अगर आप एक blogger या web developer बनाना चाहते हैं तो आप को वेब होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting in Hindi), और इसके type के बारे में जरुर जानना चाहिए क्योकि वेब होस्टिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी हैं|
जिसके माध्यम से आप किसी भी website या blog के Database यानि Data को store कर Website या Blog develop कर सकते हैं| आम भाषाओं में कहे तो web hosting एक तरह हैं Storage device हैं|
जिसमे किसी भी web-page के data को store किया जाता हैं ताकि कोई भी user use internet के माध्यम से आसानी से access कर अपने problem का solution find कर सके| तो आइये आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की Web Hosting क्या होता हैं?
इसके कितने प्रकार हैं और अपने blogging या web development के लिए आप कैसे एक सही web hosting खरीद सकते हैं वह भी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा|
Table of Contents
- वेब होस्टिंग कैसे काम करता है (How Web Hosting Works In Hindi?)
- वेब होस्टिंग के प्रकार | Types of Web Hosting in hindi
- 01. Shared Web Hosting
- 02. VPS Web Hosting
- 03. Cloud Hosting Web Hosting
- 04. Dedicated Web Hosting
- 05. WordPress Web Hosting
- 06. Reseller Web Hosting
- Web Hosting के मुख्य Features
- Web Hosting Provider चुनते समय मुख्य factor को जरुर ध्यान रखना चाहिए
- FAQs
- Conclusion
वेब होस्टिंग कैसे काम करता है (How Web Hosting Works In Hindi?)
Web hosting का काम होता हैं की आपके web-page यानि किसी भी तरह का website जैसे की business website blogging website या landing page website को internet के माध्यम से दुनिया भर में accessible बनाना|
ताकि कोई भी व्यक्ति आपके web-page का URL (Uniform Resource Locator) को अपने ब्राउज़र के search bar में type कर उसे access कर सके|
जैसे ही व्यक्ति अपने ब्राउज़र में उस URL को type कर enter button press करता है तो उसका request आपके website के server तक पहुँचता है और server उसके ब्राउज़र में आपकी website के content को web-page के रूप में display करता हैं|
वेब होस्टिंग के प्रकार | Types of Web Hosting in hindi
आपने तो अब तक जान लिया होगा की web hosting क्या होता हैं और कैसे काम करता है। अब जानते है की यह कितने प्रकार का होता हैं। Web hosting बहुत से प्रकार का होता है, लेकिन आज के समय मे जो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह मूल रूप से 4 प्रकार का web hosting होता हैं।
इसे भी पढ़े
11 Best Freemium Responsive Blogger Templates Beginner Bloggers के लिए
SEMrush Review in Hindi | Features, Price, Pros & Cons
Shared Hosting एक web hosting का प्रकार है जिसमे multiple websites को एक ही server के CPU, RAM, और disk space में store किया जाता हैं| जिसमे हर एक website को उसकी hosting plan के अनुसार एक निश्चित मात्र में server proved किया जाता है|
Shared Hosting की cost दूसरी hosting services जैसे की dedicated hosting और VPS hosting से affordable होता है| जिसके कारण small businesses और individuals blogger को attract करता हैं|
Shared hosting को इस्तेमाल करने का सबसे मुख्य कारण यह हैं की यह affordable और ease of use होता है क्योकि Shared hosting में hosting provider server की maintenance और security को खुद ही manage करता है| जिससे नए blogger और web developer को technical problem को fix करने का tension नही होता है|
-
-
- Shared hosting का इस्तेमाल और setup करना बहुत ही simple होता है|
- छोटे website के लिए यह बहुत ही बढ़िया option होता हैं|
- इसकी कीमत बहुत कम होता है|
- Shared hosting की control panel बहुत ही user friendly होता है|
-
-
-
- इसमें आपको बहुत ही limited resources access करने को मिलता है|
- इसकी security उतना बेहतर नहीं होता है|
- Limited Customization
- Performance Issues
-
इसे भी पढ़े
Backlink क्या है? high quality backlink कैसे बनाये free में
Google Question Hub क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
02. VPS Web Hosting
VPS (Virtual Private Server) Web hosting का प्रकार है जिसमे website के owner को एक virtual private server hosting company के द्वारा प्रदान करवाया जाता है| VPS Web hosting में एक main server को multiple virtual servers में बाँट दिया जाता हैं|
जिससे main server की performance best हो जाता हैं और website या Blog fast load होने लगता हैं| VPS Hosting की cost दूसरी hosting services जैसे की Shared hosting से ज्यादा और dedicated hosting से कम होता है| जिसके कारण इसका इस्तेमाल middle businesses और multiple blog के लिए किया जाता हैं|
VPS Hosting के फायदे
-
-
- बेहतर Performance
- Full Customization
- High Security
- High Scalability
-
VPS Hosting के नुकसान
-
-
- High Cost
- High Responsibility
- Technical Knowledge
-
03. Cloud Hosting Web Hosting
Cloud Hosting एक प्रकार का web hosting हैं जिसमे website के database को अलग अलग data centers में स्थित आपस में जुड़े हुए servers के network पर host किया जाता हैं| Cloud hosting में website के database को एक server पर host नही किया जाता हैं बल्कि database को अलग अलग Virtual server पर host किया जाता हैं|
जिससे अगर एक या एक से अधिक server fail भी हो जाता हैं तो भी website internet पर उपलब्ध रहता हैं| Cloud hosting अन्य hosting के मुकाबले बहुत ही powerful होता हैं|
Cloud Hosting का इस्तेमाल करने से website हर समय online रहता है और किसी एक serverपर लोड भी नहीं पड़ता है. इससे वेबसाइट की Performance भी बहुत बढ़िया रहता हैं| इसलिए अधिकतर बड़े website के लिए हमेशा Cloud hosting का इस्तेमाल किया जाता हैं|
Cloud Hosting के फायदे
-
- Scalability: Cloud hosting का एक बड़ा फ़ायदा यह हैं की यह सिर्फ एक server पर निर्भर नही होता हैं| इसलिए जब भी website पर ट्रैफिक पर load बढ़ता हैं तो अन्य server उस load को control करता हैं|
-
- Flexibility: Cloud hosting आपको Virtual server इस्तेमाल करने का power देता हैं जिससे किसी भी समय आप अपने website के server के performance के बारे में जान सकते हैं|
-
- Cost effective: Cloud hosting आमतौर पर pay-as-you-go model काम करता हैं जिसका मतलब हैं की आपके website की hosting का plan आपने website ऊपर निर्भर होता हैं|
Cloud Hosting के नुकसान
-
- Internet Connectivity Dependency: Cloud hosting के लिए एक बढ़िया और high-speed internet connection की ज़रुरत होता हैं| अगर hosting provider का internet connection ख़राब या unreliable हैं तो यह performance और downtime में खराबी का कारण बन सकता हैं|
-
- Limited Control: Cloud hosting में आप hardware और software को manage नही कर सकते हैं और अधिक customization भी नही कर सकते हैं|
04. Dedicated Web Hosting
hosting एक प्रकार का web hosting होता हैं जिसमे hosting company के द्वारा website owner को website के लिए एक dedicated server दिया जाता हैं| इस hosting service में पूरा server single website owner के लिए dedicate होता हैं| जैसा की shared hosting में एक server multiple website के लिए होता हैं|
Dedicated hosting में website owner को server पर पूरा control होता हैं जिससे वह अपने जरूरत के आनुसार उसे customize कर सकते हैं उनको server का पूरा full root access होता हैं|
जिसका मतलब हैं की वह अपने ज़रूरत के software को उस server में install और configure कर सकते हैं और server के setting को भी modify कर सकते है|
Dedicated hosting shared hosting के comparison में better performance और faster page load times provide करता हैं| website owner को server पर सारा resources का access होता हैं| जिसके वजह से उनके website का performance best होता हैं और downtime भी कम होता हैं|
Dedicated hosting shared hosting के comparison में improved security भी provide करता हैं| website के owner को server के setting का पूरा control होता हैं जिससे वह अपने website को hacker से safe रख सकते हैं|
Dedicated hosting का इस्तेमाल करने के लिए website के owner को server का technical knowledge होना चाहिए जिससे वह अपने website के security, software updates, और backups manage करने के लिए responsible होना पड़ता हैं|
Dedicated Hosting के फायदे
-
-
- Better performance के साथ faster page load times
- Server पर पूरा control और high customization
- आप अपना खुद का security protocols add कर अपने website को high secure कर सकते हैं|
-
Dedicated Hosting के नुकसान
-
-
- Shared hosting के तुलना में high cost होता हैं|
- इसे control करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक होता है|
- यहाँ पर आप अपने problems को खुद solve नहीं कर सकते जिसके चलते आपको technicians को hire करना होता है|
-
05. WordPress Web Hosting
WordPress एक open-source content management system (CMS) हैं जो website को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं| WordPress website के लिए hosting provider एक अलग तरह का hosting service provide करवाता हैं|
जिससे WordPress web hosting कहा जाता हैं दुसरे शब्दों में कहे तो WordPress hosting एक ऐसा web hosting होता हैं जो WordPress के लिए सबसे best performance, सुरक्षा और सहायता प्रदान करता हैं|
WordPress Web Hosting के फायदे
-
- Easy to Use: WordPress Web Hosting एक simple और User-friendly interface प्रदान करता हैं, जिससे beginners भी अपने Business website और Blog website को आसानी से setup और manage कर सकता हैं बिना technical knowledge के|
-
- SEO-Friendly: WordPress Web Hosting SEO को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं, इससे आपकी website या blog को search engine में अच्छे rankings मिलता हैं जिससे आपकी website पर organic traffic आसानी से improve हो जाता हैं|
-
- Security Features: WordPress Web Hosting providers आपकी website को malware, hacking और अन्य problem से बचने के लिए powerful Security Feature प्रदान करता हैं| वे नियमित रूप से platform को update करता हैं ताकि कोई भी सुरक्षा की कमी न रहे|
-
- Scalability: WordPress Hosting आपकी website को आसानी से बढ़ने वाले traffic और content से निपटने की सुविधा प्रदान करता हैं| आप नए pages, Blog Posts और अन्य feature को आसानी से add कर सकते हैं बिना किसी performance समस्या के|
-
- Regular Updates: WordPress नियमित रूप से update release करता रहता हैं जिससे functionality, सुरक्षा और performance में सुधार होता रहे जब आप WordPress web Hosting इस्तेमाल करते हैं तो Hosting WordPress के update feature को automatic update कर देता हैं|
WordPress Web Hosting के नुकसान
-
- Limited control: Customers के पास Server का Limited Control होता हैं जो Website Owner या Blogger के लिए नुकसान दयाक हो सकता हैं क्योकि बहुत सारे Hostinger Provider आपको custom software या advance configuration करने की permission नही देते हैं|
-
- Dependency on the Provider: Customers को अपने website या blog की maintenance, software updates और technical support के लिए hosting provider पर निर्भर होना पड़ता हैं जो एक समस्या हो सकता हैं website Owner या Blogger के लिए अगर hosting provider सही support न दे या उनकी सेवाएं अविश्वसनीय हो|
-
- Inflexibility: WordPress web hosting inflexible हो सकता हैं जो website Owner या Blogger को ऐसे resources के लिए pay करना पड़ सकता हैं जो उनको ज़रूरत न हो या जब उनकी website या blog grow कर रही हो तो resources को upgrade करने की permission न हो|
-
- Cost: WordPress Web Hosting shared Hosting के मुकाबले महंगा होता हैं खाश कर उन website owner या Blogger के website पर अधिक traffic न हो|
-
- Limited resources: WordPress hosting plans में अक्सर Disk Space और Bandwidth सिमित होती हैं जो अधिक traffic वाले Blog या Business Website के लिए अधिक resource की ज़रुरत हो सकती है|
06. Reseller Web Hosting
Web Hosting के दुनिया में, Reseller Web Hosting एक ऐसा विकल्प हैं जिसके माध्यम से कोई भी Web Hosting का Business कर सकता हैं बिना किसी Infrastructure और Technical Teams के| बस आपको बड़े Web Hosting Company के साथ Partnership करना पड़ता हैं| Reseller Web Hosting के भी कई फायदे और नुकसान हैं तो आइये जानते हैं|
Reseller Web Hosting के फायदे
-
- Cost: Reseller Hosting आपको अपने Infrastructure को बनाने और Maintain करने के लिए पैसे को बचने में मदद करता हैं| Hosting Provider Hardware और Network Infrastructure ज़िम्मेदारी खुद ही उठता हैं|
-
- Scalability: एक Reseller के रूप में, आप अपने Hosting Business में अपने Customers के जरूरत के मुताबिक Space को कम या बढ़ा सकते हैं और अपने Customers के Business को Grow करने में help कर सकते हैं|
-
- Growth Opportunities: Reseller Web Hosting के मदद से आप अपने Customers को hosting service provide कर आप अपने Hosting के business को आसनी से grow कर सकते हैं|
Reseller Web Hosting के नुकसान
-
- Increased competition: Reseller Web Hosting एक popular Business हैं, जिसके चलते Market में बहुत सारे competition आ जाते हैं| इसलिए आपको दुसरे Reseller से competetive price और customer support provide करना पड़ सकता हैं|
-
- Limited control: Reseller Business model होने के कारण, आपको server management, technical support और infrastructure के लिए Web Hosting provider पर depend करता हैं की वह आपको कैसा services provide करता हैं| जिसका सीधा असर आपके Business और reputation पड़ सकता हैं|
-
- Fewer Profit margins: Reseller Web Hosting से sell तो बढ़ सकता हैं लेकिन profit margins आम तौर पर direct web hosting provider से कम होता हैं| Hosting provider ही दाम को तय करता हैं और आपके पास भी price के बढ़ने के limitation होती हैं|
-
- Customer support responsibility: Reseller होने के कारण, आपको अधिकांश समय customer के support के लिए देना पड़ सकता हैं अन्य business के तरह|
Web Hosting के मुख्य Features
Web Hosting एक ऐसी सेवा हैं जो individuals और organizations को उनके websites को internet के ज़रिये access करने की अनुमति देता हैं| कुछ common features होते हैं जिसके बारे में जानना चाहिए:
-
- Server Space: यह Web Hosting company के द्वारा प्रदान किया जाने वाला storage space की मात्र हैं जिसे आप अपने website के files, images, videos और अन्य content को store करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं|
-
- Bandwidth: यह आपके website और आपके visitors के बीच ट्रान्सफर की जाने वाला data की मात्र होता हैं| जितना अधिक bandwidth होगा उतना ही तेज़ website का page visitors के लिए load होगा|
-
- Up-time: यह आपके website के available और accessible होने की समय का अनुपात (percentage) होता हैं| एक अच्छा Web Hosting provider आपके website को हमेशा accessible रखने के लिए high up-time प्रदान करता हैं|
-
- Security: Web Hosting providers को SSL certificates, firewalls और नियमित backups जैसे सुरक्षा उपचारों को प्रदान करना चाहिए ताकि आपके website को सुरक्षित रखा जा सके|
-
- Control Panel: एक control panel आपके website और Hosting account को मैनेज करने में help करता हैं| इसमें email management, file management और website statistics जैसे सुविधाएँ शामिल होना चाहिए|
-
- Email Hosting: कुछ Web Hosting providers company email hosting भी प्रदान करता हैं| जिससे आप अपने website के लिए custom email को आसानी से create और manage कर सके|
-
- Customer Support: एक अच्छा web hosting provider आपको अपने website या hosting account के किसी भी समस्या का हल निकालने में सहायता करने के लिए responsive होना चाहिए|
Web Hosting Provider चुनते समय मुख्य factor को जरुर ध्यान रखना चाहिए
जब आप किसी भी Web Hosting को select करे अपने website के लिए तो कुछ महत्वपूर्ण factors को जरुर ध्यान में रखे जैसे की:
-
-
- Up-time Guarantee: जब भी आप एक Web Hosting को select करे तो Up-time के बारे में जरुर check करे ताकि आपके website के visitors हमेशा उपलब्ध रहें|
-
-
-
- Server Speed और Performance: आपके website के speed और best performance के लिए server का बहुत बड़ा role होता हैं| इसलिए आपको एक ऐसे Web Hosting को select करना चाहिए जिसका server speed और performance best होना चाहिए|
-
-
-
- Scalability: जैसे ही आपके website का traffic बढ़ता हैं आपको अपने hosting plan को upgrade करना चाहिए| एक अच्छा hosting provider आपको scalable hosting plans करता है|
-
-
-
- Security: Web Hosting provider को SSL certificates, firewalls और नियमित backups जैसे सुरक्षा प्रदान करना चाहिए ताकि आपके website को सुरक्षित रख सकें|
-
-
-
- Customer Support: एक अच्छा hosting providers आपको विश्वसनीय और प्रतिविश्वशक customer support प्रदान कर सके| जिससे आप किसी भी समस्या का हल निकालने में सहायता प्रदान कर सके|
-
-
-
- Price: Web Hosting भी एक महत्वपूर्ण factor हैं आपको एक ऐसे hosting provider चुनना चाहिए जो आपके budget के अनुसार और आपके website के needs को पूरा कर सकें|
-
इस सभी factors को ध्यान में रख कर आप एक best Web Hosting को select कर अपने website को online ला सकते हैं और online earn कर सकते हैं|
FAQs
Web Hosting क्या हैं और इसकी क्यों ज़रुरत होती हैं?
Web Hosting एक ऐसी service हैं जो व्यक्ति या संस्थाओ को उनके website को world wide web के माध्यम से online लाने की अनुमति देता हैं| दुसरे शब्दों में web hosting के बिना आपका website online publish नही कर सकते हैं|
Web Hosting के अलग-अलग प्रकार क्या हैं?
Market में बहुत से Web Hosting उपलब्ध हैं जैसे की shared hosting, VPS hosting, dedicated hosting, cloud hosting, और managed hosting. Shared hosting सबसे आम और सस्ता विकल्प हैं| जबकि dedicated hosting सबसे अधिक नियंत्रण और customization विकल्पों को प्रदान करता हैं|
Web Hosting का खर्चा कितना होता हैं?
Web Hosting का खर्चा hosting के प्रकार आपके द्वारा चुने गए provider और plan पर निर्भर होता हैं| Shared Hosting का खर्च कम और Dedicated Hosting का खर्च अधिक होता हैं|
Conclusion
इस article के माध्यम से मैंने आपको आसान भाषा में समझाया कि Web Hosting क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते है? और best Web Hosting लेने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल जरुर हेल्पफुल लगा होगा|
यदि आपके मन में भी Web Hosting से related कोई भी doubts हैं, या आप चाहते हैं की इसमें किसी प्रकार की सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments box या हमारे Social Media अपने feedback लिख सकते हैं|
यदि आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह जान पाए हैं की Web Hosting क्या हैं और Web hosting लेते समय किन- किन बातो का ध्यान रखना चाहिए तो आप इस आर्टिकल उन लोगो तक शेयर करे जो अपने blogging या online business के लिए Web Hosting के बारे में जानना चाहते हैं|