नमस्कार दोस्तों! Azad Digital में आपका बहुत बहुत आज के इस Article में, मैं आपको Blogger Tutorial के इस आर्टिकल में एक बहुत ही Important Feature के बारे में बता रहा हूँ|
Blogger Post को Schedule कैसे करे – How to Schedule Blogger Post in Hindi? जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग तो आसानी से मैनेज कर सकते है और regular पोस्ट publish कर सकते है|
क्योकि हर बिजनेस की तरह ही Blogging भी एक तरह का Business है, जिसके बारे में हर कोई Blogger जनते है|
जिसमें आपको Regular Post publish करना पड़ता है पर कभी कभी टाइम न होने के कारण आप अपने Blog में रेगुलर पोस्ट पब्लिश नही कर पाते है|
ऐसे में Google के Blogger Platform में User के लिए एक Feature दिया होता है|
अगर आप Blogger Platform को उपयोग कर blogging करते है तो आप अपने पोस्ट को Schedule कर सकते है Regular Post publish करने के लिए|
Regular पोस्ट पब्लिश करने से आपके ब्लॉग को बहुत से फायदा हो सकता है जैसे की आपके ब्लॉग पर नए नए Visitors आयेगे जिसके मदद से आपके ब्लॉग का SEO रैंकिंग improve होगा| तो चलिए जानते है की कैसे Blogger में आप अपने पोस्ट को Schedule कर सकते है|
इसे भी पढ़े
Top 05 बेस्ट free YouTube Video Downloader Apps हिंदी में
High Quality Content क्या है? 100% High Quality Content कैसे लिखे?
Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
Table of Contents
Blogger Post को Schedule करने का Step by Step तरीका हिंदी में|
Step: 01
सबसे पहले आप किसी भी Search Engine के सर्च बार में सर्च करे blogger.com फिर आप Login के url पर क्लिक कर अपने Gmail id और Password से Blogger Account को open करे|
Login करने के लिए उसी Gmail Id और Password का इस्तेमाल करे जिसके माध्यम से आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बयाए थे|
Step: 02
जब आप Blogger पर लॉग इन कर लेते है तो आपके सामने Blogger Dashboard open हो जायेगा अब आप उस ब्लॉग को select करे जिसका Post Schedule करना चाहते है|
अगर आपके एक Gmail Id से एक ही ब्लॉग है तो आप इस step को skip कर सकते है|
Step: 03
जब आप Specific Blog को select करते है तो आपके सामने फिर से Blogger का डैशबोर्ड open हो जायेगा| अब आप New Post के Button पर क्लिक कर अपने ब्लॉग के लिए SEO फ्रेंडली Post लिए|
Step: 04
जब आप अपने ब्लॉग के लिए SEO फ्रेंडली पोस्ट लिख लेते है तो आप उसे एक बार Preview कर के देख ले फिर आप Publish Button के right side में Post सेटिंग्स के option में दिए गए Published on के option पर क्लिक करे|
Step: 05
जब आप Published on के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Schedule Box Open हो जायेगा जिसके माध्यम से आप अपने पोस्ट के लिए date and time select कर सकते हैं|
जिस date and time में आप अपने ब्लॉग पोस्ट को publish करना चाहते है और फिर Publish के button पर क्लिक करे|
Step: 06
जब आप Date and Time Set कर लेते है तो उसके बाद आप ऊपर दिए publish के Button पर क्लिक करेंगे तो आपका पोस्ट Schedule हो जायेगा|
इसे भी पढ़े
Google Adsense क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 2022 में
2022 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में
Blog के Post Schedule क्यों करना चाहिए?
जैसे कि हमने आपको ऊपर के आर्टिकल में बताया है जिसके माध्यम से आप समझ ही गए होंगे की Post को schedule क्यों किया जाता है| अब मैं आपको कुछ ऐसे reasons बता रहा हूँ जो की हर ब्लॉगर के लाइफ में कभी न कभी आता ही होगा|
- यदि आप किसी भी Vacation पर जाते है तो उस वक्त आपके पास अपने ब्लॉग को मैनेज करने का समय नही मिल पता है जिस कारण आप अपने ब्लॉग में regular पोस्ट publish नही कर पाते है जिसके वजह से आपके user आपके ब्लॉग website से दूर होने लगते है|
- Post Schedule के मदद से आप अपने पोस्ट को user के समय में publish कर सकते है|
- Post Schedule के मदद से आप किसी दुसरे कामो को भी आसानी से कर सकते है|
इसके अलावा भी इसके कई सारे benefits हैं, जिसके कारण आपको ब्लॉग पोस्ट schedule करना चाहिए| यदि आप एक बार post schedule करना start कर देंगे तो आपको खुद बहुत सारे फायदे नज़र आने लगेंगे|
Blog Post को schedule करने के फैयदे hindi में|
ब्लॉग पोस्ट को अगर आप schedule करते है तो उसके बहुत सारे benefits है जिसके बारे में मैं आपको नीचे बता रहा हूँ|
- Daily Post Publish करने का time को आप फिक्स कर सकते है|
- जिससे आपके ब्लॉग का पोस्ट जल्द ही crawl और index हो पायेगा जिससे आपके ब्लॉग का SEO रैंकिंग improve हो सकता है|
- आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के दौरान कभी कभी छुटिया भी ले सकते है|
Post Publish करने का सबसे अच्छा टाइम कौन सा है?
आपके ब्लॉग के लिए post publish करने का सही time वह हो सकता है जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा user आपके ब्लॉग website को visit कर रहे हो|
आप अपने ब्लॉग पर आये visitor बारे में जानने के लिए Google analytics का इस्तेमाल कर सकते है जिसके माध्यम से आप यह जान पायंगे की कब आपके ब्लॉग पर visitor आते है|
Conclusion
तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से आप जान चुके होंगे कि कैसे Blogger Blog Post को Schedule किया जाता है| तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी|
इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने blog पोस्ट को schedule करना चाहते है|
और professional Blogging ब्लॉगर के माध्यम से करना चाहते है|अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।