हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Instagram se paise kaise kamaye hindi me| इस आर्टिकल के मदद से आप जान सकते है कि कैसे आप Instagram से पैसा कमा सकते है वह भी घर बैठे|
दोस्तों आप भी अपने Smartphone में Instagram को Install कर इस्तेमाल किया होगा, लोगों की स्टोरी, Instagram Real, फोटो देखने के लिए और उनके फोटो को लाइक, कमेंट और शेयर करने के लिए|
लेकिन आप अभी भी Instagram का उपयोग केवल Entertainment या दोस्त बनाने के लिए कर रहे होंगे| तो आपके Instagram का इस्तेमाल करना बकवास हो सकता है, क्योकि आज के इस Digital World में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बहुत से लोग लाखो करोडो रूपये घर बैठे कमा रहे है केवल Instagram को उपयोग से|
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाया जाता है तो यह आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े और सीख| 2022 में Instagram से पैसा कमाना| इस आर्टिकल में मैं आपको 6 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ|
जिसकी मदद से आप Instagram से बहुत सारे पैसा कमा सकते है | तो आइये जानते है कि इंस्टाग्राम है क्या और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है पुरी जानकारी हिंदी में|
Table of Contents
Instagram क्या है हिंदी में?
Instagram एक Social Media Platform जिसके माध्यम से लोग एक दुसरे के साथ फ्रेंडशिप कर आपस में फोटो, विडियो और ऑडियो शेयर करते है जैसा कि आप Facebook, Telegram, Whatsapp और आदि Social Media Apps के माध्यम से करते है|
इस Social Media को आप किसी भी Device में इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि Android Phone, Apple Iphone, Computer या Laptop में यह Social Media App 2010 में Facebook के द्वारा लंच किया गया था|
Instagram का User Interface बहुत ही Simple है जिसके कारण इसमें रोजाना 75 Millions से ज्यादा Active User है और अभी तक 500 Millions से ज्यादा Download किया जा चुका है|
इंस्टाग्राम के Founder हैं Kevin Systrom है जो 2010 में Instagram को Development किए थे जिससे अप्रैल 2012 में Facebook ने $ 1 Billion रूपए को Kevin Systrom को देकर इंस्टाग्राम को खरीद लिया था।
Instagram में Account और Page कैसे बनाये और उसे कैसे Promote करे स्टेप बाई स्टेप हिंदी में|
1. Choose A Niche
जब आप ऐसे Topics को Find करते है जिससे related आपको उस Topic पर अच्छे से जानकारी हो या आप उससे सम्बन्धित पढ़ना चाहते है। उसे Niche कहा जाता हैं| अब आप उस Niche से related Instagram Account और Pages बनाने|
इसे भी पढ़े
Best Android Apps for SEO and Digital Marketing हिंदी में
Blogger Dashboard क्या होता हैं पुरी जानकारी हिंदी में |
जब आप किसी एक Niche को Find कर लें तो आप अपने Instagram Account और Page हर दिन उस Niche से related Minimum 3 से 4 Post और 1 से 2 Video को regular शेयर करे| ताकि आपका Instagram Account और Pages Fast Grow हो सके।
3. Stories
आप हर रोज़ Instagram पे Post के साथ Instagram Stories जरूर शेयर कर क्योंकि Instagram Stories वह चिज़ है। जिसके मदद से आप Instagram Account को Fastly Grow कर सकते है।
आप शुरुआत में हर रोज कम से कम 5 Stories जरूर से Publish करे और साथ ही साथ यह कोशिश करें कि आप कोई भी Post या Stories बिना Hashtags का न publish करे। क्योंकि Hashtags Instagram का वह Hot Trick है जिसपर पुरा Instagram काम करता है।
4. Cross Promotion
अब आप Cross Promotion करके भी आप अपने Instagram Account और Pages को कम समय में Grow कर सकते है, Cross Promotion वह चिज़ है जिसके माध्यम से आप अपने अपने Niches से सम्बंधित दुसरे Instagram User से Contact कर किया जाता है।
जैसे कि मेरा Niche Digital Marketing और Computer में है तो मैं अपने तरह के दुसरे Instagram के User से Permission लेकर उसके Instagram Page पर अपने Instagram Page के नाम के साथ कुछ Post और Stories शेयर करूंगा जैसा कि Blogging के Field में होता है Guest Posting वैसा ही Instagram पर Cross Promotion किया जाता है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए और कितना पैसा आप कमा सकते है|
इंस्टाग्राम से Directly पैसा नहीं मिलता है, अगर आप भी Instagram से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Third Party के साथ Partnership करना पड़ता है जिसके मदद से आप Instagram से पैसा कमा सकते है|
अगर आपको कोई भी ब्लॉग आर्टिकल या फिर youTube में यह बताया जाता है कि आप इन्स्टाग्राम से सीधे सीधे पैसा कमा सकते है तो यह आपसे झूट बुल रहा है, यह बात भी सही है कि लोग इन्स्टाग्राम से लाखो करोडो कमा रहे है पर इसके लिए आपको लगातार मेहनत करना पड़ेगा|
जिसके मदद से आप इन्स्टाग्राम से पैसा कमा सकते है| Instagram से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में मैं आपको पुरे विस्तार से निचे बता रहा हूँ, जिसे आप जान कर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है|
1. किसी भी Brand का Sponsor करके
दोस्तों आज कल डिजिटल कि दुनिया में हर कोई ब्रांड अपना प्रचार प्रसार करने के लिए बहुत से Social Media का इस्तेमाल करना चाहता है, जिससे उसके बिज़नेस में कि Profit हो सके आप भी अपने Niche से related Brand का Sponsor ले कर आप इन्स्टाग्राम से बहुत सारे पैसे घर बैठे कमा सकते है|
2. Affiliate Marketing
तो आप इन्स्टाग्राम के द्वारा किसी भी E-Commerce या किसी Affiliate Program को Join कर आप अपने इन्स्टाग्राम के Account या Pages पर उस Affiliate Product के Affiliate Link को और उसके फोटो या videos को Promote कर के पैसे कमा सकते है|
3. Product Sell करके
आप चाहें तो अपने product को भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर Promote करके भी पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी ebook, Video Courses या Live Classes को Sell कर के भी कमा सकते है इसके लिए आपको Instamojo पर List कर सकते है|
4. Photos Sell करके
अगर आप को Photography करना पसंद है तो आप Photoes को खीच कर Instagram कि मदद से आप अपनी click किए हुए Photos को sell कर पैसा कमा सकते है|
उसके लिए आप अपने फोटो में Watermark को add कर और उस फोटो के बारे में बढ़िया सा Description लिखे ताकि आपका फोटो अगर किसी को भी Attactive लगे तो वो आपसे Directly Contact कर उस इमेजेज को खरीद सकता है|
बहुत से ऐसे लोग है जिससे फोटोग्राफी का बहुत ही शौक होता है, जिसके लिए वह दुर-दुर तथा देश-विदेश घूम कर अपने High Quality कैमरा के मदद से खिचे गये फोटोज का कलेक्शन तैयार कर उस बेहतरीन फोटो को अपने Instagram के माध्यम से शेयर कर पैसा कमा सकते है।
इसे भी पढ़े
Top 10 Computer Tips & Tricks in Hindi | कंप्यूटर टॉप 10 टिप्स एंड ट्रिक्स
Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
5. Selling Your Instagram Account
यह सुविधा उनलोगो के लिए है जो अपने Instagram पे ज्यादा वक्त देते है और अपने Instagram Account और Pages में Followers और Engagement बढ़ा कर आप अपने इंस्टाग्राम को Sell करके पैसा कमा सकते है।
इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर Follower के साथ साथ Engagement को बढ़ना होता है क्योंकि Follower और Engagement के हिसाब से ही आपके इंस्टाग्राम का Price तैय होता है क्योंकि जितना ज्यादा Followers होंगे आपके Buyer आपके Instagram Account और Pages से कोई भी Product Marketing कर सके।
Conclusion
तो दोस्तों आज मेरे द्वारा बताये गए Instagram se paise kaise kamaye puri jankari hindi me 2022 को पुरा पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आप कैसे आपने Instagram को कैसे इस्तेमाल कर सकते है |
और आपने मोबाइल फ़ोन से Instagram के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन लाखो कड़ोरो रुपया कमा सकते है, तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी, इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो Instagram के मदद से पैसा कमा चाहते है| अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पूछ सकते हैं।