...

Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2023 में |

हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे, और Blogger Blog पर New Post Publish कैसे कि जाती है पुरी जानकारी बिल्कुल हिंदी में |

Blogger Blog में New Post को Publish करना बहुत ही आसान है, आप अभी तक कई सारे Text Editor को इस्तेमाल किया होगा जैसे कि Google Docs, Microsoft Word और इत्यादि |

ठीक वैसा-ही Blogger का Text Editor होता है जो पुरी तरह से User-Friendly होता है जिससे कोई भी नया ब्लॉगर इस्तेमाल कर सकता है |

blogger-blog-me-new-post-publish-kaise-kare-2022-me

Blogger Blog Me New Post Kaise Create kare Hindi Me Step By Step 

Step:- 01 { Sign In या Log In }  

सबसे पहले आप blogger.com को गूगल के सर्च बार में सर्च करे, जब आप blogger.com को सर्च करेंगे तो आपके सामने जो First Link होगा जो Blogger का Official URL मिलेगा जिस पे आपको अपने Mouse से Double Click करना है |

जब आप उस links पर click करेंगे तो आपके सामने लॉग इन डैशबोर्ड खुलेगा जिसमे आप उस Gmail Id और Password का इस्तेमाल करना है जिससे आप blogger.com में अकाउंट बनाने वक्त दिया था |

Step:- 02 { Select Your Blogger Blog }

जब आप Blogger.com में अपने Gmail id और Password से Login करेंगे तो आपके सामने Blogger Blog का Dashboard खुल जाएगा| फिर आप उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें जिसमें आप Blog Post लिखना चाहते है। 

Select करने के लिए आप Blogger Dashboard के Left Side में ऊपर कि तरफ Down Arrow 🔽 कि मदद से बड़े ही आसानी से कर सकते है, अगर आपके पास Multiple Blog एक ही Gmail id से हो नहीं तो आप इस स्टेप को छुड़ सकते है।

इसे भी पढ़े
Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022

Blogger Blog का Template Change or Customize कैसे करे हिंदी में
Best Android Apps for SEO and Digital Marketing हिंदी में
Blogger Dashboard क्या होता हैं पुरी जानकारी हिंदी में |

Step:- 03 { Select Your Specific Blogger Blog }

जब आप Down Arrow 🔽 कि मदद से अपना Specific Blogger Blog स्लेट कर लेंगे तो आपके सामने उस ब्लॉग का Dashboard आपके सामने दिखाई देगा।

Step:- 04 { Write Your First Blog Post }

जब आप Down Arrow 🔽 कि मदद से अपना Specific Blogger Blog स्लेट कर लेंगे तो आपके सामने Blogger Dashboard के सारे Option दिखाई देने लगेंगे।

यहां से आप Left Side में बने ऊपर के तरफ़ New Post के Button पर Click करेंगे तो आपके सामने Blogger का Text Editor खुल जाएगा, जिसके मदद से आप अपने ब्लॉगर  के लिए पोस्ट को लिख सकते है।

Blogger Blog Post SEO Settings in Hindi की पूरी जानकारी |

Step:- 05 { Optimize Your First Blog Post For SEO } 

Blogger Blog में नये Post को पब्लिश करने के लिए आपको अपने ब्लॉग Post मे कुछ SEO सेटिंग करना पड़ता है, जिसे करने के लिए आपको Blogger Blog Post या Page में एक सेटिंग होता है|

जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग post को आसानी से SEO Friendly बना सकते है जैसे कि Custom Permalink, Description, Tags इत्याति को आप अपने तरीके से add कर सकते है और अपने post को गूगल के सर्च में फर्स्ट रैंक करवा सकते है | 

निचे दिए गए सारे सेटिंग के बारे में एक एक कर बता रहा हूँ जिसे आप जान कर अपने Post को On-SEO -Page कर पायेगे | 

  1. Labels
  2. Published on
  3. Permalink
  4. Location
  5. Search Description
  6. Options
  7. Custom Robot Tags

Labels :- Blogger.com में आप इस आप्शन से अपने Post को Category के हिसाब अलग अलग भागो में विभाजित कर सकते है| 

जिसके मदद से आपके विजिटर या रीडर आपके Post को आसानी से पढ़ सके और आपके ब्लॉग पर देर तक रुक सके जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट का User Engagement बढ़ सके|

Published On :- इस आप्शन से आप अपने Post या Page को Schedule कर सकते है और समय के हिसाब से ऑटो पब्लिश भी कर सकते है और अपना टाइम आसानी से manage भी कर सकते है | 

Permalink :- इस आप्शन के मदद से आप अपने ब्लॉग Post के URL को अपने अनुसार SEO Friendly बना सकते है और  post को फर्स्ट रैंक करवा सकते है|

Permalink को कस्टमाइज करना इसलिए जरुरी है क्योकि blogger.com के द्वारा जो Permalink आपके post के लिए बनाया जाता है वह SEO और User Friendly नही होता है | 

Location :- इस आप्शन के माध्यम से आप अपने ब्लॉग को लोकेशन के मुताबिक पब्लिश कर सकते है और अपने यूजर या रीडर के पास जल्द जल्द अपने post को पहुँचा सकते है |

Search Description :- इस आप्शन के मदद से आप अपने ब्लॉग Post के Search Description को अपने अनुसार SEO Friendly बना सकते है और  post को फर्स्ट रैंक करवा सकते है|

Search Description को कस्टमाइज करना इसलिए जरुरी है क्योकि blogger.com के द्वारा जो Search Description आपके post के लिए बनाया जाता है वह SEO और User Friendly नही होता है |

Option :- इस आप्शन के मदद से आप अपने Post को manage कर सकते है कि कौन आपके Post पर Comment कर सकता है या नही|

इस आप्शन के मदद से आप Comment आप्शन को manage भी कर सकते है कि कौन सा Post पर कमेट दिखाना है और कौन Post पर नही दिखना है |

Custom Robot Tags :- इस आप्शन के मदद से आप अपने पोस्ट को Search Engine के Spider को manage कर सकते हैकि कौन सा पोस्ट को इंडेक्स करना है| 

और किस पोस्ट को इंडेक्स नही करना है इसके लिए आप इस सारे आप्शन का इस्तेमाल कर सकते है जो निचे दिया हुआ है { All, noindex, nofollow, none, noarchive, nosnippet, noodp, notranslate, noimageindex, unavailable_after }

Preview Button :- इस बटन के द्वारा आप अपने post को as a viewer देख सकते है कि और अपने पोस्ट को और भी बढ़िया तरीके से Optimize कर सकते है, और अपने यूजर या रीडर को अपने post के तरफ आकर्षित कर सकते है और अपने post पे ज्यादा visitors ला सकते है |

Publish :- इस बटन के द्वारा आप अपने Post को पब्लिश कर सकते है |

Conclusion

तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप अपनेब्लॉगर ब्लॉग में पोस्ट को कैसे पब्लिश कर सकते है और ब्लॉग्गिंग के फील्ड में Professional बना सकते है |

तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे|

जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और ब्लॉग्गिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है | अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.