हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने Android Mobile में Chrome Extension को install और इस्तेमाल कर सकते है और अपने Android Mobile से ही कंप्यूटर या लैपटॉप जैसा काम कर सकते है आसानी से |
अगर आप भी Chrome Extension का इस्तेमाल करना चाहते है अपने Blogging और YouTube के field में तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही helpful साबित हो सकता है और आप यह भी जान पायेगे कि कैसे आप अपने Android Mobile में Chrome Extension को Install कर सकते है |
अगर आप के पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो तो आप बड़े ही आसानी से Chrome Extension को Install कर इस्तेमाल कर सकते है | पर आपके आप कंप्यूटर या लैपटॉप नही है, तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है | ऐसे में मैं आपके इस Problem का Solution इस आर्टिकल बता रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप इस Problem से निकल सकते है |
Table of Contents
Chrome Extension क्या हैं हिंदी में
दोस्तों आसान शब्दों में कहा जाये तो Chrome Extension Android Apps की तरह ही Small Browsing Apps है | जिसकी मदद से आप Chrome Browser में ही तरह तरह के काम कर सकते है जैसे कि आप मोबाइल फ़ोन में करते है इसे Small Software भी कहा जाता है आम भाषा में |
इन्हें आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome Web Store से आसानी से Install कर सकते है और इसका इस्तेमाल भी कर सकते है | Chrome Web Store से आप तरह तरह के free और Paid Extension का इस्तेमाल कर सकते है |
अगर आप Digital Marketer है तो आपके लिए Google Chrome Extension आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है |
क्योकि Google Chrome Web Store में Digital Marketing से related बहुत से Extension मिल जायेगे | जिसका इस्तेमाल करना Computer या Laptop में बहुत ही सिंपल है |
Chrome Extension को Android मोबाइल में Install कैसे करें Step by Step हिंदी में
ऊपर बतायेगे आर्टिकल से आप तो जान ही चुके होंगे कि कैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Extension का इस्तेमाल कर सकते है, Chrome Browser के अन्दर लेकिन एंड्राइड फ़ोन में इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुस्किल हो जाता है |
क्योकि मोबाइल में जो Chrome Browser का इस्तेमाल करते है उसमे क्रोम एक्सटेंशन support नही करता है, Mobile में इस्तेमाल करने के लिए हमें किसी Third Party Browser का इस्तेमाल करना पड़ता है |
जैसे कि Kiwi Browser, Mozilla Firefox Browser, Dolphin browser Browser और Yandex Browser
➥ इस आर्टिकल में, मैं आपको Kiwi Browser में Extension को Install कर पुरा स्टेप बताने वाला हूँ जिससे आप पुरे ध्यान से पढ़ कर जान सकते है| कि कैसे Kiwi Browser में Extension का इस्तेमाल किया जाता है | तो चलिए शुरू करते है |
इसे भी पढ़े
Top 10 Computer Tips & Tricks in Hindi | कंप्यूटर टॉप 10 टिप्स एंड ट्रिक्स
Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Top 10 Best Android Apps in Hindi | बेस्ट एंड्रॉयड ऍप्स हिन्दी में
Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।
How to Use Chrome Extension In Android Mobile Step By Step Hindi
Step 01 :- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Play Store को Open करे और सर्च बार में सर्च करे Kiwi Browser – Fast & Quiet भी आप उसे अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करे |
Step 02 :- जब आप अपने मोबाइल में Kiwi Browser को Install कर लेते है तो फिर आप उसे Open करे और ऊपर दिए गये Right Side में Three Dots के आप्शन अपर click करे |
Step 03 :- जब आप Three Dots के आप्शन अपर click करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप Extensions के आप्शन पर click करे |
Step 04 :- जब आप Extensions के आप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने निचे You can find Extensions on Google लिखा दिखाई देगा, आप यहाँ से Google के आप्शन पर click करे या फिर आप Left side में ऊपर के तरफ 3 line पर click कर निचे में Open Chrome Web Store के Link पर click करे|
Step 05 :- जब आप Google या Open Chrome Web Store के Link पर click करेंगे तो आपके सामने Web Store Open हो जायेगा | अब आप किसी भी Tools या Extensions को Download कर सकते है या ऊपर Left side में सर्च बार के मदद से आप कोई भी इम्पोर्टेन्ट एक्सटेंशन्स को सर्च कर download करने के लिए add to Chrome के आप्शन पर click कर install कर सकते है|
आप इस स्टेप को फॉलो कर बड़े ही असानी से अपने Android Mobile में Chrome Extension को Install कर इस्तेमाल कर सकते है |
मोबाइल में Chrome extension का इस्तेमाल कैसे करें हिंदी में
दोस्तों बहुत से ऐसे भी Android users है जो अपने मोबाइल में तो क्रोम एक्सटेंशन को इनस्टॉल कर लेते है, पर उसे इस्तेमाल करना नही आता तो आज आप इस आर्टिकल के मदद से यह तो जान ही पाए है| कि आप कैसे अपने मोबाइल में क्रोम एक्सटेंशन को इनस्टॉल कर सकते है|
अब मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि, आप कैसे अपने मोबाइल में उसे इस्तेमाल कर सकते हो | इस आर्टिकल में मैं आपको keyword सर्च करने वाला जाना माना एक्सटेंशन के बारे में इस्तेमाल करना बताऊंगा |
जिसे आप जान कर आसानी से मोबाइल के मदद से अपने ब्लॉग्गिंग के लिए keyword सर्च करना सिखा जाएँगे |
Step 01 :- सबसे पहले आप Chrome Web Store को अपने मोबाइल में open करे Kiwi Browser के मदद से फिर आप search करे Keyword Surfer को install करे |
Step 02 :- जब आप उसे install कर लेंगे तो आप Kiwi Browser के home page में जाकर ऊपर Right Side में 3 डॉट्स पर click कर Desktop mode को इनेबल कर ले |
Step 03 :- अब आप फिर से kiwi browser के home page में जाकर गूगल सर्च में आप कोई भी keyword को सर्च करेंगे |
तो आपके सामने राईट side में keyword surfer के द्वारा सर्च किए होए keyword show होने लगेंगे, जिसमे से आप अपने ब्लॉग्गिंग से related keyword को select कर |
आप उस पर बढ़िया सा आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग में उसे पब्लिश कर सकते है|
Android Mobile से Kiwi Browser से Google Chrome Extension को Remove कैसे करें हिंदी में
दोस्तों आपने अभी तक दो चीज जान चुके होंगे कि कैसे आप अपने Android Mobile में Kiwi Browser के मदद से अपने मोबाइल में क्रोम एक्सटेंशन को download और इस्त्तेमाल कर सकते है | अब मैं आपको यह बताऊंगा कि कैसे आप download किए हुए क्रोम एक्सटेंशन को Remove कर सकते है |
Step 01 :- सबसे पहले आप kiwi browser को open कर फिर आप 3 dots के आप्शन पर click करे |
Step 02 :- जब आप 3 dots पर click करेंगे तो आपके सामने kiwi browser का सारा आप्शन दिखाई देगा यहा से आप Extension के आप्शन पर click करे |
Step 03 :- अब आप जिससे भी Remove करना चाहते हो उसके Remove के Button पर click करे |
Conclusion
तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Chrome Extension को Android Mobile में Install और इस्तेमाल कैसे करे पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप कैसे आपने Android Mobile में कैसे इस्तेमाल कर सकते है |
और आपने मोबाइल फ़ोन से ही अपने Blog के लिए Chrome Extensions का उपयोग कर सकते है और अपने Mobile को Blogging के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी, इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और Mobile से Chrome Extension को इस्तेमाल करना चाहते है |
अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।