नमस्कार दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, एक और नए ब्लॉग में| इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहूँगा क्या आप जानते है की ब्लॉग पोस्ट को कैसे Promote किया जाता है|
ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अगर नही जानते हैं तो आप बिल्कुल ही सही ब्लॉग आर्टिकल को पढ़ रहे हैं|
आज के से आर्टिकल में, मैं आपको top 12 ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा इसके मदद से आप भी अपने ब्लॉग को आसानी से Promote कर अपने Blog में ज्यादा-ज्यादा ट्रैफिक ला सके|
क्योकि दोस्तों ब्लॉग बना बहुत ही simple काम है पर ब्लॉग पर ट्रैफिक और Grow करना बहुत ही मुश्किन सा काम हैं|
जिस कारण बहुत से ऐसे नये Blogger कुछ ही दिनों में blogging को छुड़ देते हैं क्योकि उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता हैं| एक Successful Blogger बनाने के लिए आपको बहुत से छूटे बड़े काम करने पड़ते हैं|
जिसमे सप्से पहला काम होता है Unique Article लिखना और दूसरा सबसे महत्पूर्ण काम होता हैं उस ब्लॉग पोस्ट पे ट्रैफिक लाना|
Table of Contents
- Traffic बढ़ाने के लिए Free में Blog Website Promote कैसे करे step by step hindi में
- 01 . ज्यादा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करके Blog को Promotion करें
- 02 . Guest Posting करके Blog को Promotion करें
- 03 . Search Engine Optimization ( SEO ) करके Blog को Promotion करें
- 04 . Quora का इस्तेमाल करके Blog को Promotion करें
- 05 . Social Media का इस्तेमाल करके Blog को Promotion करें
- a. Facebook पर Blog Post को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
- b. Twitter पर Blog शेयर कर Blog को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
- c. LinkedIn पर Blog को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
- d. फ्री में Pinterest पर Blog Article को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
- e. Medium पर Blog पोस्ट लिख कर वेबसाइट को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
- 06. E-Mail Marketing का इस्तेमाल करके Blog को Promotion करें
- 07. YouTube Channel बनाकर Blog को Promotion करें
- 08. नियमित रूप से Post Publish करके Blog को Promotion करें
- 09. Social Share Button का प्रयोग करके Blog को Promotion करें
- 10. Push Notification का प्रयोग करके Blog को Promotion करें
- 11. Google News में सबमिट करके Blog को Promotion करें
- 12. Google Question Hub में जवाब देकर Blog को Promotion करें
- Blog Post करने के क्या क्या फायदें हैं hindi में
- Conclusion
Traffic बढ़ाने के लिए Free में Blog Website Promote कैसे करे step by step hindi में
तो चलिए जानते हैं top 12 तरीको के बारे में जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से Promote कर अपने ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सके और अपने ब्लॉग को ग्रो कर सके|
01 . ज्यादा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करके Blog को Promotion करें
हर नये blogger को इस step को जरुर ही follow करना चाहिए क्योकि इस step के मदद से आपके ब्लॉग का Reputation google के नजरो में बढ़ सके और आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक भी Google के मदद से आ सके|
इसलिए हर नए blogger को महीने में कम से कम 10 Post तो जरुर करना चाहिए| जिससे Users को यह समझ में आये की यह ब्लॉग उनके लिए सबसे best ब्लॉग हैं|
02 . Guest Posting करके Blog को Promotion करें
अगर आप अपने Blog को Promote करना चाहते हैं तो आपको अपने competitor को अपना friend बनाना चाहिए और उसके ब्लॉग के लिए भी कभी कभी ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहिए|
जिससे आपको उनसे भी कुछ सिखने को मिल सकता हैं और अगर आपका लिखा ब्लॉग पोस्ट उसके लिए पसंद आ जाए तो वह आपके ब्लॉग को Do-Follow Backlink दे सकता हैं और उसके मदद से आपके ब्लॉग में free में ट्रैफिक भी बढ़ सकता हैं|
03 . Search Engine Optimization ( SEO ) करके Blog को Promotion करें
किसी भी Blog Website या Business Website पर Organic ट्रैफिक लाने के लिए सबसे ज्यादा जिस method का इस्तेमाल किया जाता हैं| वह हैं SEO {Search Engine Optimization} इसीलिए आपको अपने ब्लॉग का SEO करते रहना चाहिए|
जैसे की जब भी आप नए आर्टिकल लिखे उसका On Page SEO जरुर करना चाहिए और publish करने Off Page SEO भी करते रहना चाहिए|
जिससे आपके ब्लॉग सर्च इंजन के first page में आसानी से रैंक कर सके और आसानी से आपके ब्लॉग में regular ट्रैफिक आते रहे|
04 . Quora का इस्तेमाल करके Blog को Promotion करें
Quora एक बहुत ही बढ़िया Question-Answer Form website हैं, जिसके माध्यम से बहुत से लोग अपने सवालो के जवाब find करने के लिए इस platform का इस्तेमाल करते हैं|
आप भी इस website के माध्यम से अपने Blog Website को प्रमोट कर अपने ब्लॉग पर बढ़िया ट्रैफिक ला सकते हैं|
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Quora पे अपना अकाउंट create करना होता हैं| Account open कर अपने अकाउंट का SEO जरुर करे और फिर आप अपने ब्लॉग से related Page, Group Create करे|
और अपने ब्लॉग के niche से related page और group को follow करे और उस page या group में regular bases पर Question के Answer दे कर अपने ब्लॉग को promote कर सकते हैं|
ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने के लिए आप अपने Quora Account, Page, Group में जब भी कोई पोस्ट शेयर करे तो उसमे आप अपने ब्लॉग पोस्ट का url भी add कर दे पर याद रखे की आप ज्यादा url add न करे नही तो Quora आपके अकाउंट को Bane कर सकता हैं|
05 . Social Media का इस्तेमाल करके Blog को Promotion करें
दोस्तों Social Media बहुत ही बढ़िया माध्यम हैं, Blog को Promote करने का क्योकि जब भी अब नए blogger होते हैं| तो आपके ब्लॉग में Organic Traffic नही आता है|
इसलिए आपसे मेरे अनुरुध हैं की आप जब भी कभी आप अपने ब्लॉग में नए आर्टिकल को ब्लॉग के रूप में publish करते है तो उसे Social Media पर भी जरुर शेयर करे तो आइये जानते है top best social media में Blog को Promotion कैसे किया जाता हैं|
इसे भी पढ़े
Google Algorithm Updates क्या है, कैसे काम करता है हिंदी में |
{2022} Top 10 best free Chrome Extensions blogging करने के लिए हिंदी में
a. Facebook पर Blog Post को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
Facebook आज के समय में बहुत ही Popular Social Media Platform है| जिनके माध्यम से दुनिया के लगभग 60% लोग एक दुसरे से जुड़े हैं| आप भी Facebook के माध्यम से अपने ब्लॉग को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं|
Facebook पर ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आप 3 Method का इस्तेमाल कर सकते हैं|
First Method:-
आप अपने ब्लॉग website से related Facebook page को बनाकर अपने Blog post को शेयर करे और अपने दोस्तों को Invite करें|
और अपने Facebook page के Follower बढ़ाये जिससे आपके ब्लॉग में Instant Traffic को आसानी से ला सकते हैं|
Second Method:-
आप अपने ब्लॉग website से related Facebook group को बनाकर अपने Blog post को शेयर करे और अपने दोस्तों को join करें|
और अपने Facebook group के members को बढ़ाये जिससे आपके ब्लॉग में Instant Traffic को आसानी से ला सकते हैं|
Third Method:-
आप अपने ब्लॉग website से related अन्य facebook group और page को join कर आप अपने Blog post को शेयर करे आपके ब्लॉग में Instant Traffic को आसानी से ला सकते हैं|
b. Twitter पर Blog शेयर कर Blog को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
Twitter भी एक बहुत बड़ी Social Media website हैं जिसका इस्तेमाल कर बड़े-बड़े blogger अपने ब्लॉग पर बढ़िया traffic ला पाते हैं| अगर आप भी Twitter का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग को प्रमोट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ट्विटर पर आपना Professional Account create कर ले|
अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को 100 words में describe कर अपने ब्लॉग के url को Twitter में शेयर कर अपने ब्लॉग में भी traffic बढ़ा सकते हैं|
c. LinkedIn पर Blog को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
LinkedIn एक Professional Social Media हैं जिसके माध्यम से आपने ब्लॉग को आसानी से प्रमोट कर ब्लॉग पर ट्रैफिक की बढ़ा सकते हैं|
LinkedIn में भी आप Facebook की तरह अपने ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सकते हैं| LinkedIn पर ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आप 3 Method का इस्तेमाल कर सकते हैं|
First Method:-
आप अपने ब्लॉग website से related LinkedIn page को बनाकर अपने Blog post को शेयर करे और अपने दोस्तों को Invite करें, और अपने LinkedIn page के Follower बढ़ाये जिससे आपके ब्लॉग में Instant Traffic को आसानी से ला सकते हैं|
Second Method:-
आप अपने ब्लॉग website से related LinkedIn group को बनाकर अपने Blog post को शेयर करे और अपने दोस्तों को join करें, और अपने LinkedIn group के members को बढ़ाये जिससे आपके ब्लॉग में Instant Traffic को आसानी से ला सकते हैं|
Third Method:-
आप अपने ब्लॉग website से related अन्य LinkedIn group और page को join कर आप अपने Blog post को शेयर करे आपके ब्लॉग में Instant Traffic को आसानी से ला सकते हैं|
d. फ्री में Pinterest पर Blog Article को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
Pinterest भी एक Image Social Media platform है, जहाँ पर Creator Image, Infographic और GIF को Share करते हैं| आप भी अपनी Blog के पोस्ट से related Image को बनाकर Pinterest शेयर आप आपने ब्लॉग पर आसानी से ट्रैफिक ला सकते हैं|
e. Medium पर Blog पोस्ट लिख कर वेबसाइट को Promote कैसे करे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
Medium भी Best Blog Sharing Platform हैं जिसमे महीने का मिलियन में Traffic आता है| अगर आप भी Medium पर ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी Social Media की तरह इसमें अपना एक account create कर ले और उसने सारे इनफार्मेशन को पूरी तरह से fill-up कर ले|
अब आप जब भी अपने ब्लॉग में पोस्ट publish करेंगे तो आप उस ब्लॉग का कम से कम 300 words और लास्ट में उस ब्लॉग के short url या full url को Medium शेयर करे|
06. E-Mail Marketing का इस्तेमाल करके Blog को Promotion करें
आप E-Mail Marketing के द्वारा भी अपने Blog को Promote कर सकते हैं| बहुत सारे बड़े–बड़े Blogger अपने Blog को Promote करने के लिए E-Mail Marketing का प्रयोग करते हैं|
E-Mail Marketing के द्वारा आप एक साथ कई लोगों को Mail भेज सकते हो और अपनी Website का आसानी से Promote कर सकते हो|
E-Mail Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे लोगों के E-Mail id को Collect करने हैं जो आपकी Niche में Interest रखते हैं|
07. YouTube Channel बनाकर Blog को Promotion करें
YouTube आज के Time में बहुत ही ज्यादा Popular website है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Video Search Engine भी|
अगर आपका एक Blog है तो आप अपने Blog के Niche का एक YouTube Channel भी कर अपन्बे ब्लॉग से related Video YouTube पर upload कर भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक आसानी से ला सकते हैं|
उसके लिए आप जब भी विडियो YouTube पर upload कर तो उसके निचे Description में अपने Blog का जरुर Link दें|
जिससे आपके Video देखने वाले आपके Blog तक भी पहुँच सके जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ सके|
08. नियमित रूप से Post Publish करके Blog को Promotion करें
आप अपने Blog पर regular bases में Post Publish करते रहे जिससे आपके ब्लॉग पर भी Google Trust बन सके और आपके ब्लॉग का keyword भी google के सर्च इंजन में रैंक करने लगे|
जिससे आपके ब्लॉग में organic ट्रैफिक भी आसानी से आएगा और आपके ब्लॉग website का Domain और Page Authority improve होने लगेगा|
इसे भी पढ़े
Universal Google Analytics Google Analytics 4 क्या है कैसे connect करे blogger या wordpress से
[2022] Blogger Template से “Footer Credit” को कैसे remove करे हिंदी में
अपने Blog में Social Share Button का प्रयोग जरुर करें| Social Share Button का प्रयोग करने से लोग आपके Content को अपने group में आसानी से Share कर सकते हैं अगर आपके ब्लॉग में value हो तो|
10. Push Notification का प्रयोग करके Blog को Promotion करें
आपने अकसर देखा होगा जब भी आप किसी Website को Open करते हैं तो एक Pop-Up Window Open हो जाती है जिसमे Allow और Disallow का Option होता है| यही Push Notification होता है|
Push Notification का प्रयोग करने से आप अपने Blog के Traffic को Permanent Reader में बदल सकते हैं| जो भी एक बार आपके Blog में आएगा और Notification को Allow करता है तो आपके आने वाली हर नयी Post की Update उस तक पहुच जाएगी|
11. Google News में सबमिट करके Blog को Promotion करें
यदि आप अपने ब्लॉग को Google News में Submit करते है और इसका अप्रोवल मिल जाता है तो आपको इंस्टेंट भर – भर के organic और सोशल मिडिया ट्रैफिक आने लगेगा| गूगल न्यूज़ आपके ब्लॉग को प्रमोट करने का एक दम सही तरीका है|
गूगल न्यूज़ पर approve मिल जाने से आपका ब्लॉग Discover और News Feed में आने लगेगा| यहाँ से लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को अन्य सोशल मिडिया में शेयर करने लगेगें जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगा|
12. Google Question Hub में जवाब देकर Blog को Promotion करें
Blog को प्रमोट करने का तरीका बहुत ही गजब है जिसका नाम है – Google Question Hub इसमें आप लोगो के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे सकते है| इसके लिए आपको जो सवाल पूछा गया है|
उसके लिए आर्टिकल लिखना होता है और इसके बाद आप उस सवाल के साथ अपने ब्लॉग पोस्ट url को सबमिट कर सकते है| जिससे आपको organic ट्रैफिक आसानी से ला सकते हैं|
Blog Post करने के क्या क्या फायदें हैं hindi में
- ब्लॉग का Traffic improve होता हैं|
- Blog लोगो के सामने popular होने लगता हैं|
- Blog पोस्ट में high quality backlink मिलने लगता हैं|
- धीरे धीरे ब्लॉग का Domain Authority और Page Authority बढ़ने लगता हैं जिससे SEO improve होता हैं|
- AdSense की income भी बढ़ने लगता हैं|
- Social Media Platform पे नए नए Followers बढ़ने लगते हैं|
Conclusion
तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये Top 10 best free Chrome Extensions blogging करने के लिए के बारे मे आप जान चुके होंगे कि Chrome Extension क्या हैं और कैसे आप अपने blogging field में chrome extension का इस्तेमाल कर सकते हैं|
अगर आप भी blogger या website owner हैं तो आपको भी chrome extension के बारे में जानना चाहिए|
इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो blogger best free Chrome Extensions जो blogging के लिए उपयोग किया जाता हैं, के बारे में जानना चाहते हैं|
अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।