...

Top 10 Best Android Apps in Hindi | बेस्ट एंड्रॉयड ऍप्स हिन्दी में

बेस्ट टॉप 10 एंड्रॉयड ऍप्स हिन्दी में दोस्तों ये Apps आपके मोबाइल फ़ोन में जरुर होने चाहिए, आज हम आपको Best 10 Android Apps के बारे में बताएँगे जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता हैं।

आज के समय में हर इंसान के पास Android का Smart Phone होता है हर व्यक्ति चाहता है कि मैं अपने smartphone का इस्तेमाल अच्छे से करूँ, इसके लिए वो Google Play Store से काफ़ी सारे Apps को Download कर लेते है|

लेकिन वह कुछ ही Apps का इस्तेमाल कर पाते हैं और बहुत सारे Apps फालतू में Install हुआ रहता है। जिससे उनके Mobile का Space फालतू में इस्तेमाल होता रहा है जिससे उनका Android Phone हैंग होने लगता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे Android Apps के बारे में बताने की क़ोशिश करेंगे जिससे आपका Mobile Phone हैंग होने से बचा सके।

Top 10 Best Android Apps 2021 List in Hindi| टॉप 10 बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स 2021 में

{01} 1-Gallery (1 गैलरी )

Best Gallery Android Apps

1 Gallery todayweather.co कम्पनी के द्वारा 11 November 2019 को Android Phone के लिए लंच किया गया था, 1 Gallery App एक शानदार गैलरी ऐप है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने फ़ोटो, वीडियो Edit कर सकते हैं।

आप अपनी Important Photos और Videos को सुरक्षित रखने के लिए आप 1 Gallery का भी उपयोग कर सकते हैं, 1 Gallery App की खास बात यह है कि आप इस एप के माध्यम से फोटो और वीडियो फोल्डर को एक साथ छिपा सकते हैं और उन्हें Pin, Password या fingerprint के ज़रिए उन्हें लॉक भी कर सकते हैं।

1 Gallery में कुछ Important फोटो editing tools हैं जिससे आप अपने तस्वीरों को crop, rotate, or filters को apply कर सकते हैं। 1 Gallery में और भी बहुत सारे tools हैं, जैसे कि Light and Dark Themes, RAW, SVG और बहुत सारे  file format को support करता हैं। 

  Download

 

{02} Any.do (एनी.डु )

Best Todo list Android Apps

Any.do एक Notes Taking App ऐप है अगर आप भी एक स्टूडेंट या बिजनेसमैन हैं और आपको भी  छोटे-छोटे बनाने पड़ते हैं तो आप Any.do App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आप किसी फैमिली मेंबर के जन्मदिन के मौके पर कुछ उपहार खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Any.do एप्स के माध्यम से एक Notes बना सकते हैं। आप इस एप्स के माध्यम से अपने काम या स्टडी के समय सीमा manage कर सकते हैं।

आप अपने Gmail I’d से Sign in कर Any.do app को किसी भी smart devices जैसे कि Mobile Phone, Computer, Laptop और Smart Watch से एक साथ अपने काम और Notes को manage कर सकते हैं और हर दिन अपने पूरे काम को Organized और Productive बना सकते हैं।

  Download

 

इसे भी पढ़े
10+ Powerful Tips: Blog Monetize कैसे करें | Online Blog पैसे कैसे कमाएँ
Top 10 Computer Tips & Tricks in Hindi | कंप्यूटर टॉप 10 टिप्स एंड ट्रिक्स

Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।

{03} TickTick

Best Todo list Android Apps

TickTick Apps किसी दुसरे To-do Lists Apps जितना Popular तो नहीं है Google Play Store पर क्योंकि यह एक नया एप्स है पर function के मामले में सबसे ज्यादा बेस्ट एप्स है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे Tasks को पुरा कर सकते हैं| जैसे Recurring Tasks, Reminders, Push Notifications, Various Organizational Features और Categories हैं।

आप इस एप के जरिए आप अपने Tasks को अन्य लोगों के साथ Share कर सकते हैं जैसे किराने के सामान की सुची, अन्य सूची के लिए भी बहुत अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्स में बहुत सारे सुविधाएं मुफ्त में दिया जाता है जो अन्य To do list में paid होता है।

  Download

{04} Google Fit (गूगल फिट)

Best Fitness Android Apps

Google Fit दरअसल में Google का ही एक Advance Apps है‌ जिसके माध्यम से आप बड़े ही simple तरीके से अपने Health को ख्याल रख सकते हैं, क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको यह बताता है कि आप रोज़ाना कितना Exercise करते हैं। 

इससे आप अपने लिए कई Daily Routine को Track कर सकते हैं जैसे कि सुबह में Morning Exercise से लेकर काम पर स्कूल या कॉलेज जाने के दौरान साइकिल चलाने तक कुछ भी हो सकता है। जो भी आप Daily Activities हो सकती है।

Google Fit का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी उँचाई और वज़न को प्रविष्ट करना होगा, इससे आप यह जान पाएँगे कि आपका कितने Healthy हैं और कितने Week है या नहीं।|

Google Fit के माध्यम से आप अपने व्यायाम की योजना को दर्ज कर उसे track कर सकते हैं कि आप सचमुच उस व्यायाम करते हैं या नहीं अगर आप उस व्यायाम को नहीं करते हैं तो आपको तो यह एप्प आपको इसकी याद दिलाएगा और आपकी यह mistake को Google Fit के ग्राफ़ में दिखाई देगा इस तरह आपको व्यायाम करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलता रहेगा।

Google Fit एक बहुत ही बेहद एप्प है, जैसा कि Google Company के द्वारा विकसित किये गये अधिकांश एप्स होते हैं, और इस ऐप को आप Android Watch से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसके और भी अच्छे इस इस्तेमाल कर सकते हैं।

  Download

{05} 1Weather

Best Weather Android Apps

आपको Play Store पर बहुत सारे मौसम की जानकारी देने वाले App मिल जाएंगे लेकिन 1Weather सबसे अच्छा App है। यह App काफी Simple और Paginated Design है। इस App के माध्यम से आप real time मौसम का हाल देख सकते हैं और इसके माध्यम से आप कुछ दिन आगे तक के forecast और Radar की रिपोर्ट को देख सकते हैं।

इसके अलावा आप standard stuff और lightly customizable widgets जैसे कि गंभीर मौसम के बारे में जानकारी ले सकते हैं और Radar का काफी Decent set मिलता हैं, इससे आप किसी भी तूफान को करीबी से देख सकते हैं और यह इस App की सबसे खास विशेषता हैं।

आपको इस App में free version में भी Ads के साथ सभी जानकारी देखने को मिलती हैं, लेकिन आप विज्ञापन हटाना चाहते हैं तो आप कुछ Pay कर उस Ads को भी हटा सकते हैं। Free और Pay यह दोनों Version Ads के अलावा एक ही तरह के होते हैं।

  Download

{06} Zedge

Best Wallpapers Android Apps

अगर आप नए नए Wallpapers के शौकीन हैं और Funny या Romantic Ringtones के शौकीन हैं तो आप Zedge App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा Notification tones और Alarm tones भी बहुत सारे इस App मे उपलब्ध है।

इस App के माध्यम से आप बहुत सारे अच्छे खासे Wallpapers का इस्तेमाल अपने मोबाइल डिस्प्ले के लिए कर सकते हैं और Ringtones का भी उपयोग कर सकते है। इन सभी option के बहुत सारी Lists आपको मिल जायेगे जिसमें से आप अपनी पसंद की Wallpaper या Ringtone का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इतने सारे चीजों का एक complete collection इस App में हैं। यह Zedge App कुछ त्योहार के से Wallpaper या Ringtone को update करते रहता है जैसे कि Halloween, क्रिसमस और अन्य holidays हैं।

  Download

{07} Podcast Addict

Best Podcast Android Apps

Podcast addict App उस Podcast fans के लिए एक अच्छा App है। इस App से आप हर Podcast के बारे में जान सकते हैं। इस App मे आपको effective और Simple User Interface मिलता हैं और बहुत सारे संगठनात्मक विशेषताएं भी मिलते हैं।

इसके अलावा आपको बहुत सारे Podcast Playback और Downloaded का features भी दिया जाता है। आप इसका Premium Version सिर्फ एक बार paid करके ले सकते हैं।

आप इस App मे Category के आधार पर Podcasting को भी आसानी से Search कर सकते हैं, इस App के माध्यम से आप Download Rules को भी set कर सकते हैं, Playlist को आसानी से बना भी सकते हैं।

  Download

{08} LastPass

LastPass कभी अच्छा पासवर्ड मैनेजर App हैं। इस App का उपयोग करके आप अपने login Credentials को बचा सकते हैं। इस App का इस्तेमाल आप अपने Passbook के लिए कर सकते हैं और इस App के माध्यम से Strong Password का निर्माण कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Main पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप पूरे तरीके से मोबाइल की सुरक्षा को बढा सकते हैं। इस App मे cross platform की support भी है, जिससे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस App का Premium version भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वह काफी low price। Premium version मे आपको Dashlane, 1Password, Bit Warden और Keepass Droid कुछ इस प्रकार के अन्य Features देखने को मिल जाते हैं यह App काफी ज्यादा Secure और Mobile Friendly भी हैं।

  Download

{09} Toon

Best Toon Android Apps

Toon App कभी अच्छा और लोकप्रिय मोबाइल App में से एक है। Toon App का उपयोग कर आप फोटो को cartoon फोटो मे बदल सकते हैं, आप Toon App का उपयोग करके किसी भी फोटो को cartoon फोटो में आसानी से बना सकते है।

इस का इस्तेमाल कर आप अपने दोस्तों या फैमिली के छोटे बच्चे के फोटो को cartoon की तरह बना कर मजे ले सकते है।

Toon App के दो Version Play Store पर उपलब्ध है। फ्री Version और दूसरा pro Version है, Pro Version का इस्तेमाल करने के लिए आपको Toon App का Subscription लेना पड़ेगा।

इन दोनों Version मे एक ही फर्क है, की free Version मे Ads होता है और pro Version मे कोई Ads नही होता है और कुछ ज्यादा features भी  Pro Version में देखने को मिल‌ जाता है।

  Download

{10} Google Drive

Best Drive Android Apps

Google Drive Android Phone में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Cloud Storage App है, जहां सभी नए Users को Sign-up करने पर Permanently 15GB तक फ्री Cloud Storage मिलता है।

यदि आपको ज़रूरत हो तो और भी अधिक Space खरीद सकते हैं। Google Drive से आप Google Docs, Google Sheet, Google slide, Google photo, Gmail, Google calendar और Google Keep इत्यादि का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं।

इन ऐप्स की कुछ खास विशेषताओं यह है कि जिससे आप Live collaboration, Deep sharing features और Microsoft Office Documents को भी manage कर सकते हैं।

  Download

Conclusion 

हमने आपको Top 10 Best  Android apps के बारे में बताया जो आपके Mobile के लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं। तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आयी होगी इसलिए आप इसे उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो free में blog बनाकर पैसे कामना चाहते हैं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Facebook के माध्यम से पुछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.