WordPress एक प्रसिद्ध Content Management System (CMS) और Blogging Platform हैं जो दुनिया भार में लाखो Blogger के द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं| यह एक Open Source Free CMS Platform हैं| जिससे कोई भी अपने Blogger अपने Blogging के लिए इस्तेमाल कर सकता हैं| WordPress को WordPress Foundation के द्वारा May 27, 2003 Lunch किया गया था|
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं की WordPress इस्तेमाल करने में बहुत ही User-Friendly हैं| आप बिना Technical Knowledge के भी WordPress का इस्तेमाल कर अपने लिए या अपने Business के लिए Blog या Business Website बना सकते हैं|
WordPress में आपको बहुत से Plugins और Theme Free में मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल कर आप अपने Blog या Website के लिए Design और Functionality को Customize कर सकते हैं|
इसके अलावा WordPress एक SEO-Friendly Platform CMS Platform हैं| जिसकी मदद से Blog Website को Crawl और Index करने में कोई Problem नही हो पता हैं| तो आइये जानते हैं| 09 Powerful Reasons WordPress Blogging के लिए Best क्यों हैं हिंदी में|
09 Powerful Reasons WordPress Blogging के लिए Best क्यों हैं हिंदी में|
i. WordPress Flexibility और Customizability
WordPress एक बहुत ही Flexible और Customize करने वाला CMS Platform हैं जो जिसका इस्तेमाल कर कोई भी Blogger अपने लिए Unique Blog Website बना सकता हैं| इसके लिए WordPress बहुत सारे Theme और Plugin Provide करवाता हैं जिसका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं|
WordPress Theme
Theme Pre Designed Templates हैं जो WordPress Blog का Overall Look और Feel तय करता हैं| WordPress हजारो Free और Premium Themes में से आप Choose कर सकते है अपने Blog के लिए क्योकि हर एक Theme का अपना अपना Style, Layout और Features होता हैं| आप Theme के द्वारा दिए Customize Option का इस्तेमाल कर आप अपने Blog को और भी Advance कर सकते हैं|
WordPress Plugins
Plugins एक ऐसा WordPress Extension हैं जिसके मदद से आप अपने Blog Website में और भी Function को Add कर सकते हैं जैसे की Contact Form और Social Media Sharing Button से लेकर Advance Feature को भी आप अपने Blog Website या Business Website में Add कर सकते हैं जैसे की E-Commerce Store बनाना और Blogging के SEO रैंकिंग के लिए Search Engine Optimization का Feature को Add कर सकते हैं|
Theme और Plugin के अलावा WordPress Blogger और Web Developer को Built-In Editor Feature देता हैं जिसके मदद आप Custom Pages और Posts को Create कर सकते हैं| Overall WordPress Blogger और Web Developer को High Degree of Flexibility और Customizability Offer करता हैं| जिससे आप और भी Personalized Websites Create कर सकते हैं| WordPress Bloggers, Businesses और Individuals के लिए Powerful CMS हैं|
इसे भी पढ़े
Blog AdSense Revenue को Boost करने के 9+ Powerful Tips
क्या होता हैं Web Hosting और इसके कितने प्रकार हैं | Web Hosting in hindi
ii. User-Friendly Interface
WordPress का User-Friendly Interface उन Beginners के लिए भी बहुत आसान हैं जिनके पास किसी भी तरह का Technical Knowledge न हो और वह अपने Career के लिए Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं|
तो आइये जानते हैं WordPressके Feature के बारे में जिसकी वजह से WordPress बहुत ही User-Friendly हैं|
Simple Installation: WordPress को कुछ ही क्लिक में Install कर सकते हैं| अधिकतर Web Hosting Provider One-Click Installation Options प्रदान करता हैं|
Intuitive Dashboard: WordPress एक ऐसा Admin Dashboard प्रदान करता हैं जिसकी मदद से आप पुरे Website को आसानी से मैनेज कर सकते हैं| WordPress का Admin Dashboard Easy To Use हैं|
Wysiwyg Editor: WordPress Editor Wysiwyg (What You See Is What You Get) Interface का इस्तेमाल करता हैं जिसकी मदद से कोई भी Blogger अपने ब्लॉग के लिए बिना कोडिंग Knowledge के भी बढ़िया Post और Page Create कर सकता हैं|
Customizable Interface: कोई भी Blogger या Web Developer इस Feature का इस्तेमाल कर Widgets यानि Section को Add और Remove कर सकते हैं और Dashboard के Appearance को भी Customize कर सकता है|
Helpful Community: WordPress के बहुत सारे Users और Developers हैं जो Beginners को Support और सिखाने के लिए Online Community हैं जिसकी मदद से कोई भी WordPress Blogger और Web Developer Help के सकता हैं|
Blog Post या Page को लिखने और Publish करने के लिए WordPressSimple, Intuitive Interface Provide करता हैं जो Easy To Use हैं| Editor Toolbar की मदद से आप Blogger Post और Page के Content में Basic Formatting कर सकता हैं जैसे की Bold, Italic और Bullet Points देता हैं और कुछ ही क्लिक में Media File को भी Add कर सकते हैं|
WordPress Blogger की तरह Post और Page के Content को Publish करने से पहले Preview करने का Feature भी प्रदान हैं जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट और पेज के Content के Error को Fix कर सकते हैं|
iii. SEO Friendly
WordPress एक ऐसा Content Managment System हैं| जो Search Engine Optimization (SEO) के लिए बहुत ही Powerful हैं| जिसमे SEO के लिए कई सारे Feature और Plugin मजूद हैं जिसकी मदद से आप अपने Blog और Business Website को आसानी से Search Engine Result Page {Serps} के Top पर रैंक करवा सकते हैं| तो आइये जानते हैं Pragraph में जिसका इस्तेमाल आप भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए कर सकते हैं|
SEO Plugins: WordPress में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए कई सारे Plugin भी मजूद हैं जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में अपने ब्लॉग के Content को या Business के Page को SEO Friendly बना सकते हैं| कुछ Top SEO Plugin हैं जैसे की Rank Math, All In One SEO Pack और Yoast SEO
Customizable Urls: WordPress का इस्तेमाल कर आप अपने Blog Post और Page के Urls को SEO Friendly बना सकते हैं| जिससे Search Engine Bots को Content के बारे में समझने और उसे सही रैंकिंग देने में मदद मिल सके|
Meta Descriptions: WordPress का इस्तेमाल कर आप अपने Blog Post और Page के Meta Descriptions को SEO Friendly बना सकते हैं| जो Search Engine के Bots और Visitors को Content की Summary Provide करता हैं जिससे Search Engine के Bots और Visitors को यह पता चल पता हैं की Content किस बारे में हैं|
Tags और Categories: WordPress का इस्तेमाल कर आप अपने Blog Post में Tags और Categories को Add कर सकते हैं| जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को आसानी से Organize कर सकते हैं और Search Engine के Bots और Visitors को पोस्ट के बारे में समझने से मदद मिल सके|
Responsive Design: WordPress आपको Theme की मदद से Responsive Design प्रदान करता हैं| जिसका मतलब हैं की किसी भी Device के Screen पर आसानी से Open हो सके| SEO के लिए Responsive Design बहुत ही Important होता हैं| क्योकि Search Engine Responsive Design Website को Higher Ranking देता हैं|
इसे भी पढ़े
Blogger Blog Post Schedule करने की पूरी जानकारी हिंदी में
Top 05 बेस्ट free YouTube Video Downloader Apps हिंदी में
IV. Mobile Responsiveness
Mobile Responsiveness एक बहुत ही Important SEO Factor हैं Blog को Fast Rank करने के लिए, क्योकि आज कल 60% से अधिक ब्लॉग Mobile Device के द्वारा ब्राउज़िंग किया जाता हैं|
WordPress CMS के द्वारा बने ब्लॉग या Website 100% Mobile Responsive होता हैं| जिसकी मदद से कोई भी ब्लॉग वेबसाइट किसी भी Mobile Device में आसानी से Open हो जाता हैं|WordPress के Theme को ऐसे Design और Develop किया जाता हैं जिससे कोई भी Theme Mobile Responsive हो सके|
Blog Website के Mobile Responsiveness होने के कोई कारण हैं:
Improved User Experience: अगर कोई भी Blog Mobile-Responsive होता हैं तो Users किसी भी Device के माध्यम से ब्लॉग वेबसाइट को आसानी से Access कर सके और उसे Navigate भी कर सके जिससे Users का Experinace बढ़ सके|
Better SEO: Google और अन्य Search Engines Mobile-Friendly को High Priority देता हैं| इसलिए Mobile-Responsive Blog Theme का इस्तेमाल कर आप किसी भी Blog Website के SEO और Users Visibility को Improve कर सकते हैं|
Higher Engagement: Users उन Blog Website के साथ अधिक Engage होता हैं जिस ब्लॉग वेबसाइट का Theme Mobile Friendly हो यानि Mobile Responsive हो| जिससे Users उस Website को किसी भी Device में आसानी से Access कर सके| अगर आप का Blog भी Mobile Responsive हैं तो आपके Website का भी Bounce Rate कम हो सकता हैं|
इसलिए WordPress को Blogging या अन्य Website के लिए इस्तेमाल करना चाहिए जिससे उस Website या Blog की Mobile Responsive बेहतर को सके|
V. Community Support
WordPress की बहुत से Active Community हमेशा Users को Technical Issues और Customization से Related Question के Solution देने के लिए Active रहती हैं| WordPress Community में Web Developers, Web Designers, Bloggers और अन्य WordPress Business से Related अन्य कंपनिया भी सामिल रहती हैं|
WordPress Community Users को Support करने के लिए बहुत बढ़िया तरीका हैं| Official WordPress Support Forum भी बहुत बढ़िया Resourece हैं| जहाँ से कोई भी WordPress Users अपने WordPress Blog Website या WordPress Business Website से Related कोई भी Question के Answer आसानी से पा सकता हैं|
WordPress के लिए कोई अन्य Forum और Discussion Boards भी हैं जिसमे Join हो कर आप अपने WordPressBlog या WordPressBusiness Website से Related Question के Answer पा सकते हैं|
Vi. Cost-Effectiveness
WordPress का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की ये Bloggers और Website Owners के लिए एक Cost-Effective Option हैं| WordPress Platform को आप पुरी तरह Free में भी इस्तेमाल कर सकते हैं| क्योकि WordPress एक Open-Source Content Managment System हैं इसलिए इसमें दुनिया भार के Web Developer के द्वारा नए नए Feature को Add किया जाता हैं|
Vii. High Security
WordPress की Security Feature बहुत ही High है इसलिए WordPress Blogging Website और Professional Website के लिए Famous हैं| जो Website और Blog को Hacks और Malware से बचने में मदद करता हैं| जिसका मुख्य कारण हैं की WordPressएक Open Source CMS Platform हैं|
इसलिए Developer WordPress की Security को Improve करने के लिए WordPressमें नए नए Feature Add करते रहते हैं| WordPress की Security को Improve करने के लिए आप तरह तरह के Security Plugins का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Blog Website के Security को Improve कर सकते हैं|
आप Security Plugins के आलावा भी Inbuilt Feature का इस्तेमाल करके भी आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को Secure रख सकते हैं इसके लिए आप Two Step Authentication, Strong Password और SSL Certificate का इस्तेमाल कर सकते हैं|
WordPress की Security High होने का सबसे महत्पूर्ण कारण यह हैं की WordPress Company के द्वारा Regular Bases पर WordPress में Update लाता रहता हैं जिससे कोई तरह के Feature WordPress के Core में Add होता रहता हैं|
Viii. सोशल मीडिया के साथ Integrate
WordPress social media के साथ आसानी से Integrate हो जाता हैं| जिसकी मदद से आप अपने Blog website या business website को आसानी से social media के माध्यम से promote कर स्स्कते हैं|
क्योकि social media एक power tool हैं किसी भी blog या business website के लिए| आप social media का इस्तेमाल कर आप अपने business website या blog website पर ट्रैफिक आसानी से improve कर सकते हैं
IX. Analytics और Tracking
WordPress में एक built-in analytics और tracking feature मजूद हैं जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के performance को आसानी से track कर सकते हैं और जान सकते हैं की आपके ब्लॉग वेबसाइट में कौन सा पोस्ट अच्छा रैंक कर रहा हैं और कौन से पोस्ट बढ़िया perform कर रहा हैं और analytics के feature की मदद से आप अपने audince के बारे में जान सकते है की आपके audince का age group, gender group, location क्या हैं|
Conclusion
अगर आप भी blogging के field में आना चाहते हैं और सही blogging platform के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको WordPress CMS को try करने को कहूँगा क्योकि आसानी आप कुछ ही step में अपने लिए blogging website को develop कर सकते हैं और अपने लिए blogging के career को start कर सकते हैं|
क्योकि हमने भी कोई सारे blog और business website को WordPress के माध्यम से develop किया हैं| और यदि आपके मन में भी WordPress से related कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार की सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments box या हमारे Social Media अपने feedback लिख सकते हैं|
यदि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान पाए हैं की WordPress क्यों blogging के लिए best हैं| तो आपसे request हैं की आप इस आर्टिकल को उन लोगो तक शेयर करे जो अपने blogging के लिए best content managment system के बारे में जानना और इस्तेमाल करना चाहते हैं|