...

Blogger Author Profile क्या है, कैसे Add या Edit करे hindi

हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Blogger Blog में Author Profile add करने के बारे में बताने वाला हूँ हिंदी में| 

अगर आप भी अपने Blogger Blog में Author Profile add करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े| इस आर्टिकल में आप Author Profile के basic से advance setting के बारे जान पाएंगे अगर आप भी Blogger के बारे में Basic से Advance Level तक सीखना चाहते है तो आप Blogger Tutorial पर क्लिक करे|

Blogger Blog में Author Profile add करने का Step by Step तरीका हिंदी में

Step:- 01
सबसे पहले आप blogger.com को google search बार में search करे और फिर आप Sign In के button पर क्लिक कर उस Gmail id से login करे जिससे आप blogger.com में sign Up किये थे|

इसे भी पढ़े
Universal Google Analytics Google Analytics 4 क्या है कैसे connect करे Blogger या WordPress से
[2022] Google Search Console के कौन कौन से Feature है हिंदी में
[2022] Top 10 Best Keyword Research Tools Blogger और YouTuber के लिए

Step:- 02
जब आप sign in के option पर क्लिक कर sign in करेंगे तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जायेगा| अब आप left से में दिए गए सारे option में से Layout के option पर क्लिक करे|

[2022]_Blogger_Author_Profile_क्या_है_और_कैसे_Add_या_Customize_करे_hindi_में
Step:- 03

जब आप Layout के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Layout Dashboard open हो जायेगा| अब आप जिस भी location में Author Profile add करना चाहते है उस section में दिए गये Add a Gadget के option पर क्लिक करे|

[2022]_Blogger_Author_Profile_क्या_है_और_कैसे_Add_या_Customize_करे_hindi_में

Step:- 04

जब आप Add a Gadget के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक new window open होगा जिसमे बहुत सारे Gadget दिखाई देगा| आप जिसमे से Profile वाले गैजेट में बने + वाले icon पर क्लिक करे|

[2022]_Blogger_Author_Profile_क्या_है_और_कैसे_Add_या_Customize_करे_hindi_में

Step:- 05
जब आप + वाले button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक window open होगा जिसमे आप अपने अनुसार information को भरे जैसे कि

  1. Title: इस box में आप अपने profile से related Title को लिखे जैसे कि About me, About Us इत्यादि को आप लिख सकते है|
  2. Show about me: इस option की मदद से आप अपने Profile को enable या disable कर सकते है| 
  3. Show location: इस option के इस्तेमाल से आप profile widget section में location add कर सकते है| 

[2022]_Blogger_Author_Profile_क्या_है_और_कैसे_Add_या_Customize_करे_hindi_में

जब आप सारे information को fillup कर ले फिर आप save वाले button पर क्लिक करे| जब आप save वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका Author Profile आपके द्वारा select किये गये location में add हो जायेगा आप इसे देखने के लिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर as a viewer visit करे|

इसे भी पढ़े
Top 10 Best Android Apps in Hindi | बेस्ट एंड्रॉयड ऍप्स हिन्दी में
Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।

Blogger Profile को Edit Customize कैसे करे पूरी जानकारी hindi में

Step:- 01
सबसे पहले आप blogger.com पर अपना ब्लॉग अकाउंट को login कर अगर आप पहले से login है तो इस step को skip कर सकते है|

Step:- 02
जब आप login कर लेंगे तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा| अब अप blogger के डैशबोर्ड में दिए गए left side सारे option में से Setting के option पर क्लिक करे|

blogger_setting

 Step:- 03
जब आप Setting के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे setting के option दिखाई देने लगेंगे जिसके बारे में मैं आपको आने वाले पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा| लेकिन मैं इस आर्टिकल में आपको Profile से related Advance Setting के बारे में बता रहा हूँ|

इसके लिए आप सबसे निचे दिए गये General Setting में दिए गए User Profile पर क्लिक करे| जब आप User Profile पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देंगे|

जैसे की Privacy, Identity, Profile Photo,General, Location, Work और Additional Information के बारे में मैं आपको विस्तार से बता रहा हूँ|

blogger_setting_general_option_profile

  1. Privacy
    Blogger_setting_gerenal_option_privacy_setting

    1. Share my profile:- अगर आप अपनी प्रोफाईल अपने ब्लॉग पर शेयर करना चाहते है तो इस option को check कर दे| अगर आप अपना profile blogger पर दिखाना नही चाहते है तो इस option को uncheck ही रहने दे|
    2. Show my email address:- यदि आप अपना Gmail Address अपने profile में दिखाना चाहते है तो इस option को check कर दे अर्थात इसे uncheck ही रहने दे|
    3. Show my blogs:- इस option के माध्यम से आप अन्य ब्लॉग को भी select कर show up कर सकते है अगर आपके gmail id से multiple blogger का Account है तो नही तो आप इस option को skip कर सकते है|
    4. Show sites I follow:- इस option के मदद से आप किसी दुसरे ब्लॉग को भी दिखा सकते है अगर आप दुसरे के ब्लॉग को follow करते है नही तो आप इस setting को skip कर सकते है|
  2. Identity
    Blogger_setting_general_option_identity_setting

    1. Username:- इस option में ब्लॉग Username दिखाई देगा जो आपका gmail id होगा जिसके माध्यम से आप blogger.com में Signup किये थे|
    2. Email address:- इस option के माध्यम से आप दूसरा gmail id का इस्तेमाल कर सकते है, जिसके माध्यम से आपके viewer या reader आप से सम्पर्क कर सके| viewer या reader आप से सम्पर्क कर सके|
    3. Display name:- आप जो नाम profile में देखना सहते है उस नाम को इस option में लिख सकते है|
  3. Profile:- इस option के माध्यम से आप profile image को change कर सकते है|Blogger_setting_general_option_profile_setting
  4. General
    Blogger_setting_general_option_general_setting

    1. Gender:- आप इस option के मदद से आप अपना gender select कर सकते है|
    2. Homepage URL:- इस option के मदद से आप अपने Important Page को Home page में convert कर सकते है|
    3. Wishlist URL:- इस option के मदद से आप affiliate प्रोडक्ट्स को permoteकर सकते हैं|
    4. IM username:- अगर आप कोई Instant Messaging Service का इस्तेमाल करते है तो आप उसका url को add कर सकते है|
  5. Location
    Blogger_setting_general_option_location_setting

    1. City/Town: इस ऑप्शन में आप अपना location को add करें।
    2. Region/State: इस ऑप्शन में आप अपना Region और State को add करें।
    3. Country: इस ऑप्शन में आप अपना Country को add करें।
  6. WorkBlogger_setting_general_option_work_setting
    1. Industry: यदि आप ब्लॉगिंग के अलावा कोई और भी करते है तो उस क्षेत्र related industry को add करें।
    2. Occupation: आप जो भी काम को करते है उसे इस box में type करें।
  7. Additional InformationBlogger_setting_general_option_additional_setting
    1. Interests:- इस option में आप अपना Hobbies के बारे में लिख सकते है।
    2. Introduction:- आप अपने Profile के लिए छोटा सा परिचय इस बॉक्स में लिखे|
    3. Favorite movies:- यदि आपको फिल्में देखना पसंद है तो उनके नाम इस बॉक्स में लिखे|
    4. Favorite music:- आपके पसंदिदा गाने, अल्बम के नाम इस बॉक्स में लिखे|
    5. Favorite books:- आपकी पसंदीदा किताबों के नाम इस बॉक्स में लिखे
    6. Random question:- इस बॉक्स में ब्लॉगर द्वारा प्रशन पूछे जाते है उनका जवाब लिख सकते है|

Conclusion

तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए Blogger Author Profile क्या है और कैसे Edit या Customize करे के बारे में पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि Blogger में Author Profile Box कैसे add किया जाता है|

जिससे आपके viewer या reader आपके बारे में आसानी से जान पाए की आप कौन है और आप करते क्या है| 

तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी| इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने blogger वेबसाइट में Author Bio Box add करना चाहते है| 

अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.