हेल्लो दोस्तों, आपका फिर से स्वागत हैं Azad Digital में, आज हम आपको SEO से related On Page Optimization Ultimate Guide के बारे बताऊंगा | अगर आप भी एक Blogger या Website Owner या फिर Digital Marketer हैं, तो आपको पता होगा की आपकी Blog Website को Search Engine में Top ranking के लिए On-Page SEO का क्या महत्व हैं |
इस आर्टिकल में, हम आपको लेकर जायेंगे On-Page SEO के उस सफ़र पर, जहाँ आप सीखेंगे की कैसे आप Blog website की हर एक पहलु को optimize कर सकते हैं, ताकि आपका भी Blog Post या Page Search engine के top पर rank कर सके और आप भी अपने target audience तक आसानी से पहुँच सके |
On-Page SEO एक ऐसा Technique हैं जो आपकी Blog website के हर एक Post और Page को Search engine में Rank करने लायक बनाता हैं | यह technique और practice आपको Search engine में बेहतर ranking लाने में मदद करता हैं, बल्कि User के Experience को भी बेहतर करने में मदद करता हैं |
इस आर्टिकल में, हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Blog website के Post और Page को Optimize करके Search engines के algorithms के अनुसार बेहतर ranking पा सकते हैं |
आपको इस आर्टिकल में On-Page SEO के सारे Checklist के बारे में बताया जायेंगा जैसे की keyword research, high-quality content लिखना, title tags और meta descriptions optimize करना, internal linking और external linking का इस्तेमाल करना |
तो चलिए, शुरू करते हैं और सीखते हैं On-Page SEO के उस सारे Checklist के बारे में जिसकी मदद से आप भी successful blog या website owner बन सकते हैं |
Table of Contents
- On Page Optimization Ultimate Guide: Blog Ranking को Dominate करने के बेहतरीन नुस्खे
- 01. Understanding On-Page SEO
- 02. Keyword Research और Optimization
- 03. High-Quality Content Create करें
- 04. Url, Title Tags और Meta Descriptions को Optimize कैसे करें?
- 05. User Experience और Website Performance
- 06. Content Updates और Maintenance
- 07. Social media Sharing
- 08. Monitoring, Analytics, और Adjustments
- Conclusion
On Page Optimization Ultimate Guide: Blog Ranking को Dominate करने के बेहतरीन नुस्खे
01. Understanding On-Page SEO
On-Page SEO Search Engine Optimization का एक हिस्सा हैं, लेकिन क्या आप भी On-Page SEO के महत्पूर्ण के बारे में जानते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको On-Page SEO के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिसकी मदद से आप भी अपने Blog website के Post और Page को Optimize कर सकती हैं |
On-Page SEO क्या हैं?
On-Page SEO का मतलब हैं आप आपने Blog website के Post या Page के internal part को optimize करना जैसे की keyword, content, headings, images, Internal linking और External linking और URLs को optimize ताकि Search Engine आपकी Blog website को समझ सके और उसको बेहतर ranking दे सके |
On-Page SEO क्यों महत्पूर्ण हैं?
On-Page SEO किसी भी Blog website के लिए बहुत ही महत्पूर्ण हैं, जब आप अपने Blog website के हर एक Post और Page को सही तरीके से Optimize करते हैं | तो आपका Content Search Engine के लिए relevant हो सके, इससे आपकी Blog website की ranking improve हो सके और आपकी target audience आपके content को आसानी से समझ सके |
02. Keyword Research और Optimization
Keyword research किसी भी blogging या website के Success में बहुत बड़ा महत्पूर्ण योगदान होता हैं, क्या आप जानते हैं की Keyword Research क्या होता हैं |
Keyword Research क्या हैं?
Keyword Research का मतलब होता हैं वह शब्द या वाक्य जो लोग Search engine के Search bar में type कर कोइ भी चीज Search करते हैं, सही Keyword चुनना आपके content को लोगो तक पहुँचने में मदद करता हैं | इसके लिए आपको समझना होगा की आपकी target audience किस तरह की query search करते हैं |
सही Keyword कैसे चुने?
सही Keyword चुनने के लिए आपको target audience की जरुरत और पसंद के बारे में समझना होता हैं, High volume keywords चुनने के साथ-साथ आपको Low competition वाले Keywords भी ध्यान में रखना होता हैं | आप अपने Niche से related ही Keyword को find करे ताकि User को एक Niche से related सारे query के जवाब आसानी से मिल सके |
Keyword research करने के लिए वैसे कई सारे online tools हैं जिनका use करके आप अपने Blog के लिए Keyword research कर सकते हैं. आप नीचे गये keywords tools का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग के लिए keywords research कर सकते हैं.
- Google Keyword Planner
- SEMrush
- Ahref
- Ubersuggest
Keyword को सही तरीके से Placement करे
Keyword को अपने Blog website के Post या Page में natural तरीके से add करे जिससे Search engine आपकी content को आसानी से समझ सके, Keyword को heading, subheading और content में सही तरीके से add करे जिससे User को भी पढने में आसानी हो सके | इस प्रकार, आप Keyword Research की मदद से अपने blog को target audience आसानी से पहुँच सकते हैं |
03. High-Quality Content Create करें
आप अपनी Blog website में High-Quality Content provide करें जिससे आपकी post user friendly हो सके इसके लिए आप अपने blog में heading और subheading और multimedia (images, videos) का इस्तेमाल करें तो आइये जानते हैं कैसे आप अपने blog में High quality content लिख सकते हैं |
Crafting Engaging और Valuable Content
Engaging और Valuable Content बनाने के लिए आप इस भी post या page के content को लिखे तो उससे related keyword और Question को जवाब दे और अपने post को आधिकतर informative बनाये जिससे आपके target audience को समझने में आसानी हो सके और उस content से उन्हें पुरी जानकारी प्राप्त हो सके जिस मकसद से वह आपके आर्टिकल पर आए हैं |
Proper Headings और Subheadings इस्तेमाल करे
आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Proper Headings और Subheadings का इस्तेमाल करे जिसके लिए आप अपने content में H1, H2, H3, H4, H5,और H6 heading का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसकी मदद से आपका post search engine और user को समझने में मदद करता हैं और users भी बिना समय गवाए अपने सवालो से जवाब आसानी से find कर लेता हैं |
Multimedia (Images, Videos) का इस्तेमाल करे
आप अपने blog post में या page में Multimedia (Images, Videos) का इस्तेमाल करे जिससे User को आर्टिकल पढने में boring feel न हो और वह आपके आर्टिकल पर लम्बे समय तक आर्टिकल को read करे जिससे आपका bounce rate भी कम होगा और SERPs के top पर आसनी से आ सके इसके लिए आप free copyright image और video का इस्तेमाल कर सकते हैं | इस तरह से आप अपने Blog Post में High Quality content लिख सकते हैं |
04. Url, Title Tags और Meta Descriptions को Optimize कैसे करें?
URLs Permalink Optimization
Permalink भी On-Page SEO का ही part है, URL को permalink भी कहा जाता हैं | आप Permalink को भी SEO friendly बनाये क्योकि किसी भी Post या Page का Permalink भी search engine और user के लिए बहुत ही important होता हैं इसलिए जब भी आप अपने Post या Page का Url यानि permalink बनाये तो इन बातो का जरुर ध्यान रखे
- URL की length को छोटा और simple बनाये
- URL में target keyword को जरुर add करे
- URL में हमेशा Lowercase Letter का इस्तेमाल करें
- Special characters का use नहीं करना चाहिए
- Permalink में “a”, “the”, “on”, “and” “an” इस तरह के Stop Word का इस्तेमाल न करें
Example
- https://www.azaddigital.com/on-page-seo-kya-hai (Good Url Structure)
- https://www.azaddigital.com/13458 (Bad Url Structure)
Title Tag Optimization
Title Tag एक HTML element होता है, Title Tag भी On Page SEO part हैं Title Tag बनाते समय आप हमेशा कोशिश करे की title की length 65 characters से अधिक न हो क्योंकि Google (SERPs) में 65 characters से अधिक title length नहीं दिखाता है |
Note : आप हमेशा attractive Title लिखे जिससे आपके Blog के Post और Page पर आधिक clicks generate हो सके, जो आपके blog की CTR (Click Through Rate) को बढ़ाने में मदद करता हैं | Post या Page का Title लिखते समय आप इन points को जरूर follow करें
- Title में हमेशा target keyword add करे जिससे Search engine और User को Post और Page के किस बारे में
- Title में Number को भी add करे जिससे User attract हो सके
- Title में power words का भी इस्तेमाल करे जैसे की Best, Top, Effective, Most Important, Surprising, Essential, Ultimate guide, Beginners guide, A Complete guide इत्यादि
Meta Description को Optimize करें
Meta Description भी On-Page SEO का ही part हैं इसकी मदद से आप अपने Post और Page के बारे में Short information provide कर Search engine और User को अपने Blog Post और Page के बारे में बता सकते हैं की Post या Page किस बारे में हैं | इसलिए आप आप अपने Post या page में Target Keyword add करे और हमेशा Meta Description को 160 से 165 characters तक ही लिखे |
05. User Experience और Website Performance
जब हम किसी भी Website या Blog की बात करते हैं, तो उसकी User Experience और Website Performance का बहुत ज्यादा महत्पूर्ण होता हैं | हम आपको बताएँगे की कैसे आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट की User Experience और Website Performance को बेहतर बना सकते हैं |
Mobile-Friendly और Responsive Design
आज के समय में, हर कोइ Smartphone और Tablet का इस्तेमाल करके Internet पर अपने सवालो का जवाब Find करते हैं | इसलिए, आपको अपनी Blog-Website को mobile-friendly और responsive design के साथ Develop करना चाहिए इसके लिए आप mobile-friendly Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की हमने अपने Blog Website को बनाने के लिए Blocksy Theme का इस्तेमाल किया हैं |
Page Loading Speed और Optimization
Blog Website या Business Website की Fast Loading Speed Visitors के लिए बहुत की Helpful होता हैं | अगर आपकी भी Blog Fast Load नही होता हैं तो Visitors आपकी Blog को छोड़ कर आपके Competitor के Blog पर जा सकता हैं जिससे आपकी Traffic कम हो सकती हैं और Bounce बढ़ सकता हैं |
इसलिए आपको अपने Blog Website की Loading Speed को optimize करना चाहिए इसके लिए आप Fast Loading Server, Cloudflare, Fastest Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Blog Website Loading Speed को improve कर सकते हैं |
User-Friendly Navigation और Internal Links आपके Visitors को आपकी Blog Website में घंटो तक रुकने के लिए प्रेरित करता हैं, जिससे आपके Blog Website की Bounce rate भी कम होता हैं और Ranking में भी मदद करता हैं | इसलिए आप भी अपने Blog में सही तरीके से Navigation और Internal linking का इस्तेमाल करे, जिससे Visitors आपके Content को आसानी से access कर सके |
06. Content Updates और Maintenance
Blog Post के Performance और Search engine ranking को improve करने के लिए Content को Regular update और maintenance करना बहुत important होता हैं | हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Content को update और maintenance के ज़रिये आप अपने Blog Website को fresh और update रख सकते हैं |
Regular Content Updates
Search engine fresh और नए content को ज्यादा पसंद करता हैं, इसलिए आपको अपने Blog को regular Content को update करते रहना चाहिए और साथ ही नए Content को भी publish करना चाहिए | जिससे आपके Visitor को up-to-date information समय-समय पर मिलता रहेगा और आपके content की ranking भी improve होता रहेगा |
Fixing Broken Links और 404 Errors
Broken Links और 404 Errors आपके Visitors और Search engine के bots को परेशान कर सकता हैं और आपकी Blog की credibility को भी कम कर सकता हैं | इसलिए आप 404 error को ठीक करे और Broken links को नए related links से update करे जिससे आपके Blog website की User experience बेहतर हो सके |
Monitoring और Improving Bounce Rates
Bounce rate यानि आपके visitors का वह percentage जो आपकी Blog website को छोड़ कर आपके competitors के ब्लॉग पर जाता हैं जिससे आपके Blog की bounce बढ़ जायेगा और ranking down हो जायेगा | इसलिए आप अपने Blog के bounce rate को भी regular monitor करते रहे इसके लिए आप ऊपर बताए गए तरीको को भी फॉलो कर सकते हैं |
07. Social media Sharing
अपनी ब्लॉग वेबसाइट को promote करने के लिए आप Social media platform की मदद le सकते हैं क्योकि Social media एक बहुत बढ़िया source हैं जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को improve कर सकते हैं |
Integrating Social Sharing Buttons
आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के हर Post और Page में Social sharing button add कर अपने Content को आसानी से shareable बना सकता हैं, जिससे आपके Blog post पर अधिक traffic आता हैं | जिसकी मदद से आपकी Blog Website की visibility को improve आसानी से हो सकती हैं |
Encouraging User Engagement
Social media के बहुत ही important तरीका हैं user engagement को improve करने का इसके लिए आप अपने Blog niche से related social media platform पर group और page create कर सकते हैं और अन्य group और page को ज्वाइन कर उनके सवालो के जवाब दे कर आप अपने blog को भी आसानी से promote कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर अधिक traffic gane कर सकते हैं |
Social media को SEO के लिए इस्तेमाल करे
Social media का SEO में भी बहुत महत्व होता हैं, जब आपके content को social media पर share किया जाता हैं | तो यह आपकी Blog website की Search engine ranking को improve करने में मदद करता हैं, क्योकि Search engine भी social signals को महत्व देता हैं जिसकी मदद से आपकी ब्लॉग पोस्ट की ranking improve होने में मदद करता हैं |
08. Monitoring, Analytics, और Adjustments
अभी तक आपने अपने Blog website को develop, optimize और उसके लिए Content publish किये हैं, अब आपको उस Blog website को Monitoring, Analytics, और Adjustments करने का समय आ गया हैं जिसकी मदद से आप अपने Blog के performance को ट्रैक कर सकते हैं|
Google Analytics की मदद से आप अपने Blog के User behavior को आसानी से समझ सकते हैं और data-driven कर SEO को improve कर अपनी Blog website को SEO के ranking के लिए बेहतर बना सकते हैं |
Tracking Keyword Rankings
आप अपने ब्लॉग post के target keywords की ranking को ट्रैक करे जिसकी मदद से आप अपने Main keyword को search engine results में ranking position को आसानी से improve कर सकते हैं और देख सकते हैं की search engine results में कौन सा Keyword किस position पर rank कर रहा हैं |
Website Traffic और User Behavior को Analyze करे
आप अपने Blog website के traffic और user के behavior’s को analyze करे जिसके लिए आप Google Analytics tool का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप देख सकते हैं की किस Post और Page पर कितना traffic आ रहा हैं और किस Post को Visitors अधिक like कर रहा हैं और visitors किस point तक जा कर रुक जाता हैं |
Conclusion
On-page SEO की मदद से आप अपने Blog website की visibility को improve कर सकते हैं और अपने blog पर आसानी से traffic को बढ़ा सकते हैं | इस आर्टिकल में जो भी technique और tips बताया गया हैं जिसका सही इस्तेमाल कर आप भी अपने Blog के On-page SEO को बेहतर कर सकते हैं और Blogging में success पा सकते हैं |
इस आर्टिकल के जरिये हमने आपको On Page Optimization Ultimate Guide के बारे में वह सारे जानकारिय देना का कोशिश की हैं जिसकी मदद से आप भी अपने Blog Website या Business website के on-page SEO को बेहतर कर सकते हैं | Search engine optimization के dynamic area इसलिए आप अपने Blog को regular analysis करते रहे क्योकि Google और अन्य search engine के algorithm change होते रहते हैं जिससे आपकी Blog website या Business effect और improve हो सकता हैं |
तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आयी होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो अपने Blog या Business website के on-page SEO को improve करना चाहते हैं । Blogging से Related कोइ भी Problem हो तो आप हमारे Website पर आकर अपने Problem को Solve कर सकते हैं या Comment या Contact Form की मदद अपनी से Problem share कर सकते हैं |