...

Blogger Blog Advance SEO Settings कैसे करे हिंदी में

नमस्कार दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत-बहुत स्वागत है| आज के इस आर्टिकल में, Advance Blogging Course Series का एक और पार्ट मैं आपके लिए लेकर आया हूँ जिसके माध्यम से आप अपने Blogger Blog को Google सर्च में top पे आसानी से ला सकते हैं|

दोस्तों, ब्लॉगर ब्लॉग पर account बनाने और आर्टिकल publish करने से आपकी ब्लॉग कभी भी पोस्ट google के search रिजल्ट्स में नहीं आ सकती हैं उसके लिए आपको Blogger के setting को SEO Optimize करने पड़ता हैं|

तो आइये जानते हैं की blogger blog advance seo Settings कैसे करे step by step hindi में जिसके मदद से आप भी अपने ब्लॉग को कम समय में फ़ास्ट रैंक करवा सकते हैं आसानी से|

यदि आप हमारे इस आर्टिकल में बताये गए technique को follow कर अपने blogger ब्लॉग को optimize करते हैं| तो 100% हैं कि आपको Google AdSense approval जल्दी ही मिल जायेगा|

Blogger Blog me Advanced SEO Settings Kaise setup kare

दोस्तों, Blogger Blog में Advance Seo Settings करने के लिए सबसे पहले आप अपने Blogger Blog के account को Login करे अपने Gmail id और password से|

लॉगिन करने के बाद आप आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जायेगा| अब आप Leftside में दिए गए setting के option पर क्लिक करे|

blogger blog advanced seo settings kaise kare
Blogger Blog Dashboard

जब आप setting पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सबसे पहले Blogger Blog का Basic setting देखाई देगा| जैसे की Title, Descriptions, Blog Language, Blog Type, Google Analytics Property Id तथा Favicon 

01. Blogger Blog Basic setting हिंदी में 

Blogger Blog Basic setting
Blogger Blog Basic setting

  • Title:- Title एक प्रकार का short information है ब्लॉग या website के बारे में Title में आप अपने ब्लॉग से related short information को 100 शब्दों में लिख कर आप अपने Viewer और सर्च इंजन के bots को अपने ब्लॉग के बारे में जानकारिया देते हैं|
  • Description:- Description एक प्रकार का long  information है ब्लॉग या website के बारे में Description में आप अपने ब्लॉग से related लम्बे information को कम से कम 150 या अधिक से अधिक 500 शब्दों में लिख कर आप अपने Viewer और सर्च इंजन के bots को अपने ब्लॉग के बारे में जानकारिया देते हैं|
  • Blog Language:- Blog Language में आप अपने ब्लॉग आर्टिकल के language से related भाषा का चयन करे|
  • Adult Content:- Adult Content को हमेशा Off mode में ही रहने दे|
  • Google analytics property ID:- यहाँ पर आप Google Analytics के Tracking id को Paste करे जिससे आप अपने Visitor को track आसानी से कर सकते हैं|
  • Favicon:- यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का Favicon add करे जिससे आपका ब्लॉग Professional लगे|

02.Blogger Blog Privacy setting

Blogger Blog Privacy setting
Blogger Blog Privacy setting

Blogger ब्लॉग में सबसे important setting हैं Privacy जिसके माध्यम से आपका ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में सर्च करने से visible होगा इसी लिए आप हमेशा Privacy setting को On रखे|

03. Blogger Blog Publishing setting

Blogger Blog Publishing setting
Blogger Blog Publishing setting

Publishing setting से आप अपने ब्लॉग के Domain को आसानी से मैनेज कर सकते हैं जैसे की Sub domain, Custom domain तथा Redirect domain अगर आप Custom domain add करना चाहते हैं|

तो सबसे पहले आप Redirect domain के option को enable करे फिर custom domain add करे| जिससे आपका .Blogspot.com subdomain आपके custom domain पर redirect हो जायेगा|

04. Blogger Blog HTTPS setting

Blogger Blog HTTPS setting
Blogger Blog HTTPS setting

अगर आप अपने Blogger Blog पर secure SSL Certificate लगाना चाहते है तो आप HTTPS redirect option को enable कर हमेशा रखे| जिससे आपका blogger ब्लॉग secure हो जायेगा और जिससे आपके Visitors का भरोसा आपके ब्लॉग content पे आसानी से बना रहेगा|

05. Blogger Blog permission setting

Blogger Blog permission setting
Blogger Blog permission setting

Blogger ब्लॉग के permission setting option के माध्यम से आप अपने ब्लॉग के Author और Reader को आसानी से मैनेज कर सकते हैं| सबसे पहला option Blog Admins and Author में Admin को मैनेज कर सकते हैं| दूसरे option के मदद से आप अपने ब्लॉग में Multiple Authors को add और मैनेज कर सकते हैं|

तीसरे option के माध्यम से आप अपने Reader यानि Visitors को मैनेज कर सकते हैं| इस option को हमेशा enable कर के रखे जिससे आपके blog पोस्ट पर कोई भी Visitors आसानी से आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सके|

इसे भी पढ़े
2022 में Traffic बढ़ाने के लिए Free में Blog Website Promote कैसे करे
{2022} Top 10 best free Chrome Extensions blogging करने के लिए हिंदी में

06. Blogger Blog Post setting 

Blogger Blog Post setting
Blogger Blog Post setting

Blogger Blog Post setting के माध्यम से आप आपने ब्लॉग पोस्ट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं| a) Max posts shown on main page इस option के माध्यम से आप अपने ब्लॉग के होम page को customize कर सकते हैं की कितना पोस्ट होम page पर show होना चाहिए|

b) Archive Frequency के मदद से आप अपने categories को मैनेज कर सकते हैं|

c) Image Lightbox के मदद से आप अपने इमेज को Lightbox mode enable कर सकते हैं इसलिए इसे हमेशा enable रहे| d) Ideas panel की मदद से आप अपने ब्लॉग पर Ideas find कर सकते हैं ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए पर यह option October 2022 से disable हो जायेगा|

07. Blogger Blog Comment setting 

Blogger Blog Comment setting
Blogger Blog Comment setting

Blogger Blog Comment setting के मदद से आप अपने Comment को मैनेज कर सकते हैं|जैसे की a)Comment location की मदद से आप अपने visitors के बारे में जान सकते हैं की वह की location से आपके ब्लॉग पर विजिट और कमेंट किये हैं|

इसलिए इसे हमेशा Embedded रखे| b) Who can comment की मदद से आप अपने visitors को permission दे सकते हैं की आप किस account से आपके ब्लॉग में कमेंट करे जैसे की Google Account, Social Media Account

c) Comment Moderation को हमेशा enable रखे| d) For posts older than के मदद से आप अपने comments को मैनेज कर सकते हैं की कितने दिनों का कमेंट आपके ब्लॉग पर show करे| e) Email moderation request to की माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर आये comment को Gmail id पर received कर सकते है|

f ) Reader comment captcha की मदद से आप अपने ब्लॉग में spam comment को block कर सकते हैं इसलिए इसे enable ही रहे| g) comment form message की मदद से आप अपने visitor को यह बता सकते हैं की spam कमेंट न करे|

08. Blogger Blog Email setting 

Blogger Blog Email setting
Blogger Blog Email setting

Blogger Blog Email setting में दो option बहुत ही महत्पूर्ण होता है पहला Post using email जिसे आप हमेशा disable ही रखे और दूसरा option Comment notification में आप उसे Gmail id को add करे जिससे आप कोई भी कमेंट के notification को email पर receive कर सके|

09. Blogger Blog Formatting setting 

Blogger Blog Formatting setting
Blogger Blog Formatting setting

Blogger Blog Formatting setting की मदद से आप अपने ब्लॉग के timing को आसानी से मैनेज कर सकते हैं| a) Time Zone में आप अपने country के time को add करे जैसे की अगर आप indian हैं तो आप (GMT+5:30) india standard time – kolkata b) Date header format की मदद से आप अपने ब्लॉग के ऊपर आए time के format को change कर सकते हैं|

Blogger Blog Advance SEO Setting 

10. Blogger Blog Meta Tags setting 

Blogger Blog Meta Tags setting
Blogger Blog Meta Tags setting

Blogger Blog Meta Tags setting सबसे ज्यादा महत्पूर्ण हैं इसकी मदद से आपके ब्लॉग का SEO Ranking improve होता हैं| 

इसलिए आप Meta Tags को अपने ब्लॉग के niche से related keyword का इस्तेमाल कर Meta tags लिखे क्योकि इसे ही Meta description कहा जाता हैं|

11. Blogger Blog Error and Redirect setting 

Blogger Blog Error and Redirect setting
Blogger Blog Error and Redirect setting

Blogger Blog Error and Redirect setting के मदद से आप अपने deleted पोस्ट को आसानी से मैनेज पर सकते हैं जैसे की आप अगर वैसे पोस्ट delete कर देते है| 

जिसे google index कर चुका हो वैसे पोस्ट या page के full url को आप Custom redirects के option में आकर add कर से और उसे 404 या 405 error में redirects कर दे| जिससे आपके visitor को deleted पोस्ट या पेज show नही करेगा|

12. Blogger Blog Crawlers and indexing setting 

Blogger Blog Crawlers and indexing setting
Blogger Blog Crawlers and indexing setting

Crawlers and indexing setting Blog Ranking के लिए सबसे ज्यादा महत्पूर्ण होता हैं जिससे माध्यम से ही कोई भी ब्लॉग index या Crawl हो पता हैं| इसलिए आप अपने blogger ब्लॉग के इस setting को अच्छे से optimize करे|

अगर आप आपने ब्लॉग में robots.txt file को add नही करना जानते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं robots.txt क्या हैं और कैसे blogger ब्लॉग में add करे|

  1. सबसे पहले आप enable custom robots.txt के option को enable करे|
  2. जब आप enable करेंगे तो आपके सामने निचे की तरफ custom robots.txt में robots.txt text को add करे|
  3. अब आप enable custom robots header tags को enable करे|
  4. Home page tags के option को निचे दिए गए इमेज के मुताबिक option को enable करे और save के button पर क्लिक करे|
custom robots tags for home page
custom robots tags for home page

  1. Archive and search page tags को भी को निचे दिए गए इमेज के मुताबिक option को enable करे और save के button पर क्लिक करे|
custom robots tags for archive & search page
custom robots tags for archive & search page

  1. Post and page tags को भी को निचे दिए गए इमेज के मुताबिक option को enable करे और save के button पर क्लिक करे|
custom robots tags for posts & pages
custom robots tags for posts & pages

  1. Google Search Console के option में आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से connect करे|

13. Blogger Blog Monetization setting

Blogger Blog Monetization setting
Blogger Blog Monetization setting

अगर आपका ब्लॉग google AdSense या other कोई भी ad network की monetization हैं तो आप इस option को enable करे उस ad network में दिए गए ad code को custom ads.txt में पेस्ट करे|

इसे भी पढ़े
Backlink क्या है? high quality backlink कैसे बनाये free में
Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

14. Blogger Blog Manage Blog setting

Blogger Blog Manage Blog setting
Blogger Blog Manage Blog setting

Manage Blog के option की मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से मैनेज करे सकते हैं जैसे की 

  1. Import content की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट या page के content को import कर किसी दुसरे CMS या ब्लॉग में traffic कर सकते हैं|
  2. Back up content की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट या page के content को backup के कर किसी भी Cloud storage में add कर सकते हैं|
  3. Remove your blog की option की मदद से आप अपने ब्लॉग को कभी भी delete कर सकते हैं|

15. Blogger Blog Site Feed setting 

Blogger Blog Site Feed setting
Blogger Blog Site Feed setting

Site Feed के option में ऊपर दिए गए setting मुताबिक option को enable करे|

Conclusion

तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये Blogger Blog में Advance SEO Settings कैसे करे हिंदी में के बारे मे आप जान चुके होंगे कि Blogger Blog में Advance SEO Settings कैसे किया जाता हैं| 

अगर आप भी अपने blogger ब्लॉग को fast rank करवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं| website owner हैं तो आपको भी chrome extension के बारे में जानना चाहिए|

इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो blogger ब्लॉग के SEO ranking को improve कर अपने ब्लॉग पर high traffic लाना चाहते हैं|

अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।

FAQ

Blogger Blog me advanced Seo settings karne से SEO Improve होता है।

हाँ, Advanced SEO Settings करने से आपकी वेबसाइट की Ranking और Visibility Google के ऊपर Improve होती है।

Blog का SEO करने से क्या लाभ होता है ?

SEO करने से आपकी ब्लॉग की visibility और ranking google के search improve होता हैं जिससे ट्रैफिक भी बढ़ता हैं|

What is a good SEO strategy in Hindi?

SEO की सबसे best Strategy है की आप अपने ब्लॉग को Onpage और Offpage दोनों को properly Optimize करते रहे हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.