...

Successful Blogger कैसे बने 9+Pro Tips हिंदी में | Blogger Kaise Bane

Digitization के दुनिया में Blogging के माध्यम से अपने Knowledge को दुनिया के साथ साझा करने वाले लोगो के लिए Blogging एक Popular Career Option हैं| जिसके माध्यम से आप घर बैठे लाखो रुपए आसानी से कमा सकते हैं और अपने Career को बेहतर बनना सकते हैं|

अगर आप भी Successful Blogger Kaise Bane के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको 9+ ऐसे तरीको के बारे में बताया हूँ| जिसे Follow कर आप भी एक Successful और Professional Blogger बन सकते हैं|

जैसे की सही Blogging Platform चुनना, एक Consistent Blogging Schedule बनने से लेकर अपने ब्लॉग को Social Media पर Promote करने और अपने Content को Monetize करने और इत्यादि|

चाहे आप एक अनुभवी Blogger हो जो अपने Career को Next Level तक ले जाना चाहते हैं या फिर एक नए Blogger हो| 

यह Tips आपके Blogging के लिए मजबूत Foundation स्थापित करने में और आपको सफल होने में मदद करेंगा| तो चलिए, चलते हैं और एक Successful Blogging Career बनाने के लिए मुख्य Strategy को Explore करते हैं|

Table of Contents

Blogging क्या हैं हिन्दी में

Blogging क्या हैं हिन्दी में

एक Blogging Career एक ऐसा Profession हैं जिसमे एक ब्लॉग को बनना और उसे Maintain करना सामिल करना होता हैं, जो एक Particular Topic या Subject पर Regularly Content को Publish करना और Update करना होता हैं|

Blogging से आप अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते हैं जैसे की Advertising, Affiliate Marketing, Sponsorship, और Digital या Physical Products को Sell करना|

इसे भी पढ़े
7 Unique Tips: Blog Website के लिए Perfect Blogger Theme कैसे चुने?
09 Powerful Reasons WordPress Blogging के लिए Best क्यों हैं हिंदी में|
Blog AdSense Revenue को Boost करने के 9+ Powerful Tips

क्यों Blogging एक बेहतरीन करियर Option है?

Blogging कुछ कारणों से एक बढ़िया Career Option हैं| सबसे पहले यह काम किसी भी जगह और किसी भी समय से करने की Flexibility देता हैं| दूसरी बात, Bloggers को एक Personal Brand Build करने और एक Global Audience से जोड़ने का मौका देता हैं| 

जिससे Blogger को Career और Business में कई सारे Opportunities मिलने लगते हैं और इसके अलावा आप अपने Passion को Follow कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

01. Blogging Niche को Find करे|

एक सफल Blogging Career सुरुआत करने से पहले आप अपने Blogging के लिए Niche को Find करे जिससे आप अपने Knowledge को टारगेट Audience तक आसनी से पहुँचा सकते हैं| इस आर्टिकल में हम आपको Blogging के लिए Niche Find करने के तरीको को भी बताएँगे जिससे आप आपने लिए सही Niche Find कर सके|

एक Niche होना का क्यों महत्पूर्ण हैं?

एक सही Niche होना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जिससे आप एक विशेष विषय पर ध्यान केन्द्रित कर अपने Passion को Follow कर सकते हैं और अपने Audience के Problem को Solve कर सकते हैं|

सही Niche कैसे Find करे Hindi में|

अपने ब्लॉग के लिए Niche Find करने के लिए आप अपने Passion को Follow कर सकते हैं या जिसके बारे में आपके पास थोड़ा बहुत Knowledge हो और आप उस Field में Mastery करना चाहते हो|

आप उसी Field से Related Micro Niche से आप Blogging के Career की सुरुआत कर स्सकते हैं| आप अपने Competition के Website को भी Analysis करे और अपने लिए Best Micro Niche की शुरुआत कर सकते हैं|

आप आपने ब्लॉग के Niche को Find करेने के लिए Google Ad Words, SEMrush, Ahrefs और Ubersuggest जैसे Keyword Search Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

02. कौन सा Blogging Platform चुनना चाहिए?

Blogging Platform

एक सफल Blogging Career की शुरुआत करने के लिए सही Blogging Platform का चयन करना भी बहुत महत्पूर्ण होता हैं| इतने सारे विकल्पों हैं की आपको अपने Blogging के लिए सही Platform चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं|

इसलिए मैं आपको इस आर्टिकल में प्रदिद्ध Blogging Platforms के बारे में बारे में बता रहा हूँ जिसका इस्तेमाल कर आप Successful Blogger Ban सकते हैं|

मुख्य Blogging Platform कौन कौन से हैं?

कई Blogging Platforms मौजूद हैं अपर हर Blogging Platform के अपने Features, जैसे की :

WordPress :- WordPress एक Free, Open-Source Platform हैं, जो Website या Blogging में 40% से ज्यादा Market Share हैं| यह आपको बहुत सारे Feature प्रदान करता हैं जैसे की आप अपने Website या ब्लॉग को अपने मन चाहा Design और Develop कर सकते हैं|

उसके  Themes, Plugins और Customization Option का इस्तेमाल करके और साथ ही आप अपने ब्लॉग को पुरा भी Control कर सकते है| क्योकि इस Platform का इस्तेमाल करने के लिए आपको खुद का Domain और Hosting लेना पड़ता हैं| इस Platform के मदद से आप बहुत सारे Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Blogger :- Blogger Google Company के द्वारा बनाया गया एक Free Blogging Platform हैं| जो नए Blogger के लिए  Popular हैं| इस Platform का इस्तेमाल कर आप 500 रुपयों में भी अपने लिए Blogging की शुरुआत कर सकते है| 

क्योकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई Hosting Buy करने की जरूरत नही होती हैं| लेकिन आप इस Platform को पुरा Control नही कर सकते हैं क्योकि यह Google के Server से चलता हैं इसलिए Blogger Platform कर ज्यादा Feature का इस्तेमाल नही कर सकते हैं|

Medium :- Medium एक Free Blogging Platform हैं| जिसके मदद से आप अपने Blogging की Career की शुरुआत कर सकते हैं| लेकिन इस Platform में आप अपने मुताबिक Feature का इस्तेमाल नही कर सकते हैं जैसा की आप WordPress में कर सकते हैं|

Square space :- Square space एक Paid Blogging Platform हैं जिसके मदद से आप बिना Technical Skill के भी Blogging की Career की शुरुआत कर सकते हैं क्योकि Square space आपको वह सारे Feature देता हैं जिसका इस्तेमाल Blogging या Website के लिए होता हैं|

इसे भी पढ़े
Google Algorithm Updates क्या है, कैसे काम करता है हिंदी में |
Best free Chrome Extensions blogging करने के लिए हिंदी में

Blogging Platform के फायदे और नुकशान |

WordPress :
Pros:

      • सबसे Popular Blogging Platform हैं|
      • आसानी से Customize कर सकते हैं|
      • अपने Website या Blog में Multiple Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं|
      • Search Engine Optimization (SEO) Friendly हैं|

Cons:

      • Hosting और Domain के लिए Extra पैसा खर्च करना पड़ता हैं|
      • Customize करने के लिए Technical Knowledge का होना|

Blogger :
Pros:

      • Google के द्वारा Free Hosting Provide किया जाता हैं|
      • Blog बनाने के लिए Technical Knowledge की जरुरत नही होना| 

Cons:

      • Customization Options का सीमित होना|
      • SEO Friendly का न होना|
      • Security का Issue

Medium :
Pros:

      • User-Friendly का होना हैं|
      • Content Creation और Promotion के लिए बहुत ही Popular का होना|

Cons:

      • आप अपना खुद का Domain इस्तेमाल नही कर सकते हैं|
      • Customization Options सीमित होना|
      • Monetization Options सीमित होना|

Square space:
Pros:

      • User-Friendly Interface: Square space एक User-Friendly Platform हैं जिससे कोई भी Beginners बिना Technical Knowledge का भी Blogging की Career की शुरुआत कर सकता हैं|
      • Square space Platform के Template Mobile Friendly होता हैं| जिससे आपकी Website किसी भी Device के लिए User-Friendly हो जाता हैं|
      • Square space Platform आपको 24/7 Customer Support हैं| Email और Live Chat के मदद से जिससे आप कोई भी Issue को Fix कर सकते हैं|

Cons:

      • Square space Platform में आप आधिक Customization नही कर सकते हैं जैसा की आप WordPress में कर सकते हैं|
      • Square space Platform किसी और Website Builder के Comparison में महँगा होता हैं क्योकि इसका $12/Month से लेकर $26/Month तक का होता हैं|
      • Square space Platform को आप Free में इस्तेमाल नही कर सकते हैं|

03. Target Audience को Research करे|

Target Audience को Research करे|

अगर आप अपने ब्लॉग को successful बनना चाहते हैं तो आप अपने Target Audience के बारे में  Research करे की उनका  interest क्या हैं और क्या वो आपके content में  interest रखते हैं| 

इस आर्टिकल में हम target audience को research के बारे में भी बारे में भी जानेंगे की कैसे आप अपने अपने ब्लॉग के लिए Target Audience को find कर सकते हैं|

Target Audience का Research करना क्यों जरुरी हैं?

अपने Target Audience के बारे में जानना आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही ज़रूरी हैं क्योकि जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक Increase होता हैं और आपके ब्लॉग का Authority भी Increase होता हैं| 

इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए Target Audience को जरुर Find करे| जिससे आप उनके Problem से Related आर्टिकल लिख सकते हैं| जिससे वोह आपके ब्लॉग को Regular Visit करते रहे|

Target audience को research करने के कुछ Tips

      • Analytics tools का इस्तेमाल करे:- Google Analytics tool की मदद से आप अपने audience के demographics, location, interests और website behavior के बारे में जान सकते हैं|
      • Surveys conduct करे:- Survey Monkey या Google Forms जैसे tools का इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग website में surveys create कर सकते हैं और अपने audience से उनके preferences, challenges और interests के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
      • Social media platform:- Facebook, Instagram और Quora जैसे Social Media का इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को शेयर कर अपने audience तक आसानी से पहुँच सकते हैं| और अपने ब्लॉग के लिए relevant topics और trends को भी find कर सकते है|
      • Competitors को analyze करे:- आप अपने Competitors के बारे में जाने की वह आज कल क्या-क्या कर रहे हैं और उनके audience कौन कौन हैं|

Target Audience को follow करने वाले कुछ Successful Blogs 

      • Tech Hindi Gyan :- Targeted Audience: Technology में शौक़ीन रखने वाले लोगो के लिए|
      • Indiblogger Hindi :- Targeted Audience: Blogging Tips और Strategies में रूचि रखने वाले Bloggers और Writers के लिए|
      • Myupchar :- Targeted Audience: स्वस्थ्य और Wellness की जानकारी प्राप्त करने वालो के लिए|
      • Hindi Web World :- Targeted Audience: Bloggers और Writers जो Digital Marketing और Blogging के बारे में जानना चाहते है|
      • Sarkari Naukri :- Targeted Audience: वैसे लोग जो सरकारी नौकरिया पाना चाहते हैं|

04. Blog के लिए content strategy बनाये|

Blog के लिए content strategy बनाये|

Successful blogger बनने के लिए content strategy बनाना बहुत ही important होता हैं जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए informative और valuable high-quality content plan कर सकते हैं|

Successful ब्लॉग के लिए Content Strategy क्यों  जरुरी हैं?

Content Strategy बनाना और Consistent तरीके से High-Quality Content Publish करने के लिए बहुत ही जरुरी हैं| जिसकी मदद से आप अपने Business के Goals और Target Audience तक आसानी से पहुँच सकते हैं|

Content Strategy के माध्यम से आप अपने ब्लॉग और Social Media के लिए Content को पहले से Plan कर सकते हैं और अपने Progress को Track भी आसानी से कर सकते है|

Content Strategy कैसे बनाये?

      • Define your goals:- आप यह तय करें की आप अपने content से क्या प्राप्त करना चाहते हैं| क्या आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते हैं, lead generate करना चाहते है, brand awareness बढ़ाना चाहते हैं, या आप अपने audience को educate करना चाहते हैं|
      • Content calendar develop करे:- आप content calendar का उपयोग करके आप अपने को पहले से plan कर सकते हैं| इसके लिए आप Google Sheets का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को आसनी से schedule कर सकते हैं|
      • Blog के content को Measure करे:- Analytics tools का उपयोग करके आप अपने content की performance को track कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को next level तक ले जाने ज़रुरत के अनुसार अपने approach को adjust कर सकते है|

05. Write high-quality content

Write high-quality content

High-Quality Content वैसे Content को कहा जाता हैं जिसके माध्यम से किसी भी Visitors को उसके सवालों का पुरा जवाब मिलता हूँ इसके लिए आपको अपने Target Audience के बारे में जानना होगा|

उसके Interest और Need के According Well-Optimize कर अपने ब्लॉग के आर्टिकल को लिखे|जैसे की आपके ब्लॉग में किसी तरह का कोई Grammatical Mistake या Spelling Error नही होना चाहिए और साथ ही आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को Proper Format में लिखे जिससे Visitors को आपके आर्टिकल को पढने में क्यों Problem न हो|

इसे भी पढ़े
Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।
Top 10 Best Android Apps in Hindi | बेस्ट एंड्रॉयड ऍप्स हिन्दी में

High-Quality Content लिखने के लिए कुछ Tips & Tricks

      • अपने Target Audience को समझे : High-Quality Content लिखने के लिए आप अपने Target Audience के बारे में जानना चाहिए| जैसे की वो किस तरह का Blog Post को पढ़ना पसंद करता हैं|

उनके Interest क्या हैं और उनका Pain Points क्या हैं| इस तरह के Information का इस्तेमाल कर आप अपने Audience के लिए Relevant और Engaging Blog Post Create कर सकते हैं|

      • अच्छी तरह से Research करे: Blog Post लिखने से पहले Topic के बारे में अच्छी तरह से Research करे क्योकि Research करने से आप अपने Blog पर आप Accurate और Informative Content को Publish कर सकते हैं| जिससे Visitors का आपके ब्लॉग पर Trust बनाने लगेगा जिससे आपके ब्लॉग का Traffic भी आसानी से बढ़ने लगेगा|
      • Clarity और Simplicity से लिखे: आप वैसा Content लिखे जिसे आसानी से पढ़ा जा सके और आसानी से समझा जा सकते हैं| आप अपने Content में Simple Language का इस्तेमाल करे Technical Language को Avoid करें| जिससे Audience को समझने में आसानी हो|
      • Proper Formatting और Structure का इस्तेमाल करे: आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को छूटे-छूटे Paragraph में लिखे और आर्टिकल में Subheadings और Bullet Point का भी इस्तेमाल करे जिससे आपका Content आसानी से पढ़ा जा सके|
      • Edit और Proofread करें: आप जब भी Content को लिख ले उसके बाद आप उस आर्टिकल को पुरा पढ़े और उसमे छूटे-छूटे Error को ठीक करे जैसे की Grammatical Mistakes, Spelling Errors, और इत्यादि|
      • SEO के लिए Optimize करें: आप अपने Content को Search Engine के लिए भी Optimize करे और अपने आर्टिकल में Relevant Keywords और Meta Descriptions को Add करे जिससे आपका Blog SEO Friendly हो सके और रैंकिंग Boost हो सके|

06. Blog Post के लिए Schedule बनाये|

Blog Post के लिए Schedule बनाये

Blog Post को regular publish करने के लिए आप अपने ब्लॉग post को Schedule कर सकते हैं, जिससे आपके target audience आपके ब्लॉग post से engaged रहेंगे और search engine भी आपके ब्लॉग को boost करने में मदद कर सकता हैं क्योकि Google या अन्य Search engine को latest content को ज्यादा promote करता हैं|

Blog post Schedule करने के कुछ Tips

निचे दिए गए tips को follow कर आप अपने blogging के journey को schedule कर सकते हैं|

      • Goal set करें :- आप अपने ब्लॉग के लिए निश्चित दिन और समय को चुने जिससे आप अपने ब्लॉग में regular post publish कर सके| इसके अलावा आप अपने visitors को भी अपने post के बारे में बता सकते हैं की आप कब-कब अपने ब्लॉग पर post publish करते हैं| जिससे आपके ब्लॉग पर organic traffic आसनी से बढ़ सकता हैं|
      • Plan बनाये :- आप अपने blog के लिए एक प्लान बनाये जिसमे आप अपने blog के लिए topics, keywords, और content ideas को organize कर सकते हैं जिससे आपको अपने blog के लिए आर्टिकल लिखने में मदद मिल सकता हैं|
      • Editorial Calendar का इस्तेमाल करे :- आप अपने ब्लॉग के लिए editorial calendar बनाये जिसमे आप अपने posts को आसनी से organize सकते हैं और अपने ब्लॉग में regular base पर content publish कर सकते हैं|
      • Advance Writing :- अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Advance Writing technique का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने readers को regular content provide कर सकते हैं|

07. अपने Blog को Promote करे

Blog को Promote करे

अपने Blog पर आधिक Traffic लाने के लिए आप अपने ब्लॉग का Promote जरुर करे जिससे आपके ब्लॉग Website पर Traffic Increase होने लगेगा|

Blog को Promote कैसे करे

निचे दिए गए Tips को Follow कर आप अपने ब्लॉग को Promote कर सकते हैं:

      • Social Media :- आप Social Media Platform का इस्तेमाल कर अपने Blog Post को आसानी से Promote कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर शुरूआती Traffic को Boost कर सकते हैं क्योकि नए ब्लॉग पर Search Engine से Direct Traffic न के बराबर आता हैं इसलिए आप Social Media Platform को अपने Blog के लिए जरुर इस्तेमाल करे|
      • Guest Blogging :- आप अपने ब्लॉग Niche से Related High Domain Authority और High Traffic वाले ब्लॉग के लिए Guest Blogging जरुर करे जिससे आपके ब्लॉग की Domain Authority और Traffic भी आसानी से Improve होने लगेगा इसलिए आप महीने में कम से कम 2 Guest Posting जरुर करे|
      • Email Marketing :- आप अपने ब्लॉग के लिए Email Marketing जरुर करे इसके लिए आपको अपने Blog Niche से Related Audience की Email List बना सकते हैं और अपने Subscribers को Newsletters या Latest Blog Post के बारे में Information Proved कर सकते हैं जिससे आपके Blog Website पर Traffic आने लगेगा|
      • SEO :- आप अपने ब्लॉग Post में Relevant Keywords, Meta Tags, Heading, Subheading और Alt Tags का इस्तेमाल जरुर करे| जिससे आपके ब्लॉग की Search Engine Visibility Improve होने लगेगा|

जिससे आपके Blog Post में Organic Traffic भी आसानी से आने लगेगा| इसलिए जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए Post Create करे तो उस आर्टिकल का On-Page SEO करे|

      • Influencer Marketing :- आप अपने Blog Niche से Related बड़े Blog के साथ जरुर Collaborate करे| जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के Traffic को भी Boost कर सकते हैं और अपने Blog की Authority को भी Improve कर सकते हैं|

08. Social Media Platform का इस्तेमाल करे|

Social Media Platform

आपको अपने ब्लॉग के लिए Social Media Platform का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए क्योकि इसके माध्यम से आप Blog पर अच्छा खासा Traffic ला सकते हैं और आप Social Media Platform से भी Earning कर सकते हैं|

Social Media का उपयोग कैसे करे?

तो आइये जानते हैं की कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए Social Media Platform उपयोग करेंगे |

      • सही Social Media Platform को चुने:- आप अपने ब्लॉग के Niche से Related Target Audience के बारे में जाने की वह कौन सा Social Media Platform उपयोग करता हैं जैसे की आपका ब्लॉग Niche Young Audience के लिए हैं को आप Instagram, Facebook, Telegram, Snap chat, YouTube, Pinterest और LinkedIn जैसे Social Media Website का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर Target Visitors को आसानी से ला सकते हैं|
      • अपने Social Media Platform Profiles को Optimize करे:- जब आप अपने ब्लॉग से Related Social Media Platform को Select कर ले तो आप उस Social Media Platform के Profiles को Optimize करे जिससे आपका Social Media Account Professional दिखने लगेगा और Visitors भी आपके ऊपर Truth करने लगेगा जिसकी मदद से आपके ब्लॉग का Traffic और भी Boost हो सकता हैं इसलिए आप अपने Social Media Profiles को जरुर Optimize करे|
      • अपने Content को Social Media Platform कर शेयर करे:- आप अपने ब्लॉग Post को समय समय पर Social Media पर शेयर करते हैं| आप Social Media Platform पर अपने ब्लॉग से Related Custom इमेज और Videos शेयर करे और शेयर करते समय #Tags {Hashtags} का भी इस्तेमाल करे| क्योकि #Tags की मदद से आपका ब्लॉग आर्टिकल आपके Target Audience तक आसानी से पहुँच सकता हैं|

09. Powerful Email List बनाये|

Powerful Email List बनाये

Successful Blogger बनाने के लिए आपको एक Powerful Email List जरुर बनाना चाहिए क्योकि Email Marketing के मदद से आप अपने Target Audience तक बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं और आप अपने Blogging की Earning को बड़े ही आसानी से Boost कर सकते हैं|

अगर आपके पास Strong Email List हैं तो आप अपने ब्लॉग के लिए Traffic भी बढ़ा सकते हैं, Affiliate Marketing के लिए Sales Increase कर सकते हैं और अपने Brand को समय-समय पर आसानी से Grow कर सकते हैं|

Powerful Email List बनाने के कुछ Tips:

      • Valuable Lead Magnet बनाये :- Powerful Email List बनाने के लिए आप अपने Visitors को Free Resource या Incentive, जैसे की आप अपने Blog Niche से Related कोई E-Book, Checklist या Webinar Offer Proved करें|
      • Popup या Opt-In Form का इस्तेमाल करें:- आप अपने Blog में Popup या Opt-In Form का इस्तेमाल करे| जिससे माध्यम से आप आसानी से Visitors के Email Id को Capture कर सकते हैं|
      • Targeted Landing Pages बनायें :- Clear Call-To-Action के साथ Targeted Landing Pages बनायें जिससे Visitors आसानी से Sign-Up सके|
      • Social Media का इस्तेमाल करें :- Social Media Platforms का उपयोग कर आप अपने Landing Page और Lead Magnet को Promote करने के लिए और लोगो को Email List में Sign-Up करने के लिए उसे Encourage करे| Powerful Email List बनाने के लिए आप Social Media Platform पर अपने Target Audience को Exclusive Support या Discounts करने का वादा कर सकते हैं|
      • Giveaway Host करें :- Email Id Capture करने के लिए आप अपने Target Audience के लिए Giveaway Host करें|
      • Paid Advertising का इस्तेमाल करें :- Facebook Ads या Google Ads जैसे Paid Advertising का इस्तेमाल करे| अपने Lead Magnet या Landing Pages पर Traffic Drive करने के लिए Paid Promotion भी करें

ये Tips को Follow कर आप एक Powerful Email List बनाना शुरू कर सकते हैं| जिससे आप अपने Audience से Relation बना सकते हैं|

10. Blog को monetize करें|

Blog earning

अगर आप भी अपने Blog से online पैसे कमाना चाहते हैं तो आप उसे अलग-अलग तरीको से monetize कर सकते हैं| Blog को monetize करने का सबसे आसान तरीका है की आप अपने ब्लॉग पर Ads display करे जिसके लिए Google Ad-sense का इस्तेमाल कर सकते हैं| 

आप अपने blog के niche से related physical products या Digital products promote या sell करके भी आप अपने blog को आसानी से monetize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के माध्यम से online पैसे कमा सकते हैं| 

लेकिन सबसे महत्पूर्ण बात यह हैं की आप जब भी अपने blog को monetize करे तो अपने niche से related products या services के साथ ही monetize करे ताकि आपके ब्लॉग पर आधिक से आधिक traffic आ सके|

Conclusion

तो दोस्तों मेरे द्वारा बताये 10 Pro Tips की मदद से आप भी एक Successful और Professional Blogger सकते हैं| तो मुझे उम्मीद हैं आपको इस आर्टिकल की मदद से काफी कुछ सीखने को मिला होगा की Successful Blogger बनाने के लिए क्या-क्या step follow किया जाता हैं|

इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो blogging के career में Successful होना चाहते हैं| और अगर आपको इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.