Optimize करे और Social Media Platform इस्तेमाल करे और साथ ही Email Marketing, Guest Posting और paid advertising method का इस्तेमाल कर सकते हैं| जिससे आप अपने ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक ला सकते हैं और अपने AdSense Earning को आसानी से बढ़ा सकते हैं|

AdSense Reporting और Analysis Tools

Google AdSense Blogger और Website Owner के लिए अलग अलग Repoting और Analysis tools provide करता हैं जिससे आप अपने Blog के AdSense Earning track कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के AdSence earning तो बढ़ा सकते हैं|

निचे दिए गए tools की मदद से अपने AdSense के report को Analysis कर सकते है:

    • Performance Reports: आप इस tool की मदद से अपने AdSense account का ad impressions, clicks, click-through rates (CTR), earnings दुसरे metrics के बारे में जान सकते हैं|
    • Ad Review Center: आप Ad Review Center की मदद से AdSense Ads के बारे में जान सकते हैं और use control भी कर सकते हैं जैसे की specific ad categories, individual ads, या entire advertisers को block कर सकते हैं|
    • Google Analytics Integration: आप Adsense को Google Analytics के साथ Integrate कर अपने Website के Website Traffic, Audience Behavior और Ad Performance के बारे में आसानी से जान सकते हैं|

कुल मिलाकर आप इस tool का इस्तेमाल कर आप आपने AdSense Ads performance, revenue, और audience behavior के बारे में जान कर strategy को optimize कर सकते हैं और अपने Blog के AdSense Revenue को boost कर सकते हैं|

Conclusion

इस article के माध्यम से मैंने आपको आसान भाषा में समझाया कि आप अपने Blog के AdSense Revenue को कैसे boost कर सकते हैं यानि कैसे बढ़ा सकते हैं| अगर आप भी अपने ब्लॉग से बढ़िया Earning कमाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताये गए सारे method को जरुर follow करे| 

यदि आपके मन में भी Google AdSense से related कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार की सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments box या हमारे Social Media अपने feedback लिख सकते हैं|

यदि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान पाए हैं की Google AdSense की Earning को कैसे बढ़ाये तो आप इस आर्टिकल उन लोगो तक शेयर करे जो अपने blogging के माध्यम से Google AdSense से online पैसे कमाना चाहते हैं|

Md Ejaz Ansari
Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur. Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *