हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में आप Google Search Console के बारे में जानेंगे| अगर आप Google Webmaster Tools के बारे में नही जानते है|
तो यह आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे की गूगल सर्च कंसोल और गूगल वेबमास्टर टूल्स में क्या अंतर है| और इससे अपने ब्लॉग वेबसाइट या बिज़नेस वेबसाइट के लिए कैसे इस्तेमाल करे|
दोस्तों Google Search Console और Google Webmaster Tools एक ही Tools का नाम है जिससे गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया है| किसी भी वेबसाइट के Crowing और Indexing के Performance की जानकारी को बता किया जाता है की वेबसाइट Search Engines में Index हुई या नही कोई Errors तो नही है Indexing या Crowing से related|
आप इस free tools की मदद से अपने website पर नजर रख सकते है और अपने वेबसाइट से Related सारे Crowing और Indexing के Errors को एक साथ Solve भी कर अकते है|
Table of Contents
Google Search Console क्या हैं हिंदी में ?
जैसा की मैंने आपको पहले ही बता चुका हूँ की Google Search Console Google के द्वारा बनाया गया है एक Free Tools है|
जिसके जरिये आप अपने Blog वेबसाइट या बिज़नेस Website पर नजर रख सकते है और बेहतर Performance के लिए अपने वेबसाइट को Optimize कर सकते है|
इस Tools के मदद से आप Search Engine के Crawling और Indexing के बारे जान सकते है| कौन सा Keywords Google Search में Rank कर रहा है|
और Website का Average Rank और Average Ranking Position क्या है| अगर आपका Blog Website है तो आप यह भी जान सकते है की कौन सा Post Index हुई है या नही|
इसे भी पढ़े
Blogger Post में Video Add कैसे करे हिंदी में 2022
Blogger Post Me Image Add Kaise Kare Hindi 2022 me
[2022] Top 10 Best Keyword Research Tools Blogger और YouTuber के लिए
Blog या Website को Google Search Console Add कैसे करे हिंदी मे|
Google Search Console में वेबसाइट को Add करने के बाद उसे Verify करने के बहुत से तरीके है जिसे मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ जिसे जान कर आप अपने वेबसाइट को आसानी से गूगल सर्च कंसोल में add कर सकते है|
Step:- 01
सबसे पहले आपको अपने Google Account से Sign In करे Google Search Console में आप उसी Gmail Id का इस्तेमाल करे जो आपके लिए सही हूँ|
Step:- 02
जब आप गूगल सर्च कंसोल में Sign In कर लेंगे तो आप Add Property पर क्लिक करे और URL Prefix में अपना Website का पूरा Domain Name यानि वेबसाइट का पूरा URL Enter करे|
Step:- 03
अब आप continue के Button पर click करें। आप उस Method को select करें जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग वेवसाईट या बिजनेस वेबसाइट को Google Search Console से Verify करवाना चाहते हैं।
किसी भी website को Search Console से Verify करवाने के लिए कुछ Method होता है। जिसके मदद से आप बड़े ही आसानी से अपना Blog Website या Business Website का Verify करवा सकते हैं। जैसे कि HTML file, HTML tag, Google tag manager.
वैसे तो आप किसी भी method से अपनी website को Search Console के साथ verify कर सकते है। लेकिन जो सबसे ज्यादा Recommended और इस्तेमाल किया जाने वाला method है।
वो है HTML tag का इस्तेमाल करके verify करना। लेकिन आप घबराओ मत क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वह सारे method से Verify करना सिखाऊंगा।
01. HTML file
जब आप verification method में HTML file को Select करेंगे तो आपको एक HTML file Download करने का option दिखाई देगा, जहां से आप उस file को Download कर लें। जब आप उस HTML file को Download कर लेंगे तो अब आप Google Search Console के द्वारा बताए गए Location पर Upload करें।
और फिर आप Search Console के Tab में जाकर Verify के Button पर click करें। यदि आप सब कुछ सही सही कर लेते हैं तो कुछ ही समय में आपका वेबसाइट सर्च कंसोल से Content हो जाएगा।
Notes:-
{01} उस files में कोई भी changing न करे और न ही exact करे|
{02} जब Verification Complete हो जाये तो उसे delete भी न करे|
02. HTML tag
Search Console से Website Verification का दूसरा और सबसे Popular Method HTML Tag है| जब आप इस method को select करते है तो आपके सामने एक HTML Tag का एक Code दिखाई देगा उसे आप Copy कर ले|
जब आप उस HTML Tag को copy कर लेते है तो आप उस Code को Homepage के Head Section में पेस्ट कर दे और फिर आप Search Console के Tab में Verify के Button पर क्लिक करे जिससे आप का Website Search Console से Connect हो जायेगा|
Notes
{01} जब Verification Complete हो जाये तो उसे delete भी न करे|
03. Google Tag Manager
यदि आप पहले से ही Google tag manager का इस्तेमाल करते है, तो आप इस method को भी इस्तेमाल कर सकते है| आप अपनी website को Search Console से verify करने के लिए कुछ step को फॉलो करे|
सबसे पहले आप Google Tag Manager के Account को open कर ले और फिर Setting के option पर क्लिक कर View के option पर क्लिक करे और manage में Permission को enable करे|
Notes
Google tag manager का code आपकी website के homepage के <body> section में paste होना चाहिए|
इसे भी पढ़े
2022 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पुरी जानकारी हिंदी में
Google Adsense क्या है और कैसे इस्तेमाल करे 2022 में
Conclusion
तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए Google search console क्या है और website को add कैसे करे पुरी जानकारी को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि गूगल Search Console क्या है और इसमें कोई भी वेबसाइट को की add कर सकते है|
अगर आप भी नए ब्लॉगर या WordPress वेबसाइट developer है तो आपके लिए कभी मददगार साबित हुआ होगा|
तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी| इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने वेबसाइट को गूगल search console से performance को ट्रैक करना चाहते है|
अगर आपको Google Search Console के बारे में और भी advance जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।