हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में आप जानेगे की Google Question Hub क्या है, और कैसे कोई भी blogger Google Question Hub का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग के लिए Topics और Traffic की बारिश कर सकता है|
Question Hub एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के लिए हर रोज नये नये टॉपिक को find कर सकते है| जिससे आप अपने ब्लॉग पर regular नये नये पोस्ट यानि आर्टिकल को publish कर सकते है|
तो आइये हम सब इस artical के माध्यम से जानते है की question हब क्या है और इससे अपने ब्लॉग के लिए कैसे इस्तेमाल करे जिससे हमें रोज नए नए content idea के मदद से अपने ब्लॉग website की ट्रैफिक को बढ़ा सके आसानी से|
Table of Contents
Google Question Hub क्या है | Google Question Hub kya hai in hindi
आज कल Internet पर हर रोज नये नये blogger आ रहे है, लेकिन उनमें कुछ ही ब्लॉगर अपने blogging journey को लम्बे समय तक ले जा पाते है| क्योकि जब भी कोई नया blogger blogging के फील्ड में आता है|
तो उसे अधिकतर दो ही problem आती है blogging करते वक्त पहला हर रोज नये पोस्ट को लिखने के लिए सही टॉपिक का होना और दूसरा उस लिखे हुए आर्टिकल पर ट्रैफिक का आना|
इसे problem को ध्यान में रखते हुए Google ने ब्लॉगर के लिए एक ऐसा Platform लंच किया है जिसे Question Hub के नाम जाना जाता है|
इस tool की मदद से कोई भी Blogger अपने Niche से related ऐसे Query को आसानी से खोज सकता है जिसके बारे में इन्टरनेट पर बहुत ही कम जानकारीय मौजूद हैं|
आप उसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग website में अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते है आसानी से|
Google question hub कैसे काम करता है? How do Google Question Hub Work in Hindi?
जब कोई User Google पर कोई भी Query Search करता है और उसे उस Query से related कोई भी सही जवाब नही मिलता है तभी Google उस User से उस Query से सम्बंधित Feedback मांगता है|
जिसे Google Question Hub tool में भेजता है जिसकी मदद से कोई भी Blogger उस Topic से सम्बंधित आर्टिकल गूगल को provide करता है जिससे उस blogger के ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है|
इसे भी पढ़े
Backlink क्या है? high quality backlink कैसे बनाये free में
[2022] Blogger Template से “Footer Credit” को कैसे remove करे हिंदी में
Google Question Hub कैसे यूज़ करे | Google Question Hub ka istemal kaise kare
Google question hub का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, बस इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग website होना चाहिए जो की Google Search Console से Connect तभी आप question हब को इस्तेमाल कर सकते है|
Google Question Hub में अकाउंट कैसे बनायें | Google Question Hub Registration Kaise Kare Hindi me
Google Question Hub में आप आसानी से join कर सकते हैं इसके लिए बस आपको कुछ steps को follow करना होता है।
तो आइये जानते है की कैसे question hub में अकाउंट बनाया जाता है Step by Step हिंदी में|
Step:-01
Question Hub को join करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र के सर्च bar में सर्च करे google question hub जब website ओपन हो जाये तो sign up के button पर click करे जैसा की निच्रे image में बताया गया है।
Step:-02
जब आप Sign up के button पर click करेंगे तो आपके सामने के फॉर्म open होगा जिसमे आप उसी Gmail id को type करे या select करे जिससे आप अपने website को Google Search Console से connect कर रखे है|अब आप login के button पर क्लिक करे
Step:-03
अब आप अपने website को select करे जिससे आप google question hub से connect करना चाहते है जैसा की निच्रे image में बताया गया है।
Step:-04
अब आप अपने ब्लॉग से related language को select करे जिस language में आप question hub से टॉपिक find करना चाहते है|
Step:-05
अब आपके सामने गूगल question हब का dashboard open हो जायेगा| अब आप अपने ब्लॉग niche से related टॉपिक find कर सकते है सर्च box में कीवर्ड type कर|
Google question hub के tool को इस्तेमाल करने के फायदे
Google Question Hub के tool को इस्तेमाल करने के कई फायदे है| पर अभी इस Tool मे ज्यादा Features Add नहीं किए गए है क्योकि यह tool कुछ ही दिन पहले Google कंपनी के द्वारा बनाया गया है|
लेकिन यह Tool सभी Blogger और Content Creators के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है जैसे कि
- कोई भी Content Writer इस Tool की मदद से अपने ब्लॉग के लिए Idea को find कर सकता है|
- कोई भी blogger अपने ब्लॉग के niche से related Users के द्वारा सवालो का जवाव दे सकता है|
- आप अपने ब्लॉग के Article को भी आसानी से रैंक करवा सकते है इस tool के माध्यम से|
- आप अपनी Blog Website पर अच्छा खासा Traffic ला सकते है, अगर आप इस Tool की मदद से Users के सवालों को ध्यान में रखते हुए एक बढ़िया Article को लिखते है तो|
Google Question Hub में Question के Answer कैसे देते है?
Question Hub में Questions के answer देना बहुत ही आसान बात है. सबसे पहले आपको questionhub.google.com में login करना होगा. जिसके लिए आप अपने Email और password का इस्तमाल कर सकते हैं, यदि आपके पास Question Hub का access हो तब.
- Login करने के बाद आपको Question Hub का home page दिखाई पड़ेगा.
- अब आप Search Topic के सर्च bar में उस keyword या question को सर्च करे|
- अब आपके पास बहुत से Topic दिखाई देगा, उसमे से आप उस question पर क्लिक करे जिसका आप answer देना चाहते है|
- अब आप उस question के निचे left side में submit के button पर क्लिक कर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का url type कर submit के button पर क्लिक करे|
इसे भी पढ़े
Best free Digital Marketing Tools in Hindi 2022
Blogger Blog में New Post Publish कैसे करे 2022 में |
Google question Hub FAQ
Question Hub में कौन से Account का इस्तेमाल किया जाता है?
अगर आप एक Blogger है, तो आप Google Question Hub में Sign Up कर सकते है| उसके लिए आपके पास Google Account का होना अनिवार्य है, जो आपके ब्लॉग के Search Console से connect हो|
अगर आपका ब्लॉग google Search Console से connect नही है तो आप पहले अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल से add करे| फिर आप उस जीमेल id से google question hub को sign up करे|
Question Hub में कौन – कौन सी भाषा दिए गये है?
आपको Google Question Hub में फिलहाल अभी तक English, Hindi, Indonesia, ये सारी भाषाएं दिए गये है और आने वाले समय में Google और भी कई सारे भाषा Add करने वाला है|
Question Hub में submit किये गये आर्टिकल के performance को कैसे देखे?
Question Hub में जब आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को submit करते है तो आप left side में दिए गए performance के option पर क्लिक कर देख सकते है|
Google Question Hub कौन से साल में Launch हुआ था?
Google Question Hub 2019 में Google Company के द्वारा Launch किया गया था|
Conclusion
तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से आप जान चुके होंगे कि Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी|
इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने blogging career में Question Hub को इस्तेमाल करना चाहते है topic research करने के लिए|
अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।