नमस्कार दोस्तों, Azad Digital में आपका स्वागत हैं, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जानेंगे कि Blogger Dashboard क्या होता हैं पुरी जानकारी हिंदी में |
आप यह भी जानेंगे कि Blogger Dashboard के Tools Bar में मौजूद प्रत्येक Tools क्या हैं और इसका इसका उपयोग हैं Blogger Dashboard में पोस्ट या पेज के कंटेंट को लिखने के लिए |
article के माध्यम से हम आपको Blogger Dashboard से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। इस Article के माध्यम से आप जान पाएंगे कि Blogger Dashboard क्या है और Blogger Dashboard में मौजूद प्रत्येक Tools का उपयोग कैसे करना है।
इस Tutorial में हम आपको Blogger Dashboard in Hindi की पूरी जानकारी देंगे. आपने जानेंगे कि Blogger Dashboard क्या होता है? और Blogger Dashboard में उपलब्ध प्रत्येक टूल का क्या उपयोग होता है?
Table of Contents
Blogger Dashboard क्या होता है हिंदी में | What is Blogger Dashboard in Hindi?
जब पहली बार कोई भी Blogger Blogger.com में Google Account { Gmail I’d } से Log in करता हैं तो उसके सामने जो Dashboard ओपन होता हैं उसे Blogger का Dashboard कहा जाता हैं |
ब्लॉगर डैशबोर्ड Blogger CMS का वह Tools हैं जिसके माध्यम से कोई भी Blogger अपने को Manage, Control या फिर Customize करता हैं | Blogger का Dashboard बहुत ही simple और user friendly हैं जिसे कोई भी Beginner Blogger आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं नीचे दिए गये Screenshot में आप देख सकते हैं |
01) Main Menu:-
इस ऑप्शन से आप Dashboard के सारे Options को Hide और show कर सकते है ।
आपको केवल इसके ऊपर सिर्फ राइट क्लिक करना है और यह सारे ऑप्शन automatically ही Hide और show कर देगा सिर्फ आपका Post ही देखाई देगा आपके Dashboard में।
02) Search Box:-
इस option के माध्यम से आप अपने Posts या Pages को Search कर सकते है उसके Title के माध्यम से।
03) Title:-
इस आप्शन के माध्यम से आप जान सकते है कि आप अपने ब्लॉग का Title क्या लिखा है|
04) New Post:-
ब्लॉगर डैशबोर्ड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला option है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के लिए Post या Article को लिख सकते है।
आप new post के ऑप्शन पर click करके , new Article अपने ब्लॉग के लिए लिख सकते है। आर्टिकल लिखने के लिए आपको बहुत सारे Tool मिल जाएंगे जैसे कि Microsoft Word में होता है Article को Customize करने के लिए।
जैसे – Font, Text Size, Headings, Font Colour, Link inserter, video, or Image inserter और इत्यादि।
05) Posts:-
ब्लॉगर डैशबोर्ड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दूसरा ऑप्शन है Posts हैं| आप जैसे ही Posts के ऑप्शन पर click करेंगे तो अपने जितने भी आर्टिकल अपने पोस्ट के लिए अभी तक लिखे है, उन सभी पोस्ट का list आपके सामने दिखाई देगा।
यहाँ पर आपके ब्लॉग के Published or Unpublished दोनों type के पोस्ट दिखाई देने लगे। आप यहां से अपने पोस्ट को edit, customize, delete और published और Unpublished कर सकते हैं बड़े ही आसानी से।
06) Stats:–
छठा Option आपको Blogger Dashboard में Stats का दिखाई देगा है, यह बहुत ही important मानी जाती है।
इसके माध्यम से आप अपनी Blog Website की performance को बहुत ही आसानी से check कर सकते है।
यहाँ पर अपने ब्लॉग से सम्बंधित सारे analytics जैसे कि All Time views, Today, Yesterday, This Month और last month सभी प्रकार के views के डाटा को देख सकते है।
यहाँ पर आप अपने latest post की performance को भी check कर सकते है, और अपने website, Posts और Pages की performance को भी detail में देख सकते है।
इसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपका कोनसा Post Perform कर रहा है और कोनसा Post Underperform कर रहा है जिससे आप Customize भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े
Best Android Apps for SEO and Digital Marketing हिंदी में
Blogger Dashboard क्या होता हैं पुरी जानकारी हिंदी में |
Top 10 Computer Tips & Tricks in Hindi | कंप्यूटर टॉप 10 टिप्स एंड ट्रिक्स
Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
07) Comments:-
ब्लॉगर डैशबोर्ड में Comments Option के माध्यम से अपनी पोस्ट के Comment को Manage कर सकते है, यहाँ से आप यह जान पाएंगे कि आपके किस Post पर Comments आया हैं और कैसा Comment आपके Visitors या Reader आपके Post पर किया हैं |
अगर आपने अपने Blog Comment Setting में comment moderation को enable कर रखा है तो आप इस Option के माध्यम से अपने Blog Post आये Comment को Approve, Delete या फिर Spam कर सकते है|
08) Earning:-
Earning के Option कि मदद से आप अपने Blog के लिए Google AdSense का इतेमाल कर अपने Earning जरिया बना सकते है और उस Earning को ट्रैक भी कर सकते है क्योकि Google AdSense सबसे बड़ा जरिया है ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसा कमाने का |
09) Page:-
Pages के Option की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए important page Create कर सकते है जो अपने Blog Website को एक प्रोफेशनल बना देगा और आप इस आप्शन के माध्यम से उस Page को Manage और Customize भी कर सकते है |
10) Layout:-
Layout Option के मदद से आप अपने Blog के Font end को Design कर सकते है अपने हिसाब से जैसे कि Logo, Main Menu Bar, Side Bar Widgets और Footer Widgets को Customize कर सकते है |
11) Themes:-
Themes Option के माध्यम से अपने ब्लॉग के Theme को Manage कर सकते है, अगर आप अपने ब्लॉग में कस्टम Theme का इस्तेमाल भी कर सकते है और उसका Backup, Theme के HTML CSS Code को भी Customize कर सकते है अगर आपको HTML, CSS और JavaScript कि जानकारी हो तो |
12) Settings:-
Settings Option के मदद से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का Title, Meta Description, Favicon, Language और SEO Optimize कर सकते है |
13) Reading list:-
Reading List Option के मदद से आप Blogger.com Platform के बारे में ब्लॉग को पढ़ सकते है|
14) View Blog:-
View Blog Option के मदद से आप Reader या Visitor के रूप में अपना ब्लॉग वेबसाइट देख सकते है |
15) All:-
All Option से आप जान सकते है कि आप ने अभी तक कितना पोस्ट लिखा है अपने ब्लॉग के लिए |
16) Manage:-
Manage Option से आप अपने को Advance Level से Customize कर सकते है अपने Post या Page को Bunk में जैसे कि Label को Add करना, Publish Post या पेज को Delete, Draft aur Unpublish एक साथ कर सकते है |
17) User Name:-
इस आप्शन से आप जान सकते है कि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए कौन सा Gmail id इस्तेमाल किया है | इस आप्शन के आप यह जान सकते है कि Google के Apps है जिससे आप अपने Gmail id से एक्सेस कर सकते है | इस आप्शन से आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड help ले सकते है गूगल कंपनी के द्वारा |
18) Ideas:-
इस आप्शन से आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल को खोज सकते है, यह आप्शन गूगल के द्वारा नया नया अपडेट किया गया है |
Conclusion
तो दोस्तों मेरे द्वारा दी बताये गए Blogger Dashboard क्या होता हैं पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप अपने Blogger Dashboard क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है|
तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Blogging के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पुछ सकते हैं।