...

Universal Google Analytics Google Analytics 4 क्या है कैसे connect करे blogger या wordpress से

हेल्लो दोस्तों Azad Digital में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको Universal Google Analytics vs Google Analytics 4 के बारे में बताने वाला हूँ हिंदी में| अगर आप भी अपने Blogger Blog या WordPress website में  Google Analytics add करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े| इस आर्टिकल में आप Universal Google Analytics  Google Analytics 4 के basic से advance level तक जान पाएंगे अगर आप भी Blogger के बारे में Basic से Advance Level तक सीखना चाहते है तो आप Blogger Tutorial Category को follow कर सकते है|

Universal Google Analytics Google Analytics 4 क्या है Hindi में 2022 

Universal Google Analytics या Google Analytics 4 google कंपनी के द्वारा बनाया गया जिसके माध्यम से कोई भी वेबसाइट owner अपने के traffic के बारे में जान सकता है की उसके वेबसाइट पर किस माध्यम से कितना traffic आ रहा है| Universal google analytics का ही advance version है|

गूगल analytics 4 जिसे google के 2020 में update किया है जो user के experience के लिए बहुत ही आसान हो गया है| जिसके माध्यम से आप बड़े ही आसानी से आप एक ही analytics account के माध्यम से mobile application और business website या ब्लॉग वेबसाइट को एक साथ track कर सकते है जो की यह सुविधा यूनिवर्सल गूगल एनालिटिक्स में नही था|

Google analytics काम कैसे करता है हिंदी में ?

क्या आप भी google analytics का इस्तेमाल अपने ब्लॉग वेबसाइट, business वेबसाइट या Android Application के लिए अगर है तो आपको पता है की Google Analytics कैसे काम करता है अगर नही पता है तो आइए जानते है की गूगल analytics कैसे काम करता है|

जैसा की हम जानते है की google analytics का main काम होता है website या apps पर आये user / visitors का analyse करना होता है की वो आपकी website पर किस तरह से behave करता है| जब भी कोई users आपकी website पर आता है तो analytics tool उस users के browser (chrome, Mozilla, internet explorer etc) में एक cookie send करता है।

Cookie:- एक प्रकार की coding फाइल होता जो किसी भी user के web ब्राउज़र पर internet suffering करते समय web browser में web history से related data को collect करता है जिसके मदद से google analytics हमें यह बताता है की visitors आपके वेबसाइट पर किस तरह का behave करता है| जिससे जानकर आप अपने वेबसाइट को optimize कर सके और अधिक से अधिक ट्रैफिक ला सके|

इसे भी पढ़े
[2022] Blogger Template से “Footer Credit” को कैसे remove करे हिंदी में
[2022] Blogger Author Profile क्या है, कैसे Add या Edit करे hindi
[2022] Google Search Console के कौन कौन से Feature है हिंदी में

Universal Google Analytics vs Google Analytics 4 में account कैसे बनाये hindi में|

Google Analytics में account बनाने के लिए आप एक बाद का हमेशा एक चीज का ध्यान रहे की आप उस gmail id का इस्तेमाल करे जिससे आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है या फिर google search console को जिस gmail id के इस्तेमाल से बनाया है| अब चलिए जानते है की कैसे google analytics में account create किया जाता है| 

Step 01:- Google Analytics की वेबसाइट ओपन करें| 

सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Google Analytics लिखकर search करें और Google Analytics की official वेबसाइट पर क्लिक कर अपने Gmail id से Sign in करे|

जैसे ही आप analytics के वेबसाइट में gmail id से sign in करेंगे तो आपके सामने analytics का new पेज open होगा जिसमे दिए गए Start Measuring वाले button पर क्लिक करे|

Step 02:- Account को सेटअप करें|

जब आप Start Measuring के button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म open होगा जैसा की निचे दिए गए image में बताया गया है| जिसमे आप अपने वेबसाइट से related name को लिखे या फिर अपने वेबसाइट या ब्लॉग का नाम ही लिखे जो की ज्यादा बेहतर होगा|

universal_google_analytics_vs_google_analytics_4_kya_hai_kaise_istemaal_kare_blogger_ya_wordpress_me_2022

जब आप Account Name लिख लेंगे तो निचे दिए गए information को पढ़ कर check या uncheck करे और फिर next के button पर क्लिक करे|

universal_google_analytics_vs_google_analytics_4_kya_hai_kaise_istemaal_kare_blogger_ya_wordpress_me_2022

Step 03:- Property Setup करें|

जब आप account setup के फॉर्म में सारे information add कर next के button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक फॉर्म open होगा जिसमे आप एनालिटिक्स से related property को setup करे|

  • Property Name:-  इस box में वही Name type करे जो नाम आप अपने analytics account के लिए रखना चाहते है|
  • Country:- इस box में आप अपनी country को select करे|
  • Time Zone:- इस box में अपनी country से related टाइम select करे|
  • Currency:- इस box में अपनी currency select करे| 

universal_google_analytics_vs_google_analytics_4_kya_hai_kaise_istemaal_kare_2022

इस Form के नीचे आपको Show Advance Option का option दिया गया है जिसके माध्यम से आप Universal Google Analytics को इस्तेमाल कर सकते है|

अगर आप Google Analytics Universal (GA -U), जो कि Analytics का old version है उसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आप on के option पर क्लिक करे| जब आप Universal Google Analytics के option को enable करेंगे|  तो आपके सामने नया option आएगा जिसमे आप अपना वेबसाइट का full url को लिखे और निचे दिए गये दो option में से कोई एक option को check कर next के button पर क्लिक करे| 

Google_Analytics_Universal_(GA -U)

  • अगर आप GA – U और GA – 4 दोनों का इस्तेमाल साथ करना चाहते हैं अपने वेबसाइट के लिए तो पहले वाले option को select करे|
  • अगर आप केवल Universal Google Analytics को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप नीचे वाले option को select करे|
  • यदि आप केवल Google Analytics 4 का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Create a Universal Property के option को disable ही रहने दे|

मेरा मानना है कि आप केवल Google Analytics 4 का उपयोग करें क्योंकि यह analytics का updated version जिसमे बहुत सारे new feature दिए गए है| आप अपने अनुसार Google Analytics के version को select कर next के button पर क्लिक करे | 

Step 04:- Business Information को Fill up करें

जब आप next के button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने About your Business setup करने का option दिखाई देगा जैसा की निचे image में बताया गया है| यहाँ पर आपको अपने बिज़नस के बारे में सारे information को भरे|

Business_Information_को_Fill_up_करें

Business_Information_को_Fill_up_करें

  • Industry Category :- आप अपने website से related category को select करे|
  • Business Size :- आप अपने website से related business size को select करे, अगर आप Blogger हैं और आप खुद ही अपने वेबसाइट को manage करते हैं तो Small 1 – 10 Employees के option को select करे|
  • इसके बाद दिए गए option को ध्यान से पढ़ें और उन विकल्पों को select करे जिसे आप अपनी वेबसाइट में Measure करना चाहते हैं|

जब आप सारे details को fillup कर लेंगे तो Create वाले button पर क्लिक करे|

इसे भी पढ़े
Blog से कितना पैसा मिलता हैं | Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।

Step 05:- Terms & Condition को Accept करें

इसके बाद आपके सामने Google Analytics की Terms & Condition पेज popup होगा जिसमे नीचे I Accept वाले button पर क्लिक करे|

google _analytics_Terms_&_Condition_को_Accept_करें

Step 06:- आपने Platform सेलेक्ट करें

जब आप इव Accept के button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक पेज open होगा जिसमे आप अपने platform को select करेंगे की आपका कौन सा platform है जैसे की iOS, Android App या फिर Web आप जिस भी platform को इस्तेमाल करना चाहते है उसे select करे| इस आर्टिकल में आपको मैं website को google analytics से connect के बारे में बता रहा हूँ जिसके माध्यम से आप भी अपने ब्लॉग वेबसाइट या business वेबसाइट को analytics से connect कर सकते है बारे ही आसानी से तो आइये जानते है आगे का पूरा process.

google_analytics_Platform _select_kare

Step 07:- Website  का URL लिखे

जब आप web platform को select कर लेते है, तो आपके सामने फिर से एक पेज open होगा जिसमे आप अपने website या blog website का full url लिखे| इसके बाद आप Enhance Measurement के option को enable कर create streem के button पर क्लिक करे| जैसा की निचे के image में दिखया गया है|

google_analytics_type_web_url

Step 08:-  Tracking Code

Create Stream पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज open होगा जिसमे आपके google analytics account के बारे में दिया गया होगा| अब आप tracking code को copy कर Google Tag या Global Site Tag की मदद से अपने ब्लॉग वेबसाइट या business वेबसाइट को GA 4 से connect करे|

आप Global Site Tag के माध्यम से connect करे क्योकि नए blogger से लिए simple step होता है जब आप Global Site Tag के उपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने code दिखाई देगा जिसे आप copy कर किसी नोटपैड में save करे ले और फिर अपने वेबसाइट के Head Section में paste करे और फिर save कर दे|

Blogger blog पर Google Analytics कोड कैसे Add करें hindi में 

यदि आपका ब्लॉग वेबसाइट Blogger पर है तो आप हमारे बताए गये step को follow करे जो निचे बताया गया है|

  • सबसे पहले आप Blogger वेबसाइट में login करे जिस Gmail id से आपने blogger.com ब्लॉग create किया थे |
  • अब आप Theme के option पर क्लिक करे|
  • अब आप Edit HTML पर क्लिक करें|
  • Ctrl+f key press कर <head> को Find करें|
  • जब आपके सामने <head> सेक्शन दिखाए दे तो आप के ठीक <head> सेक्शन नीचे उस कोड को पेस्ट करे और Save वाले option पर क्लिक करे analytics के code को connect करे blogger blog website में|

अब आप आसानी से अपने blogger ब्लॉग को google analytics से track कर सकते है|

WordPress में Google Analytics code को कैसे Add करें hindi में 

यदि आप अपना ब्लॉग या business वेबसाइट WordPress के माध्यम से बनाया है तो आप बड़े ही आसानी से connect कर सकते है analytics के code को तो आप हमारे बताए गये step को follow करे जो निचे बताया गया है|

  • सबसे पहले आप WordPress admin panel को open करे अपने user id और password से|
  • इसके बाद आप दो Plugin में से कोई एक plugin install करे पहला Google kit या दूसरा Insert Header and Footer.
  • अगर आप Google kit को install करते है तो आप उस plugin पर क्लिक कर Google analytics के option पर क्लिक करे और उसके माध्यम से connect करे|
  • अगर आप Insert Header and Footer plugin install करते है तो आप उस plugin को open कर head section में copy किये गये code को paste कर save के button पर क्लिक करे|

इस प्रकार आप WordPress में आसानी से GA 4 कोड को Add कर सकते हैं| अगर आपको coding की नॉलेज है तो बिना किसी plugin के माध्यम से उस code को add कर सकते है इसके लिए आप Theme Editor में जाकर Header.php फाइल में code paste कर save कर connect कर सकते है|

Conclusion 

तो दोस्तो मेरे द्वारा बताये गए Universal Google Analytics vs Google Analytics 4 क्या है, के बारे में जान कर आप जान चुके होंगे कि Blogger ब्लॉग या WordPress ब्लॉग या Business वेबसाइट में कैसे Connect कर सकते है|

तो मुझे उमीद है कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी| इसलिए आप अनुरोध है की आप उन दोस्तों या family members के साथ Share करे जो भी अपने blogger blog या WordPress website में Google Analytics connect करना चाहते है| अगर इससे related कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment या Social Media के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.