Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me
Blogger Blogger Tutorials

Blogger Post Me Image Add Kaise Kare Hindi me

हेल्लो दोस्तों, Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Blogger Post Me Image Add Kaise Kare hindi 2023 me पर इससे पहले दोस्तों हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि ब्लॉग में images लगाना क्यों जरूरी होता है।

ये जानना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है, अगर आप नये Blogger है और आप अपने ब्लॉग के लिए नये पोस्ट और पेज को बनाना चाहते हैं।

वैसे तो आप जरूर कही न कही सुना होंगा कि एक फोटो 1000 words के बराबर होता है, यह कथन बिलकुल सही भी है।

Suppose करे कि मैं आपको किसी ऐसे topic के बारे में समझा रहा हूँ जिसमें बहुत सारे स्टेप है, मैं उस topic के बारे में बहुत सारे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूँ। और 

कोई भी image insert नहीं करता हूँ तो क्या आपको वह topic समझ में आएगा। मेरे Personal Experience के हिसाब से वह topic आपको काफी दिमागी मेहनत करने के बाद आपको कुछ चीजें समझ में आएगा।

अगर मैं उसी topic में स्टेप से related images add कर देता हूं तो तब वह topic आपको समझने में कुछ ही समय लगेगा और आप उस स्टेप को लम्बे समय तक याद रखा भी पाऐगे।

Blogger Post Me Image Add Kaise Kare Step by Step Hindi 2022 me

Step:-01
सबसे पहले दोस्तों आप किसी भी Browser को Open कर उसके Search bar में Blogger.com लिख कर सर्च करें।जब आप Blogger.com को सर्च करेंगे तो आपके सामने सर्च रिजल्ट में सबसे पहले Blogger का Official URLs दिखाई देगा|

आप उस पे डबल क्लिक करें और आप अपने उस Gmail id का इस्तेमाल करें login करने के लिए जिसके माध्यम से आप पहली बार Blogger पे Sign Up किया था।

Step:-02
Blogger पर login करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard Open हो जाएगा। अब आप यहां से Down Arrow कि मदद से उस Blog Website को चुनें|

जिसके पोस्ट या पेज में photo insert करना चाहते है। अगर आपके पास एक ही ब्लॉग वेवसाईट है तो दोस्तों आप इस को स्टेप को छोड़ सकते है।

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

 

Step:-03
जब आप ब्लॉग वेवसाईट को select कर लेंगे तो आपके सामने उस ब्लॉग का Specific Dashboard खुल जाएगा। दोस्तों आप अब New Post या New Page के Button पर क्लिक करे।

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Step:-04
दोस्तों जब आप ऐसा करते है तो आपके सामने Post या Page Editor खुल जाएगा। अब आप उस Text Editor में जो भी आर्टिकल लिखना चाहते है अपने ब्लॉग से सम्बंधित आप अच्छे से लिखे।

Step:-05
दोस्तों अब आप उस आर्टिकल में जहां भी Photo लगाना चाहते है उस area में डबल क्लिक करें और अब आप Text Editor के ऊपर दिए गए Toolbar में से Insert Image के ऑप्शन पर क्लिक करे।

जब आप insert image पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार है।

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

  1. Upload from Computer:- Upload from Computer ऑप्शन के मदद से आप अपने Computer में save किए गए Image को अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में आसानी से add कर सकते है‌। अगर आप Mobile Phone से Blogging करते है तो इस ऑप्शन के मदद से आप अपने मोबाइल फोन मे save किये गये photo को भी आसानी से add कर सकते है।
  2. Photos:- इस ऑप्शन के मदद से आप Google Photos App में save किये फोटो को आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज के आर्टिकल add कर सकते है‌। इसके लिए आपको Google Photos App का इस्तेमाल करना होगा और आप उसी Gmail id को इस्तेमाल करे Google Photos App में जिस Gmail id का प्रयोग Blogger Account बनाने के लिए किया है।
  3. Blogger:- इसके ऑप्शन के द्वारा आपने जो भी फोटो पहले से Upload किये होंगे उस Photo को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  4. By URL:- इस ऑप्शन के मदद से आप internet पे उपलब्ध किसी भी फ्री image को इस्तेमाल कर सकते है‌, यह विकल्प भी काफि ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़े
2022 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में

Google Adsense क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 2022 में

Step:-06
अब आप ऊपर बताए गए विकल्पों में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर आसानी से अपने पोस्ट या पेज में add कर सकते है। मैं आपको इस आर्टिकल में सबसे पहला वाला विकल्प Upload के माध्यम से Image Upload करना सिखा रहा हूं।

Step:- 07
जैसे ही आप Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके तो आपके सामने file upload से related एक window open होगा। जिसके द्वारा आप अपने Computer में Save किये गये फोटो फाइल्स में से फोटो को सेलेक्ट करे|

अगर आप multiple image को सेलेक्ट करना चाहते है| तो Keyboard से Ctrl दबाकर एक साथ बहुत से photos को सेलेक्ट कर सकते है और इसके बाद आप निचे दिए गये Open के बटन पर क्लिक करे|

Step:- 08
आपके द्वारा select किये गये सारे फोटोज Upload Section में दिखाई देने लगेगा| अब आप जिस भी photo को पोस्ट या पेज में add करना चाहते है उस पर डबल क्लिक करे जिससे वह selected फोटो उस पोस्ट या पेज में add हो जायेगा|

Note: आप पोस्ट या पेज में add image किये हुये Image का लोकेशन बदलना चाहते है तो आप फोटो को खिचकर ऊपर निचे कर सकते है|

Blogger Blog me Inserted Images को Resize कैसे करें हिंदी में?
How to Resize Inserted Image in Blogger Blog Hindi?

दोस्तों By Default Blogger किसी भी Picture को Medium Size में बदल देता है, जो कभी कभी पोस्ट या पेज के आर्टिकल के अनुसार नही होता है| जिसके कारण फोटो को Resize करना पड़ता है Image का Resize आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो कीजिये|

Step:- 01
सबसे पहले दोस्तों आप उस Inserted Image पर एक बार क्लिक करे जिसे आप Resize करना चाहते है| ऐसा करने से आपके सामने Image का Toolbar open हो जायेगा|

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Step:- 02
जब आपके सामने Selected Image का Toolbar open हो जाएगा तो आप उस Toolbar में दिए गये 5 फोटो साइज़ में से किसी भी साइज़ को सेलेक्ट करे जिस साइज़ में आप उस image को बदलना चाहते है|

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Blogger में Inserted Image का Alignment Change कैसे करें हिंदी में
How to Change Inserted Image Alignment in Blogger?

दोस्तों आपके द्वारा अपलोड किये गये image By Default Center Align में बदल जाता है| जो कभी कभी पोस्ट या पेज के आर्टिकल के लिए सही नही होता है| photo का Alignment change करने के लिए आप निचे दिए गये step को फॉलो करे|

Step:- 01
पोस्ट या पेज में लगे पिक्चर का Alignment change करने की लिए आप उस image पर एक बार राईट क्लिक करे जिससे उस selected image का toolbar open हो जायेगा|

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Step:- 02
अब आप टुलबार में दिये गये Image Alignment Option के मदद से Image को आसानी से Right Align, Left Align और Center Align कर सकते है।

Blogger Post के लिए image का SEO कैसे करें हिन्दी में।
How to do SEO of Image for Blogger Post in Hindi.

दोस्तों यह बहुत जरूरी step है ,अगर आप अपनी Photo को SEO Friendly नहीं बनाते है तो यह आपकी complete Post को impact डालेगा।

चलिए में आपको कुछ steps बता देता हूँ जिसके द्वारा आप अपनी Images को Seo friendly बना सकते है।

Step :- 01
आपको हमेशा पोस्ट या पेज के लिए Unique image का इस्तेमाल करना चाहिए। Unique image का मतलब आप अपनी खुद की image होनी चाहिए। इसके लिए आप Photoshop या Pixel Lab apps का इस्तेमाल कर सकते है‌ photo बनाने के लिए।

(Copyright image का इस्तेमाल न करें नहीं तो आपका image Google पर कभी भी rank नहीं हो सकता है।)

Step :- 02
जब आप आपके पास Unique image हो जाएगा तब आप उस Photo को SEO friendly बनाने के लिए उसका rename करे। Rename करने के लिए आप दो बातों का ध्यान हमेशा रखें।

पहला कि आप उसमें अपना focus keyword जरूर add करें और दुसरा कि आप rename करने के लिए आप space का इस्तेमाल न करें उसके जगह पर आप {-} का प्रयोग करें।

Example:– SEO-friendly-article

Step:- 03
Image का साइज़ और फाइल साइज़ को optimise करने के लिए आप उस picture को किसी भी online image Compressor के माध्यम से कर सकते है।

हमेशा आप maximum 1mb तक ही रखें और Standard साइज़ 600 *338 का ही प्रयोग करें। यह स्टेप करना इसलिए जरूरी है क्योकि अगर आपकी फोटो का साइज ज्यादा होगा तो आपकी पोस्ट काफी देर से User के browser में open होगा।

इसे भी पढ़े
Instagram se paise kaise kamaye puri jankari hindi me 2022

Chrome Extension को Android Mobile में Install और इस्तेमाल कैसे करे 2022 में

Blogger में Inserted Image में Caption कैसे add करें।
How to Add Caption to Inserted Image in Blogger.

किसी भी photo के नीचे लिखा हुआ text photo का Caption कहलाता है जिसके मदद से कोई भी User आपके द्वारा add किये गये image को आसानी से समझ पाता है। Blogger Blog या Page में add किये गये inserted image में Caption add करने के लिए आप कुछ स्टेप को follow करें जो नीचे बताया गया है।

Step:-01
Caption Add करने के लिए आप सबसे पहले उस picture पर एक बार क्लिक करें जिसमें आप Caption Add करना चाहते है। जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Image का Toolbar खोल जाएगा अब आप Add Caption के option पर क्लिक करे।

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Step :-02
अब आपके सामने फोटो के नीचे कुछ demo text लिखा हुआ दिखाई देगा। जिसे आप सेलेक्ट कर उस delete कर दे और आप अपने image से related text को Caption के जगह पे लिखे और उस जगह से बाहर क्लिक करें।

Blogger में Inserted Image में Alt Text और Title Text कैसे add करें।
How to Add Alt Text and Title Text to Inserted Image in Blogger.

Caption के माध्यम से हम आप अपने users को फोटों के बारे में बताते है पर इसे किसी भी सर्च इंजन इसे नही पढ पाता है। इसलिए सर्च इंजनों के लिए आपको अलग से Caption लिखना पडता है जिसे हम Image alt Text और Title Text कहा जाता है।

Image alt Text और Title Text को image का Property भी कहा जाता है। इसलिए इन दिनों को Optimise करने के लिए आपको Image Property का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें।

Step:- 01
Image का alt text और Title Text लिखने के लिए आप उस फोटो पर एक बार क्लिक करें जिसमें आप Alt Text और Title Text लिखना चाहते है। ऐसा करने से आपके सामने उस image का toolbar open हो जाएगा। जिसमें से आप properties पर क्लिक करे।

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Step:-02
जब आप Properties के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपेन होगा| जिसमे दो अलग अलग बॉक्स होगा जिसमे से आप ऊपर वाले में बॉक्स में आप alt Text लिखिए जो सर्च इंजन को image के बारे में बताता है|

फिर आप title वाले बॉक्स में title लिख ले तो निचे वाले बॉक्स में title text लिखे| जो आपको और यूजर को Image के ऊपर माउस करसर ले जाने पर दिखाई देगा|

Blogger-Post-Me-Image-Add-Kaise-Kare-Hindi-2022-me

Blogger Post में Inserted Image को Remove कैसे करें?
How to Remove Inserted Image in Blogger Post?

दोस्तों कभी कभी Blogger Post से फोटो को delete भी करना पड़ता है, क्योकि कई बार हम ऐसे फोटो को पोस्ट में अपलोड कर देते है| जो उस पोस्ट के आर्टिकल के लिए नही होता है|

ऐसे में हमें उस inserted image को delete करना पड़ता है जो निचे दिए गए step को फॉलो करे|

Step:-01
Image Remove करने के लिए आप उस फोटों पर एक बार क्लिक करे और keyboard से Backspace या Delect key को Press करे|

Conclusion

तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Blogger Post Me Image Add Kaise Kare पुरी जानकारी हिंदी में को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप कैसे Blogger Post या Page में आसानी से Image का इस्तेमाल कर सकते है |

और अपने Blog  के Post को अपने Reader या Viewer को Readable बना सकते है| तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी| इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे|

जो Blogger.com का इस्तेमाल कर ब्लॉग्गिंग करना चाहते है| अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur. Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *