...

Blogger Post में Video Add कैसे करे हिंदी में

हेल्लो दोस्तों, Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Blogger Post में Video Add कैसे करे  के बारे में जानेगे|

क्योंकि किसी भी Users या Visitors को Blog Website या Business Website पर ज्यादा समय तक बने रहने के लिए Videos Information का होना बहुत ही आवश्यक होता है।

क्योंकि किसी भी चीज को पढकर सीखने के बजाये देखकर सीखना बहुत ही ज्यादा आसान और बेहतरीन होता है। इसलिए Blogger platform भी अपने Users को Blog Post में Video Add करने की सुविधा प्रदान देता है।

जिसके माध्यम से User आपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में बहुत ही आसानी से Video Add कर सकता है।

इस आर्टिकल में, मैं आपको Blogger Post में Video Add करने के बारे में पुरी जानकारी देने वाला हूं, और आप यह भी जानेंगे की Blogger पर विडियो अपलोड करते वक्त किन किन बातो का ध्यान हमें रखना चाहिए|

इसे भी पढ़े
Google search console क्या है और website को add कैसे करे हिंदी में 
Blogger Post Me Image Add Kaise Kare Hindi 2022 me
Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2022 में |

Blogger Post में Video Add कैसे करे Step by Step हिंदी में

Step:-01
सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को open कर सर्च बार में सर्च करे www.blogger.com और Sign in पर क्लिक करे और अपने उस Gmail id का इस्तेमाल करे Sign in करने के लिए जिससे आप फ़ास्ट टाइम Blogger पर Account बनाया था यानि blog create किया था|

Step:-02
जब आप Blogger पर लॉग इन कर लेते है तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जायेगा| यहाँ से आप उस ब्लॉग वेबसाइट को Select करे जिसके पोस्ट में आप विडियो add करना चाहते है| 

अगर आपके पास एक ही जीमेल id से एक ही Blog Website है तो आपके सामने आपका एक ही Blog Website दिखाई देगा|

Blogger_Post_में_Video_Add_कैसे_करे_हिंदी_में_2022

Step:-03
जब आप Blog को select कर लेते है तो आपके सामने उस Blog का Specific Dashboard Open हो जायेगा| यहाँ से आप New Post के Button पर click करे या आप उस Published Post को पर Click करे जिसमे आप Video Upload करना चाहते है|

Blogger_Post_में_Video_Add_कैसे_करे_हिंदी_में_2022

Step:-04
जब आप New Post या Published Post पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Post Editor खुल जायेगा| अब आप New Post के लिए article को लिखे या फिर आप Published Post में जहाँ पर भी विडियो Upload करना चाहते है|

उस Location को पर एक बार Right Click करे| अब आप ऊपर दिए गए Toolbar के Option में से Add Video एक Option पर Right Click करे|

C:\Users\Ejaz Raj\Desktop\Blogger_Post_में_Video_Add_कैसे_करे_हिंदी_में_2022.png

Step:-05
जब आप Add Video के Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Add Video वाला Window Open होगा| आप निम्न Option के माध्यम से अपने Post में Video अपलोड कर सकते है|

  • Upload From Computer:- Upload Option के माध्यम से आप अपने Computer या Laptop के Hard Disk में Save किए गए Video को आसानी से अपने ब्लॉग के आर्टिकल में add कर सकते है|
  • YouTube:- From YouTube के Option के मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट में YouTube add कर सकते है| बस आपको Selected YouTube Video का URL को Copy कर उसे ….. Box में Paste करे| जब आप YouTube विडियो का URL को पेस्ट करेंगे तो आपके पोस्ट में YouTube Show होने लगेगा|

Blogger_Post_में_Video_Add_कैसे_करे_हिंदी_में

Step:-06
आप ऊपर बताये गये Option में से किसी एक Option को Select करे, मैं इस आर्टिकल में पहला वाला विकल्प के माध्यम से ब्लॉग पोस्ट में विडियो upload रहा हूँ|

अगर आपके पास YouTube Channel है तो आप अपने YouTube विडियो को अपने ब्लॉग पोस्ट में add का सकते है|

Step:- 07
जब आप पहले वाले Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने File Upload करने के लिए एक Window खुल कर आपके सामने आएगा। जिसकी मदद से आप उस फाइल्स को Open कर उस Video को Select कर सकते है, जिससे आप अपने Blog Post में Add करना चाहते है और निचे दिए गये Open के Button क्लिक करे|

Blogger_Post_में_Video_Add_कैसे_करे_हिंदी_में

Step:-08
जब आप Video को Select कर Open के Button पर क्लिक करेंगे तो वह विडियो आपके पोस्ट में Upload होने लगेगी|

जिसके लिए कुछ टाइम लग सकता है Video Size के अनुसार हो सकता है| जब विडियो पूरी तरह अपलोड हो जाएगी तो वह विडियो आपके दिखाई देने लगेगी|

इसे भी पढ़े
2022 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में

Google Adsense क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 2022 में

Blogger Post में Video अपलोड करने के लिए किन किन बातो का ध्यान चाहिए|

Blogger पोस्ट में विडियो अपलोड करने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि

  1. Video का साइज़ कम से कम होना चाहिए,
  2. विडियो की Quality Medium और High के बीच होनी चाहिए|
  3. Video का format कुछ इस तरह होना चाहिए जैसे की { .mp4, .wmv, .mov }
  4. हमेशा Copyright Free Video होना चाहिए|
  5. किसी दुसरे का YouTube Video upload करने से [पहले आप इस बात तो याद रखे की वह विडियो आपके आर्टिकल के अनुसार हो चाहिए नही तो आपके ब्लॉग पर Copyright का Claim आ सकता है|

Conclusion

तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Blogger Post में Video Add कैसे करे पुरी जानकारी हिंदी में को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप कैसे Blogger Post या Page में आसानी से Video का इस्तेमाल कर सकते है|

और अपने Blog  के Post को अपने Reader या Viewer को Readable बना सकते है|

तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी| इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Blogger.com का इस्तेमाल कर ब्लॉग्गिंग करना चाहते है| 

अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.