हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Google Search Console दिए गये Feature के बारे में बता रहा हूँ| अगर आप Google Search Console के बारे में जानना चाहते है|
तो आप Google Search Console क्या है उसपर क्लिक कर आप जान सकते है की कोई भी blogger या वेबसाइट owner google search console को क्यों इस्तेमाल करता है|
Google search console में हमें बहुत सारे features होते है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Google search में फ़ास्ट rank करवा सकते हैं| और आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या business वेबसाइट मे आने वाले errors को पता लगाकर उसे solve कर सकते है|
जिससे आपकी वेबसाइट top performance करे| तो दोस्तों आइये जानते है google search console के feature के बारे एक-एक कर जैसे कि Overview, Performance, Url inspection, url removals.
Table of Contents
Google Search Console Feature क्या है और इसे आपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कैसे इस्तेमाल करे हिंदी में|
Overview
Google Search Console के Dashboard में पहले आपको Overview का option दिखाई देगा, जहाँ से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या business वेबसाइट से related Performance, Coverage, Experience और Enhancements के short reports देख सकते है|
Performance
Performance के option में आपको अपने वेबसाइट से related total click, total impressions और average CTR के बारे में जान सकते है और जब आप performance के पेज को scroll करेंगे तो आपको और भी कुछ advance चीजे देखने को मिलेंगे जैसे की
- Queries :- इस option के मदद से आप अपने website के keyword के बारे में जान सकते है की कौन सा keyword अपर कितना impressions और click आ रहे है|
- Pages :- इस option के माध्यम से आप अपने website के post या page के बारे में जान सकते है की कौन सा पेज और पोस्ट google के search result में कितने नंबर पर show हो रहे है|
- Countries :- इस option के उपयोग से आप अपने website के बारे में जान सकते है की आपका वेबसाइट या ब्लॉग किस country users के द्वारा कितने बार क्लिक हुए है|
- Devices :- इस ऑप्शन के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या business वेबसाइट के बारे में जान सकते है की आपका वेबसाइट किस device में कितनी बार open हो रहा है| जैसे mobile, laptop ओर desktop.
- Dates :- इस option के मदद से आप अपने website के बारे में जान सकते है की आपकी वेबसाइट किस date में कितनी बार google search में search किया जाता है|
इसे भी पढ़े
[2022] Top 10 Best Keyword Research Tools Blogger और YouTuber के लिए
Google search console क्या है और website को add कैसे करे हिंदी में
URL inspection
आप इस option के माध्यम से अपने Website के सारे URLs की आसानी से टेस्ट कर सकते है, कि आपके ब्लॉग या business वेबसाइट का url Google Spider के द्वारा index हुआ है या नही|
उदाहरण के लिए अगर आप कुछ दिन पहले कोई पोस्ट या पेज publish किया है| अपने ब्लॉग वेबसाइट या business वेबसाइट पर आपको नही पता है की वह पोस्ट index हुआ भी है या नही तो आप URL Inspection के मदद से check कर सकते है|
अगर नही हुआ है तो आप इस option के मदद से उस पोस्ट के url को index करने के लिए request भी send कर सकते है और फिर कुछ time बाद आप फिर से check कर सकते है Live url के button पर क्लिक करके |
Index
जब आप इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 option दिखाई देगा जिसमे से 1 Coverage, 2 Sitemaps और 3 Removals जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के url को Analysis कर सकते है|
- Coverage:- जब भी google Crawler आपके वेबसाइट पर आता है तो वह आपके वेबसाइट को Crawl करता है और उससे related सारी जानकारी आप Coverage के option पर क्लिक कर जान सकते है| जैसे की Error, Valid with warning, Valid और Excluded
-
- Error :- इस option के माध्यम से आप यह जान सकते है की आपके कौन सा url google में index हुआ है या नही|
- Valid with warning :- इस option के मदद से आप उन url के बारे में जान सकते है की किस url में छोटी मोठी mistake होने के बावजूद google के Crawler उसे index कर लिया है|
- Valid :- इस option के मदद से आप उन url को देखा सकते है जिसे google spider बिना एरर के index कर लिया है|
- Excluded :- इस option का उपयोग कर आप यह जान सकते है की google आपके किन url को बिना किसी error के उसे index न किया है|
-
- Sitemaps:- जैसा की आप जानते है की हर Website के लिए Sitemap का होना किसी भी वेबसाइट के लिए कितना importance होता है, तो आप इस option के माध्यम से आप अपने वेबसाइट के लिए sitemap को submit कर सकते है|
Google search console में अपनी website का sitemap कैसे submit करें?
-
- सबसे पहले आपको google search console में login करना है|
- यहां से आप left side में Index के option पर क्लिक करे|
- जब आप index के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दुसरे नंबर पर sitemap पर क्लिक करे|
- अब आप Add a new sitemap पर क्लिक कर अपने sitemap के url को यहाँ पर paste करे|
- अब आपकी वेबसाइट का google search console में submit हो चुका है और कुछ ही समय में आपको यह दिखाई देने लग जाएगा कि आपकी वेबसाइट के कितने post या pages google में index हुए हैं|
-
- Removals:- यदि आप अपने Blog Website के किसी URL को Remove करना चाहते है, तो आप उस URL को बड़ी आसानी से Google Search Console Tool से remove कर सकते है|
अपनी वेबसाइट के urls को google search engine से कैसे हटाए?
-
-
- सबसे पहले google search console में अपने register Gmail इस से login करे|
- इसके बाद आप dashboard के left side के में दिए गए index option पर क्लिक कर removals के option पर क्लिक करे|
- अब आप right side में दिए गये red colour के वाले new request के button पर क्लिक करे|
- जब आप उस button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक popup open हो जाएगा| यहाँ पर उस url को paste से google search console से remove करना चाहते है|
- अब आप नीचे दिए गये दो options में Remove this URL only और Remove all URLs with this prefix अगर आप Remove this URL only पर क्लिक करते है तो वही url remove होगा जिसे आप paste किये थे| अगर आप Remove all URLs with this prefix पर क्लिक तो आपके सारे वेबसाइट remove हो जायेगा|
-
इसे भी पढ़े
Blogger Post में Video Add कैसे करे हिंदी में 2022
Blogger Post Me Image Add Kaise Kare Hindi 2022 me
Experience
जब आप इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 option दिखाई देगा जिसमे से 1 Page Experience, 2 Core Web Vitals और 3 Mobile Usability जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के Experience के बारे में जान सकते है|
-
- Page Experience:- इस option के मदद से आप अपने सारे पेज के Experience के बारे में जान सकते है की कौन सा पेज परफोर्मे कर रहा है और कौन सा पेज परफॉर्म नही कर रहा है|
- Core Web Vitals:- इस option के माध्यम से आप अपने सारे पेज के स्पीड के बारे जान सकते है की कौन सा पेज किस device पर कितने स्पीड से अपलोड हो रहा है|
- Mobile Usability:- आज कल हर कोई visitor या reader आक्सर ज्यादा दर वेबसाइट या ब्लॉग वेबसाइट को mobile के माध्यम से open करते है, तो आप इस option के उपयोग इस जान सकते है की आपका वेबसाइट mobile के लिए कितना best है|
अगर आप AMP plugin इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए और महत्पूर्ण हो जाता है की आपका वेबसाइट या ब्लॉग AMP version में तो कोई error तो नही है दिखाई दे रहा है| अगर कोई error show करता है तो आप इस option के माध्यम से mobile Usability के error को solve कर सकते है|
Enhancements
जब आप इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 2 option दिखाई देगा जिसमे से 1 Breadcrumbs और 2 Sitelinks Search Box जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के Enhancements के बारे में जान सकते है|
-
- Breadcrumbs:- इस option के मदद से आपके यूजर या Crawler यह जान पता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट का page या post Structure क्या है और आप इस option में माध्यम से यह जान सकते है की Breadcrumbs से related कोई error तो नही है|
- Sitelinks Search Box:- आप इस option के माध्यम से यह जान सकते है की आपका कौन सा url search engine में search हो रहा है और उसमे कोई problem तो नही आ रही है|
- Breadcrumbs:- इस option के मदद से आपके यूजर या Crawler यह जान पता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट का page या post Structure क्या है और आप इस option में माध्यम से यह जान सकते है की Breadcrumbs से related कोई error तो नही है|
Security & Manual Action
जब आप इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 2 option दिखाई देगा जिसमे से 1 Manual Action और 2 Security Issue जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के Security के बारे में जान सकते है|
-
- Manual Action:- इस option के मदद से आप अपनी साईट पर हुई Manual Action के बारे में जान सकते है की google आपके site के खिलाफ कौन सी एक्शन लिया है अगर आपके वेबसाइट पर कोई भी manual action आया है तो आपकी site search result last page पर दिखाई या google के database से remove भी हो सकता है|
- Security Issue:- इस option के मदद से आप यह जान पायेंगे की आपके site पर कोई Security problem तो नही है जैसे की कोई hacker आपके site को हैक तो नही कर रहा है|
Legacy Tools & Reports
जब आप इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 4 option दिखाई देगा जिसमे से 1 International Targeting, 2 Messages, 3 URL Parameters और 3 Web Tools के बारे में जान सकते है|
-
- International Targeting:- इस option पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक new tab ओपन हो जाएगा इसमें आपको दो ऑप्शन show किए जाएंगे जिसमें एक में लिखा होगा language और दूसरा में country.
- Language:- इस option में आप अपनी वेबसाइट की भाषा से related language select कर सकते है जिससे गूगल आपके वेबसाइट या ब्लॉग को उसी language के लोगो तक दिखेगा जो SEO के लिए सही भी है और गलत भी है visitor से related जिससे आपके वेबसाइट पर उसी language के visitors आ पाएंगे|
- Country:- इस option में आप अपनी वेबसाइट से related Country को select कर सकते है जिससे गूगल आपके वेबसाइट या ब्लॉग को उसी Country के लोगो तक दिखेगा जो SEO के लिए सही भी है और गलत भी है visitor से related जिससे आपके वेबसाइट पर उसी Country से visitors आयेंगे जिसे आप select कर रखे है|
- Messages:- इस option की मदद से आप उस message को देखा सकते है जिसे गूगल आपके वेबसाइट या ब्लॉग से related problem को Search Console में दिखाना चाहता है|
- International Targeting:- इस option पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक new tab ओपन हो जाएगा इसमें आपको दो ऑप्शन show किए जाएंगे जिसमें एक में लिखा होगा language और दूसरा में country.
Links
इस option के माध्यम से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के सारे links को एक साथ देख सकते है, इस option में आप को 1. External links, 2. Internal links और 3. Top Linked Sites के बारे में जानने को मिलेगा|
-
- External Links:- External link उस link को कहा जाता है जिसे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में दुसरे के वेबसाइट link को add करते है आर्टिकल के बीच में आप हमेशा high authority वाले वेबसाइट को ही अपने वेबसाइट में add करे जिसे आपके वेबसाइट या ब्लॉग का authority high हो सके और फ़ास्ट रैंक कर सके|
- Internal links:- Internal link उस link को कहा जाता है जिसे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में अपने ही दुसरे पोस्ट या पेज को नए वाले पोस्ट या पेज में add करते है|
- Top Linked Sites:- इस option के माध्यम से आप यह देख सकते है की कौन सा link सर्च इंजन में best perfome कर रहा है|
Setting
इस option से related आप अपने वह सारे सेटिंग को देख सकते है जिसे आप ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console से add करते वक्त किया था|
Conclusion
तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए Google search console के कौन कौन से feature है के बारे में पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि गूगल Search Console के feature को अपने website या blog के लिए कैसे इस्तेमाल करे|
अगर आप भी नए ब्लॉगर या WordPress वेबसाइट developer है तो आपके लिए कभी मददगार साबित हुआ होगा|
तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी| इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने वेबसाइट को गूगल search console से performance को ट्रैक करना चाहते है|
अगर आपको Google Search Console के बारे में और भी advance जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।