Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में जैसा की आपको पता है आज कल घर बैठकर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है | Blogging अगर आप भी New Blogger है और Blogging के field में अपना Career बनाना चाहते है |
तो इसके लिए आपके पास एक Blog तो होना जरुरी है आज के इस post में Blog कैसे बनाएं 2023 में के बारे में पुरी जानकारी दे रहा हुं।
मुख्यता Blog दो प्रकार के होते है पहला Personal Blog और दुसरा Professional Blog इन दोनों में सबसे ज्यादा Professional Blog Popular है, क्योंकि इस तरह के Blog में आप अपने पसंदीदा Field के बारे में आटिकल लिखा कर आप अच्छे खासे कमाई भी कर सकते हैं और ज्यादातर Blogger इसी तरह के Blog बना कर Online पैसे कमा रहे हैं।
Blog आप दो तरीको से बना सकते हैं। 1. Paid Blog यानी कि आप कुछ पैसे खर्च कर अपने लिए एक Professional Blog बना सकते हैं। 2. Free Blog यानी कि आप बिना किसी Investment के भी Blog बना सकते हैं वह भी बिल्कुल Professional Blog की तरह तो अगर आप सोच रहे हैं कि free में किसी भी Niche पर Blog कैसे बनाएं तो आप इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें इससे आपको बता चल जाएगा कि free में Blog कैसे बनाएं जाता है step-by-step हिन्दी में।
Table of Contents
Blog kya hai ब्लॉग क्या है?
सबसे पहले Blog के बारे में Basic जानकारी जान लेते है कि आखिर Blog होता क्या है, ब्लॉग एक तरह का Dynamic Website होता है जसमे समय समय पर जानकारी को Update या फिर Upload किया जाता है इस तरह के सभी वेबसाइटो को Blog कहा जाता हैं, जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे कि आपने Google में search किया कि “Blog kya hota hai aur ise Kaise Banaye jate hai hindi me” इससे संबंधित आपको बहुत से आटिकल आपको Google Search Results Page देखने को मिलेगा उसे ही Blog या Dynamic Website कहते हैं।
Blogger पर free में Blog कैसे बनाये हिंदी में|
यह सुविधा Google Company के द्वारा मुफ्त में दिया जाता है क्योंकि blogger.com गूगल का खुद का प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से कोई भी Blogger free में blog website बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकता हैं। बहुत सारे Blogger ने अपनी blogging की career इसी Platform से शरु कि और आज वह लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं वह भी घर बैठे।
Blogger पर free Blog कैसे बनाये Step-by-Step हिंदी में|
Step 01:- सबसे पहले आप Google Search Bar में www.Blogger.com Search करें।
Step 02:- Blog Create करने के लिए अपने पास कम से कम एक Gmail account होना चाहिए जिसके माध्यम से आप sign up करें।
Step 03:- जब आप Blogger.com को Search करेंगे तो आपके सामने Blogger.com का पहला link दिखाई देगा जिसके माध्यम से आप Blogger पर free में Blog बना सकेंगे।
Step 04:- जब आप उस link पर click करेंगे तो आपके सामने एक अलग Page “Create Your blog” का window दिखाई देगा इस button पर Click कर आप मुफ्त में Blog बना सकते हैं।
Step 05:- जब आप Create Your Blog के Button पर Click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया window खुलेगा जिसमें आप अपना Gmail id को लिखे और फिर Next के Button पर click करे।
Step 06:- जब आप Next के Button पर Click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया window खुलेगा जिसमें आप अपना Gmail id का Password को लिखे और फिर Next के Button पर click करे।
Step 07:- जब आप अपना Gmail id और Password को सही तरीके से type करेंगे तो अब आप एक नया Window खुलेगा जहां पर आप अपने Blog से related title को लिखे और फिर आप Next के Button पर Click करे।
Step 08:- अगले स्टेप में आपको “Address” देना होगा जोकि आपके Blog का मुख्य Url यानी कि आपके Blog का पुरा Domain होगा, इसलिए आप उस address यूनिक लिखे। अगर आप अपने Blog के address को लिखेंगे तो ये आपको बता देगा की यह url “blog address” available हैं कि नहीं फिर आप उसके बाद Next button पे क्लिक करें।
Step 09:- जब आप Next के Button पर click तो आपके सामने नया window खुलेगा जहां पर आपने ब्लॉग से related Display Name को लिखे जो कि आपका प्रोफाइल नाम होगा, उसके बाद आप “Finish” के बटन पे क्लिक करें।
बधाई हो अब आपका blog पुरी तरह से तैयार हो गया है, Address field में अपने जो भी नाम लिखे होंगे वहीं आपके ब्लॉग का Home Page Url होगा अब आप इस url को किसी भी Browser के Search Bar में जाकर Search कर देंख सकते हैं कि आपका ब्लॉग कैसा दिख रहा है। जैसे कि abc.blogspot.com.
इसे भी पढ़े
Chrome Extension को Android Mobile में Install और इस्तेमाल कैसे करे 2022 में
Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2022 में |
Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022
Blogger Blog का Template Change or Customize कैसे करे हिंदी में
Blogger पर Blog Blogging करने के फ़ायदे हिन्दी में।
-
-
- Blogging का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप ख़ुद के बॉस होते हैं।
- Blogging से पैसे कमाने का सबसे पहला माध्यम है Google Adsense, जिसके कारण आप दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे होते है।
- Blogging करना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कही भी बैठकर आप अपना काम कर सकते है, इसके लिए आपको किसी ऑफिस में जाने की अवश्यकता भी नही होती है।
- आप ब्लॉगिंग कर के किसी सामान्य नोकरी की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते है।
- Blogging से आप पैसों के साथ इन्टरनेट की दुनिया में अपना नाम भी कमाते हैं जैसे कि अभी India में बड़े-बड़े Blogger कर रहे हैं।
- Blogging के जरिये आप बहुत सारे माध्यम से पैसे कमा सकते है, जैसे कि Google Ad-sense, Affiliates Marketing, Product Reviews आदि।
-
Conclusion
इस आर्टिकल को पुरा पढने के बाद आप जान चुके होंगे की कैसे आप Free में Blog बना कर घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं| तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी तो आपसे अनुरोध हैं की इस आर्टिकल को उन लोगो तक share करे जो घर बैठे Online Blogging कर के पैसे कमाना चाहते हैं और इस आर्टिकल से related कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comment Box या Social Media के माध्यम से पुछ सकते हैं|