...

Blogging और Vlogging में क्या अंतर है। जानकारी हिंदी में।

Blogging और Vlogging दोनों एक बेहतर जरिया हैं Online Internet से पैसे कमाने का| Blogging के माध्यम से आप अपने knowledge को Textual format में Website के जरिये ऑनलाइन शेयर कर लोंगो की मदद कर सकते हैं और उसके बदले ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|

Vlogging के माध्यम से आप अपने knowledge को Video format में YouTube के जरिये ऑनलाइन शेयर कर लोंगो की मदद कर सकते हैं और उसके बदले ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|

आजकल हर कोई Blogger या Vlogger बन कर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हैं और पुरे दुनिया में बहुत से ऐसे लोगो हैं जो ऑनलाइन blogging या vlogging कर घर बैठे लाखो रूपये कमा रहे हैं|

अगर आप भी ब्लॉगर या व्लोगर बनना चाहते हैं तो आप अपने knowledge से related Niches को find कर आप अपने लिए ब्लॉग या YouTube channel बनाकर आप भी successful Blogger या Youtuber बन सकते हैं और अपनी earning 2023 में start कर सकते हैं|

Blogging और Vlogging में क्या अंतर है। जानकारी हिंदी में।
Difference Between Blogger And Vlogger

Blogging करने के फायदे हिंदी में | Pros of Blogging in Hindi

अगर आप blogging कर ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले blogging के फायदे के बारे में जानना चाहिए|

क्योकि Blogging में आपको थोड़ा patience रखना पड़ता हैं क्योकि blogging long term process हैं| जिसके मदद से आप blogging को as a business की तरह शुरू कर fulltime blogger बन सकते हैं|

Advantages Of Blogging

  • Blog content लिखने से content के लिए किये गए शोध से आपके अपने ज्ञान का विकास होता है और आपके लेखन कौशल में भी निखार आता है।
  • एक blog set up करने के लिए बहुत महंगे साधनो या विशेष तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं होती। एक laptop/desktop और internet के माध्यम से शुरुआत की जा सकती है।
  • साथ ही आपको जरुरत होती है एक domain name और hosting की। यहाँ भी blogger जैसे platform ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराते है जो एक beginner के लिए सही होती है।
  • तथ्य (facts), cartoons, quotes, statistical content या आलेख जानकारी (infographics) प्रस्तुत करने के लिए Blog एक बेहतरीन माध्यम है।
  • Blog content को आप समय समय पर edit या update कर सकते है।

Blogging से जुड़ी कठिनाइयाँ | Cons of Blogging in Hindi

अगर आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो आपको सबसे ज्यादा SEO पर फोकस करना चाहिए क्योकि किसी भी ब्लॉग को success बनाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा visitors की जरूरत होती हैं| क्योकि बिना visitors के आप ब्लॉग से earning नही कर सकते हैं|

इसलिए आप SEO का proper इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की low difficulty keyword, meta title, meta description, में आप अपने main keyword को जरुर इस्तेमाल कर और अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के लिए backlink भी बनाते रहे जिससे आपका ब्लॉग Google के SERP पर top पे आ सके|

Disadvantages Of Blogging

  • Blogging बहुत लम्बे समय से होने के कारण बहुत प्रचलित हो चुका है। आज के समय में करोरों की संख्या में Blogs मौजूद है। जिसका सीधा मतलब ही बहुत ही ज्यादा competition।
  • आपका content कितना भी अच्छा हो पर आपको ‘Search Engine Optimization (SEO)’ को समझना होगा और उसके मुताबिक़ ही article लिखने होंगे।
  • लोगों के video content के प्रति बढ़ते झुकाओ ने भी blogging पर बहुत असर डाला है।

Vlogging के फायदे | Pros of Vlogging in Hindi

  • अगर आप vlogging कर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो Vlogging भी एक बढ़िया जरिया है जिसके माध्यम से आप अपने knowledge को विडियो के माध्यम से लोगो तक अपने knowledge को शेयर कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|
  • बस आपको सबसे पहले YouTube पर अपने niche related एक channel बनाये और अपने knowledge को शेयर करे विडियो के माध्यम से|

Advantages Of Vlogging

  • वर्तमान में Vlogging निश्चित रूप से Blogging से अधिक popular है। इसका कारण video content का ज्यादा engaging होना होता है क्यूँकि लोग इसे लम्बे paragraph वाले article पढ़ने से ज्यादा पसंद करते है।
  • Vlogging videos बहुत जल्दी viral होते है और इसके द्वारा हम बड़े viewer समूह से जुड़ सकते है।
  • Tutorials, Interviews, Reviews आदि परस्पर संवादात्मक content के लिए Vlogging ज्यादा वर्णनात्मक साधन (descriptive medium) है।
  • Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest आदि social networking platforms पर Vlogs share करने में आसानी होने के कारण भी viewers Vlogs में अधिक दिलचस्पी रखते है|

Vlogging से जुड़ी कठिनाइयाँ | Cons of Vlogging in Hindi

  • Vlogging करने में सबसे ज्यादा जो problem होती हैं वह हैं Camera के सामने अपने आपको present करना|
  • Vlogging करने के लिए आपके पास कम से कम बढ़िया कैमरे वाला Mobile होना चाहिए|
  • Vlogging में सबसे ज्यादा problem हैं की आप विडियो को publish कर उसे edit नही कर सकते है जैसे की आप ब्लॉग पोस्ट के republish कर सकते हैं edit करके|

Blogging vs Vlogging; बेहतर कौन? | Blogging vs Vlogging; which is better?

Blogging और Vlogging, दोनों ही बहुत बढ़िया तरीका हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पर दोनों में कुछ advantage और disadvantage हैं|

अगर आप अच्छे content write नही कर सकते हैं तो आप के लिए blogging अच्छा जरिया नही हो सकता है, ऑनलाइन पैसे कमाने के क्योकि blogging आर्टिकल के base चलता है|

वही अगर आप Vlogging करना चाहते हैं तो आपको कम से कम दो स्किल तो आनी चाहिए जैसे की विडियो editing और कैमरा facing अगर आप content writing, Video Editing और Camera के सामने बोल सकते हैं|

तो आप Blogging या Vlogging दोनों में से कोई भी method का इस्तेमाल कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते हैं|

Conclusion

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको यह जानने में मदद किया होगा की Blogging Vs Vlogging क्या हैं और इसमें क्या अन्दर हैं| मेरी हमेशा से कोशिश होता है की जो भी Reader को Blogging, SEO, Make Money Online के विषय में कोई भी समस्या हो तो इस ब्लॉग के माध्यम से उन्हें पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत न हो|

यदि आपके मन में इस article Blogging vs Vlogging से related कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार की सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments box या हमारे Social Media अपने feedback लिख सकते हैं|

यदि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान पाए हैं की Blogging और Vlogging क्या है और इससे कैसे इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता हैं तो आप से अनुरोध हैं की इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर करे जो ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग या व्लोग्गिंग पैसे कमाना चाहते हैं|

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.