...

Successful Blogger बनने के लिए | WordPress Blog Website कैसे बनाये Step-by-Step Guide

क्या आप भी Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं और एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो मैं आपको इस आर्टिकल में WordPress Website कैसे बनाये Step-by-Step Guide के साथ बताऊँगा | जिसके मदद आप बिना Coding सीखे एक successful Blogger या Web Developer आसानी से बन सकते हैं | और Blogging या Web Development के माध्यम से आसानी से online पैसा कमा सकते हैं |

Internet के Era में आपको multiple opportunities मिलता हैं, जिसकी मदद से आप अपनी Ideas और Creativity को दुनिया के साथ आसानी से share कर सकते हैं | पर Coding के बिना, Blog या Website बनाना एक challenging काम हो सकता हैं | 

लेकिन हम आपको एक आसन सा तरीका बताऊँगा जिससे आप बिना किसी Coding knowledge के भी अपनी खुद या client के लिए Blog website या Baseness Website बना पाएंगे |

इस आर्टिकल में हम आपको WordPress से Website बनाने के बारे में बताऊँगा | क्योकि WordPress एक Popular और user-friendly platform CMS {Content Management System} हैं Website बनाने के लिए | 

आपको किसी भी तरह की Technical Expertise की ज़रूरत नहीं हैं | सिर्फ कुछ Simple Step को Follow कर आप अपनी Dream Website या Blog बना सकते हैं | तोह चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं की कैसे बिना Coding Knowledge के WordPress Website बना बनायीं जाती हैं |

Table of Contents

WordPress Website कैसे बनाये Step-by-Step Guide | Successful Blogger बनने के लिए 2023 में

WordPress क्या हैं hindi में 

WordPress Blog Website कैसे बनाये Step-by-Step Guide | wordpress-blog-website-kaise-banaye-step-by-step-guide-successful-blogger-banne-ke-liye

WordPress एक Popular और Powerful Content Management System (CMS) हैं, जिसकी मदद से आज-कल दुनिया भर में 60% Website या Blog बनाया जाता हैं | यह एक Open-Source Platform हैं, जो की Beginners और Professionals दोनों के लिए उपयुक्त हैं |

WordPress का इस्तेमाल Website या Blog बनाने और उसे Manage करने के लिए किया जाता हैं, जहाँ आप अपने Content को बड़ी आसानी से Publish, Edit और Update कर सकते है | क्योकि WordPress का User-interface बहुत से Simple और User-friendly हैं, जिससे आपको किसी भी तरह की Technical Knowledge की ज़रुरत नही होती हैं |

इसकी Flexibility और Customization Options से, आप अपनी पसंद के According अपनी या Client की Website को Design कर सकते हैं | हजारों Free और Premium Themes और Plugins आपको WordPress के द्वारा Provide मिलता हैं, जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग को एक नए रूप प्रदान करवाता हैं और उसमे नए Feature भी add करता हैं | 

WordPress एक Scalable Platform हैं, जिसकी मदद से आप छोटी सी Personal Blog से लेकर बड़ी Corporate Website भी बना सकते हैं | इसका Support और Community भी बहुत बड़ी हैं, जिससे आप किसी भी तरह से Problem Solution आसनी से पा सकते हैं |

इसके अलावा, WordPress SEO-friendly भी हैं, जिससे आप अपनी Website या Blog को Search Engines में अच्छे रैंकिंग पा सकते हैं, और अपने Audience को बढ़िया तरीके से Engage कर सकते हैं |

तोह अगर आप एक Blogger या Web Developer बना चाहते हैं, तोह WordPress {CMS} एक बढ़िया Option हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए Blog या Clients के लिए Website बनाकर Online पैसे कमा सकते हैं |

➡ 10+ Powerful Tips: Blog Monetize कैसे करें | Online Blog पैसे कैसे कमाएँ
➡ 7 Unique Tips: Blog Website के लिए Perfect Blogger Theme कैसे चुने?

Benefits of Using WordPress

WordPress {CMS} का उपयोग करने के कई फायदे हैं, जो इस Platform को एक Popular और चयनात्मक CMS { Content Managment System } बनाता हैं | चलिये हम कुछ खास फयदे के बारे मे जनते है |

01. User-friendly: WordPress एक आसान और User-friendly Platform हैं | इसका Interface इतना Simple है कि कोइ भी Beginners आसानी से Website या Blog को Create और Manage कर सकता हैं |

02. Coding skills की ज़रूत नही : WordPress का सबसे बड़ा फयदा यह हैं की आपको किसी भी तरह की Coding Knowledge की ज़रूरत नहीं होती हैं | इसमें आपको कुछ Simple Clicks में भी आप Website या Blog को Design या Customize कर सकते हैं अपने मन मुताबिक |

03. Themes और plugins से customize करें : WordPress के Directory में आपको हजारों Themes और Plugins मिलता हैं, आप अपने Blog या Website के मुताबिक Theme को Choose कर सकते हैं और अपने Website और Blog को Unique look दे सकते हैं और Plugins के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में नए Feature add कर सकते हैं |

04. SEO-friendly: WordPress अपने Built-in SEO Feature के लिए कभी Popular हैं | आप अपने Website या Blog को Search Engines में आसानी से रैंक करवा सकते हैं और अपने Blog या Website पर आसानी से Organic Traffic Drive कर सकते हैं |

05. Security और performance के लिए regular updates: WordPress की Development Teams Regularly Platform को Update Provide करते रहते हैं, ये Updates Security और Performance को Improve करने में मदद करता हैं | इसलिए, आप अपने WordPress Version को Regular Update करते रहे | ताकि आपकी Website या Blog में कोइ भी Security Vulnerability न हो |

इन फायदों से साथ, WordPress एक Powerful Platform हैं जिससे आप अपनी खुद की या Clients की Website या Blog बना सकते हैं | इसका इस्तेमाल करके, आप अपने Ideas को Blog के रूप में दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और Online घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं और अपने लाइफ को बेहतर बना सकते हैं |

Domain Name और Hosting चुनने के Tips

एक Successful Website शुरू करने के लिए सही Domain Name और Hosting को Choose करना बहुत महत्पूर्ण काम होता हैं | Domain Name आपके Website या Blog का नाम होता हैं जिससे उसकी पहचान किया जाता हैं और Hosting आपके Blog Website का Online Storage होता हैं |

जिसकी मदद से आपकी Blog Website इंटरनेट पर लाइव रखता हैं | हम आपको निचे कुछ Tips और Tricks के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने Blog Website या Business Website के लिए बढ़िया Domain और Hosting Find कर सकते हैं |

Best Domain Name Find करे

01: Brandable और यादगार: Domain Name ऐसा होना चाहिए जो आपके Niche या Brand को Represent कर सके और User को आसानी से याद रखने लायक हो सके | Short, Simple और Catchy Domain Name होना चाहिए |

02: Keyword Research: अपने Niche से related Keywords का इस्तेमाल करें, Keywords आपके Domain Name को Search Engines में रैंकिंग को Improve करने और Target Audience तक आपके वेबसाइट या ब्लॉग को पहुचने में मदद करता हैं |

03: Avoid Special Characters: Domain Name में Special Characters जैसे Hyphens ( – ) का इस्तेमाल न करे | इससे Domain Name को याद रखने में मुश्किल न हो सके |

04: Domain Extension: सबसे Common Domain Extension जैसे की .Com हैं, लेकिन आप .in, .net, .org जैसे Extensions भी Consider कर सकते हैं | लेकिन ध्यान रखे की Extension आपके बिज़नेस या ब्लॉग के Niche से और Audience से Relevant हो |

Best Hosting Provider Find करें 

 

wordpress-blog-website-kaise-banaye-step-by-step-guide-successful-blogger-banne-ke-liye

01: Uptime और Reliability: Hosting Provider का चयन करते वक़्त, उसके Uptime Guarantee और Server की Reliability का ध्यान रखे | आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Performance और User Experience में Fast Hosting का बहुत बड़ा Role होता हैं |

02: Bandwidth और Disk Space: Bandwidth आपके Website या Blog पर आने वाले Traffic को Handle करने के लिए बहुत ज़रूरी होता हैं | Disk Space आपके Website या Blog के Content को Store करने के लिए इस्तेमाल होता हैं | इन दोनों Parameters को आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Requirements के हिसाब से चुनना चाहिए |

03: Customer Support: आप वैसे Hosting Provider को अपने Blog Website के लिए Select करे जिसका Customer Support 24/7 Available होना चाहिए | आप अपने Blog या Client के Website के लिए उनसे कभी भी Technical Support माग सके |

04: Security Features: आप जब भी कोइ भी Hosting अपने Blog या Client के Website के लिए Purchase करे तो Security Features के बारे में जरुर Check करे जैसे की SSL Certificates और Automatic Backups जैसे Feature मिल रहा हैं या नही |

05: Scalability: आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के Future Growth को जरुर ध्यान में रखे जिससे आपको सही Hosting चुनने में मदद मिल सके |

Domain और Hosting को Separate रखना Domain

Domain Name और Hosting को अलग-अलग Providers से ख़रीदने का प्रयास करें | इससे आपको Future में अगर Hosting Provider Change करना हो तो Domain Name को Transfer करने में आसनी हो सके |

Compare और Research करें

आप जब भी Domain Name और Hosting Purchase करे तो Multiple Domain Registrars और Hosting Providers के बारे में जरुर Comparison करें और उनके Reviews और Ratings को जरुर चेक करे | यह आपको सही Decision लेने में मदद कर सकता हैं |

इन Tips और Tricks का इस्तेमाल जरुर करे, अपने Blog Website के लिए एक अच्छा Domain Name और Hosting Buy करने के लिए ताकि आपकी Website या Blog Successful बन सके और आप उससे आसानी से पैसे कमा सके |

➡ Successful Blogger कैसे बने 9+Pro Tips हिंदी में | Blogger Kaise Bane
➡ Web Hosting क्या होता हैं और कितने प्रकार के होते हैं | Web Hosting in hindi

WordPress को Hosting पर Install कैसे करे: Step-by-Step Guide

Step 01. Hosting में Login करे अपने Registered Email id और Password से |

Step 02. अब आप cPanel Open करे, यह आम तौर पर Hosting Provider के द्वारा Provide किया जाता हैं जिसे Control Panel कहा जाता हैं |

Step 03. “WordPress Installer” या “Softaculous” option को Find करे और उस पर क्लिक करे |

Step 04. अब आप, “Install” या “Install WordPress” पर click करे |

Step 05. WordPress के लिए Required Details Fill-up करे |

  • “Choose Protocol”: अब आप अपने Website या Blog के Protocol को Select HTTP या HTTPS, आप जो इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे |
  • “Choose Domain”: आप WordPress को किस Domain में Install करना चाहते हैं उसे Selectकरें |
  • “In Directory”: अगर आप WordPress को Subdirectory में install करना चाहते तो तो Subdirectory Name Type करे, अगर आप Root Directory में Install करना चाहते हैं तो Subdirectory Name को खाली छुड़ दे |
  • “Site Name”: आप अपने Blog या Website का Name Type करे |
  • “Site Description”: आप अपने Blog या Website का Short Description Type करे |
  • “Admin Username”: WordPress admin panel में Login के लिए Username Type करे |
  • “Admin Password”: एक Strong Password Enter करे |
  • “Admin Email”: आप अपना Email Address Enter करे |

बाकि Option को आप छोड़ सकते हैं, यह Optional होता हैं |

Step 06. “Install” या “Install WordPress” पर  Click करें |

Step 07. कुछ ही देर में, WordPress आपके Hosting Server में Install हो जायेंगा |

Step 08. अब आपको Installation Confirmation Popup Show होगा |

Step 09. WordPress के Admin Panel को Access करने के लिए, आपको “wp-admin” या “admin” Folder को URL के End में Add करे ( जैसे की example.com/wp-admin)

Step 10. Admin URL पर जाकर अपने Username और Password से login करे |

Congratulations, आपने WordPress को अपने Hosting में Successfully Install कर लिया हैं !

Note: यह Steps आपके Hosting Provider के Interface पर Depend हो सकता हैं, लेकिन आम तौर पर, Process काफी Similar होता हैं | 

Choosing WordPress Theme

आप अपनी Website या Blog को एक बढ़िया और Engaging Look देने के लिए आपको एक सही Theme को चुनाव करना चाहिए | WordPress के Theme Directory में आपको हजारो Free और Paid Theme मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपने Niche या Brand से Related Theme को Select कर अपने Blog या Website को Unique Look दे सकते हैं तो चलिए जानते हैं की कैसे कोइ भी Theme को Install और Customize किया जाता हैं |

Theme को Install कैसे करें

  • सबसे पहले, आप अपने WordPress Admin Dashboard को Open करें |
  • Left Sidebar में “Appearance” के Section पर Click करें |
  • “Themes” के Option पर Click करें |
  • “Add New” के Option पर Click करें |
  • यहाँ पर आपको दो Option मिलेगा Search Theme और Upload Theme |

अब आप इन दोनों Option में से कोइ भी Select कर सकते हैं अगर आप Theme को Download किये हैं तो Upload के Option पर Click करे और Downloaded Theme को Upload करे या आप Search Theme के Box पर Click कर अपने Niche से Related Theme को Search कर आप Install करे |

  • Install हो जाने के बाद, “Activate” के Button पर Click करे |

Congratulations! आपका Selected Theme आपके WordPress Blog या Website में Successfully Install हो गया हैं |

Note: अब आप Install के Feature को इस्तेमाल करने के लिए Themes Customization के Option का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने WordPress Theme को Customize करेंगे |

Theme को Customize कैसे करे

  • WordPress admin dashboard में login करे . WordPress Admin Dashboard में Login करें |
  • Left sidebar में “Appearance” पर Click करें |
  • “Themes” Option में जाकर, Currently Activated Theme के Right Side “Customize” Button Click करें |
  • आप Customize Option पर Click कर करे |
  • Theme Customize Option में Changes करने के लिए, Left Sidebar में आपको अलग-अलग Section दिखाई देगा जैसे की :

– Site Identity: इसमें आप अपने Website या Blog का Title, Tagline, Logo, को Modify कर सकते हैं |
– Colors: आप इस Option की मदद से आप अपने Blog या Website के Color को Change कर सकते हैं |
– Header: Header के Section में करने के लिए आप इस Option का इस्तेमाल कर सकते हैं |
– Background Image: अगर आप अपने Blog के Background में Image Add करना चाहते हैं तो आप इस Option को मदद से अपने Blog या Website में Background Image Add कर सकते हैं |
– Menus: Website या Blog के Navigation Menus को Edit और Manage करना चाहते हैं तो आप इस Option का इस्तेमाल कर सकते हैं |
– Widgets: Sidebar या Footer में Feature Add करने के लिए आप Widgets के Option का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Blog या Website में Extra Feature Add कर सकते है |
– Homepage Settings: इस Option की मदद से आप Homepage को Modify कर सकते हैं |
– Additional CSS: अगर आपको Coding आता हैं तो आप Additional CSS की मदद से और भी Customize कर सकते हैं |

  • जब आप सारे Changes कर ले तो Right Side में “Publish” के Button पर Click करें ताकि आपके द्वारा किये Changes Live हो जाए |

Note: आप इसी तरह से अपनी Website या Blog के Theme को Customize कर सकते हैं और अपने Website या Blog को अपनी पसंद का बना सकते हैं |

Choose Plugins

Plugins, आपके WordPress वेबसाइट या ब्लॉग में नए Features और Functionality को Add करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं | आप इस छोटा सा Software Programs भी कह सकते हैं | जो आपकी Site को एक Upgrade Version बनाने में मदद करता हैं | Plugins की मदद आप अपनी Website या Blog को और भी Customize कर सकते हैं बिना Coding का |

Plugins को Install कैसे करे

  • WordPress Admin Dashboard में Login करें |
  • Left sidebar में “Plugins” पर Click करे |
  • “Add New” Option में पर Click करे |
  • अब आपको दो Option मिलेगा Search Plugin और Upload Plugin |

अब आप इन दोनों Option में से कोइ भी Select कर सकते हैं अगर आप Plugin को Download किये हैं तो Upload के Option पर Click करे और Downloaded Plugin को Upload करे या आप Search Plugin के Box पर Click कर अपने Niche Extra Feature से Related Plugin को Search कर आप Install करे |

  • Install हो जाने के बाद, “Activate” के Button पर Click करे |

Congratulations! आपका Selected Plugin आपके WordPress Blog या Website में Successfully Install हो गया हैं |

Note: अब आप Install Plugin को इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने WordPress Plugin को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Blog Website में Feature Add कर सकते हैं |

कुछ Advance Plugins

01.Rank Math : SEO-friendly Content लिखने के लिए, Rank Math एक Powerful SEO Plugin हैं जिसके मदद से आप अपने Keywords को आसानी से Optimize कर सकते हैं और Search Engines में Ranking पाने में भी मदद करता हैं |

02. Akismet: यह आपके Blog Website के Spam Comments को रुकने में मदद करता हैं, Akismet Plugin भी बहुत Powerful Plugin हैं यह Unwanted Comments और Spam को Automatically Filter कर उसे रुकता हैं |

03. Contact Form 7: अपने Audience से Interact करने के लिए Content Form 7 का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप Easily Contact Forms Create कर सकते हैं, जिससे आपके Visitors आप से Directly Contact कर सकते हैं |

➡ Blogger पर Blog कैसे बनाएं हिंदी में और पैसे कैसे कमाएं पुरी जानकारी हिंदी में।
➡ Rank Math SEO Plugin Review | सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ाने के लिए सम्पूर्ण जानकारी

Pages और Post क्या हैं

Website या Blog को Attractive बनाने के लिए Pages और Engaging Content का होना बहुत ही जरुरी हैं | आपके Visitors को Attract करने और उन्हें अपने Blog Website पर रोकने के लिए आपको अपने Pages और Posts को बढ़िया तरीके से Create करे |

Pages or Post बनाये Step By Step

Page बनाने का तरिका

  1. अपने WordPress Dashboard में Login करे |
  2. WordPress Dashboard में, left-Side में”Pages” के Option पर क्लिक करे |
  3. Add New Page के Option पर Click करे |
  4. अपने Page का Title लिखे |
  5. अपने Page में Content Add करे |
  6. अब आप अपने Blog या Website के Page को Publish करे |

Post बनाने का तरिका

  1. अपने WordPress Dashboard में Login करे |
  2. WordPress Dashboard में, left-Side में”Post” के Option पर क्लिक करे |
  3. Add New Post के Option पर Click करे |
  4. अपने Postका Title लिखे |
  5. अपने Post में Content Add करे |
  6. आप अपने Post से Related Category Select करे |
  7. अब आप अपने Blog Post से Related Tags Type करे |
  8. अब आप अपने Blog के Post को Publish करे |

कुछ Tips और Tricks Pages या Post बनाये के लिए

  1. Simple Navigation: Page और Post को Simple और Accessible बनाये ताकि Visitors आसानी से अपने Desired पेज और पोस्ट तक पहुँच जाए |
  2. Mobile-Friendly Design: अपने Post या Page का Design Mobile-Friendly बनाये क्योकि आज-कल ज्यादातर Users Mobile Devices इस्तेमाल करते हैं |
  3. Call-to-Action (CTA): Important Page या Post में CTA Buttons का इस्तेमाल करे, जिससे Visitors को Action लेने में Help हो सके |
  4. Engaging Content Create करे: Post में Quality और Relevance Content Add करे ताकि आपका Audience उससे Attack हो सके |

कुछ Tips और Tricks Engaging Content लिखने के लिए

  1. Audience को समझे: अपने Audience के Needs और Interests को समझें और उनके लिए Valuable Content तैयार करे |
  2. Unique और Insightful: आपने Content को Unique और Insightful बनाये, अपने Readers को कुछ नया सिखाये या कुछ ऐसा बताएं जो उनको पहले कभी नहीं पता था |
  3. Visuals का इस्तेमाल करे: अपने Content में Visuals जैसे की Images, Videos, और Infographics Add करे, Visuals आपके Content को Attractive और समझने लायक बनती हैं |
  4. Keyword Optimization: SEO-Friendly Content लिखे ताकि Content में Relevant Keywords का इस्तेमाल किया जाये जिससे Users और Search Engines के समझ में आसानी से आ सके |
  5. Regularly Update करे : अपने Content को Regular Update करे और नए Topics पर Regular Post Publish करे जिससे Users और सर्च इंजन Regular आपके Site पर Visit कर सके ताकि आपकी Ranking Improve हो सके |

Setting Up Navigation Menu

अपनी Blog Website को User-Friendly बनाने के लिए आपको अपने Blog में Navigation Menu का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपके Visitors अपने Desired Query तक आसानी से पहुँच सके | एक Well-Organized Navigation Menu किसी भी Blog या Business Website में होना चाहिए | हम आपको बताएँगे की कैसे आप Well-Organized Navigation Menu बनाकर अपने Blog Website में लगायेंगे |

Menu क्या होना हैं WordPress Blog में 

Menu, किसी भी Business या Blog Website के Pages, Categories, और Custom Links Collection होता हैं, जो आपके Visitors को आसानी से आपकी Blog या Business Website में Navigate करने में मदद करता हैं | आप अपने Blog या Business Website में अलग-अलग Menus Create कर सकते हैं जैसे की Primary Menu, Footer Menu और Sidebar Menu.

Menus कैसे बनाएं WordPress Blog में 

WordPress Blog या Business Website में Menus बनाने और उन्हें लगाने का  By  Process

  1. WordPress Dashboard में Login करें.
  2. Left Side में “Appearance” पर Click करें.
  3. Dropdown Menu में “Menus” पर Click करें.
  4. “Menus” Page पर, “Create A New Menu” Section में, एक नया Menu Create करे जैसे की (“Primary Menu” “Footer Menu”).
  5. अब आप “Pages” या “Custom Links” के Tab पर Click करें, और उन Pages को Select करें  जो आप अपने Blog Website के Menu में Add करना चाहते हैं | Pages को Select करने के लिए Checkboxes पर Click करें “Add To Menu” Button पर Click करें.
  6. Menu items को desired order में drag-and-drop से arrange करें | Top level menu items के लिए, उन्हें horizontally arrange करें, और sub-menu items के लिए उन्हें नीचे की तरफ Drag करें.
  7. अगर आप अपने Blog Website में custom link add करना चाहते हैं तो, “Custom Links” पर Click करे और URL और Link Text डालकर “Add to Menu” पर क्लिक करे.
  8. जब आप Menu को Create कर ले तो “Menu Settings” जाकर location choose करे. 
  9. “Save Menu” पर Click करके Menu को Save करें. 
  10. आपके द्वारा बनाये गए Menus अब आपके Blog Website के Menu Section Add हो गया होगा आप Refresh कर Menu को Check कर सकते हैं |

इस तरह आप अपने Blog या Business Website में Menu Create और Apply कर सकते हैं |

➡ 2023 Google Algorithm Updates क्या है, कैसे काम करता है हिंदी में |
➡ 09 Powerful Reasons WordPress Blogging के लिए Best क्यों हैं हिंदी में|

SEO के लिए अपने Blog Website को Optimize करें 

आप अपनी WordPress Blog या Business Website को Search Engine Optimization {SEO} के लिए Optimize करे, SEO आपकी Website Blog को Search Engine Results Pages {SERPs} में अच्छी Ranking दिलाने में मदद करता हैं | इस Blog Post में हम आपको बताएँगे की SEO क्या होता हैं, उससे Blog Optimize कैसे करते हैं और SEO Plugin को कैसे Install करें |

SEO क्या होता हैं hindi में 

SEO, Search Engine Optimization का Short Form हैं, जो आपकी Blog Website को Search Engines जैसे की Google, Bing, और Yahoo में अच्छी Ranking दिलाने में मदद करता हैं, जब भी कोइ User कुछ भी Information Search Engine में करता हैं, तो Search Engine उस Query से Relevant Results दिखता हैं |

SEO के ज़रिये आप अपनी Website Blog को उस Query के लिए अच्छी रैंकिंग ला सकता हैं, जिससे आपके Blog Website पर Organic Traffic आसानी आएगा |

SEO Plugin को WordPress Blog में Install करें 

WordPress Blog में SEO Plugin Install करने का Step-by-Step तरीका 

  1. WordPress Dashboard में login करें.
  2. Left side में “Plugins” पर Click करें.
  3. “Add New” पर Click करें.
  4. Search box में “SEO plugin” type करें. कुछ Popular SEO Plugins हैं जैसे “Yoast SEO” , Rank Math या “All in One SEO Pack”. आप अपने Preference के हिसाब से कोइ भी Choose कर सकते हैं. 
  5. Search Results में, Desired SEO plugin को “Install Now” button पर Click करें.
  6. Plugin install होने के बाद, “Activate” Button पर Click करें.
  7. Plugin Activate होने के बाद, आपको Plugin के Settings Configure करने का Option मिलेगा.

Note :- आप किसी भी Plugin के Documentation या Tutorials से मदद ले सकते हैं |

इस तरह से आप SEO Plugin को WordPress में Install करके आप अपने Blog Website के SEO Ranking को Improve कर सकते हैं |

➡ Blog AdSense Revenue को Boost करने के 9+ Powerful Tips
➡ SEMrush Review in Hindi | Features, Price, Pros & Cons

Rank Math Plugin को Install कैसे करें Blog Website में

Rank Math Plugin को WordPress Blog Website में Install करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले, आप अपने WordPress Dashboard में login करें.
  2. Left Menu में “Plugins” के Section पर Hover कर “Add New” के option पर क्लिक करें.
  3. Search Box में “Rank Math” type करें और Enter Key Press करें.
  4. “Rank Math SEO” Plugin दिखेगा, उसे Install करने के लिए “Install Now” के Button पर Click करें.
  5. Install होने के बाद “Activate” के Button पर Click करके Plugin को Activate करें.
  6. Activation के बाद, आपको Rank Math के Welcome Message दिखेगा आपको अब Rank Math का Setup Wizard के Option को पुरा करना हैं.
  7. Setup Wizard में आपको कुछ Important Settings Configure करना होगा जैसे की, Site Type, Target Country, इत्यादि ये Settings आपके Blog को SEO Optimize करने में मदद करेगा.
  8. Setup Wizard को Complete करने के बाद आपको Google Search Console या अन्य Webmaster Tools के साथ Connect करे,
  9. इससे आप अपने Blog Website के Performance को आसानी से Track कर सकते हैं.
  10. Finally, आपको Social Media Profile को Connect करने का Option मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को Social Media पर आसानी से Share कर सकते हैं.

इसके बाद आपका Rank Math Plugin Successfully Install और Configure हो जायेगा | अब आप अपने Posts और Page को Rank Math की मदद से SEO Optimize कर सकते हैं |

Rank Math Plugin की मदद से SEO-Friendly Blog Focus Post लिखने के तरीके

जैसा की आप जान चुके हैं की, Rank Math SEO Plugin जो आपके Blog Post और Page को SEO-Friendly बनाने में मदद सकता हैं | निचे दिए गए तरीको को Follow कर आप SEO-Friendly Content आसानी से लिख सकते हैं |

01. Focus Keyword :- आप जब भी अपने ब्लॉग के पोस्ट या पेज को Create या SEO Optimize करे तो हमेशा उस पोस्ट या पेज से Related Primary Keyword जरुर Find करें ताकि उस Primary की मदद से आप अपने Meta Title, Meta Description Headings, और Content के बीच में होना चाहिए |

02. Keyword Density :- आप अपने Blog के Article में Keyword Stuffing न करें, आप Focus Keyword को अपने Article में Natural तरीके से इस्तेमाल करें | Focus Keyword को हर 100 Words में एक बार Include करें और साथ ही Synonyms: Keywords का इस्तेमाल करे Article लिखने में |

03. Heading Structure :- आप अपने Blog Post को Heading और Subheading में Divide करें, H2 Tag को अपने Blog Post में अधिकतम 2 बार ही डाले और बाकि Tags को जैसे की H3,H4,H5, और H6 को अपने Article के आनुसार इस्तेमाल करे |

04. Title Optimization :- आप अपने Blog Post के Title को Attractive और Catchy लिखे, Title में Focus Keyword को भी Include करे और Title को Maximum 60 Characters तक ही लिखे |

05. Meta Description :- आप जब भी कोइ Post या Page Create करें तो Focus Keyword के साथ Meta Description जरुर लिखे, Description को Post से Related Catchy लिखे ताकि Users को पुरे Post के आर्टिकल के बारे में Short Information मिल सके |

06. Image Optimization :- आप जब भी अपने Post में Images Add करें तो उसका Poper SEO करें जैसे की Images को Webp Format में इस्तेमाल करें, जिससे Images की Size आसानी से कम हो जाएगी और Images से Related Keyword को Images के Alt Tags में जरुर Add करें |

07. Content Length :- आप जब भी कोइ Post लिखे तो उसे पुरा Detail में लिखे जिससे उस Post के Content का Length Poper हो सके ताकि आपका Content Informative लगे जिससे कोइ भी Users को पूरा Information मिल सके | याद रखे लम्बे आर्टिकल के चक्कर में Quality Compromise न करें |

08. User Intent :- आप अपने Niche से Related Users के Intent को समझे और उनके Questions का जवाब अपने पोस्ट के माध्यम से देते रहे |

09. Rank Math Plugin :- आप अपने Post को Rank Math Plugin की मदद से Content को Optimize करे, Rank Math आपको Focus Keyword से Related Suggestion Provide करेंगा जिसकी मदद से आप अपने Content को आसानी से Analysis कर सकते हैं और देख सकते हैं की आपका Content कितना On-Page SEO के लिए Optimize हैं |

10. Mobile-Friendly Layout :- आप अपने Content को Mobile-Friendly बनाने जिससे Users किसी भी Device से आपके Content को Access कर सके |

11. Internal & External Links :- आप अपने Post के आर्टिकल में Internal और External Linking जरुर करे जिससे आपके Post की Credibility Increase हो सके और Post Fast Rank हो सके |

12. Readability :- आप अपने Content यानि Post और Page को Simple Words और Short Paragraphs में लिखे जिससे कोइ Users को आसानी से समझ में आ सके |

13. Social Sharing :- आप अपने Content को Social Media Platform पर Share करने के लिए Article के Top और Bottom में Social Share Button Add करे जिससे कोइ भी User उस Post को आसानी से Share करे सके |

14. Regular Content Updates :- आप अपने Content को हर 2 Months में Update करते रहें और उस Content में New Information और Trends को Add करते रहे |

इन तारीकी को Follow कर आप भी अपने Blog के Content को आसानी से SEO-friendly बना सकते हैं और Users और Search Engine को Attract कर सकते हैं |

Website को Finalize करें

किसी भी Blog Website या Business Website को Final Stage तक पहुँचाना, एक महत्पूर्ण और Exciting Task होता हैं | इस समय आपको अपनी Website या Blog को पुरी तरह से Test करना हैं और फिर अपने Blog Website को Officially Lunch कर दे |

Website को Test करें

Blog Website या Business Website को Test करने के लिए, आपको निचे दिए गए Important Points को ध्यान में रखना हैं |

01. Cross-Browser Compatibility:- आप अपने Blog Website को अलग-अलग Browsers जैसे Chrome, Firefox, Safari, और Internet Explorer में Test करे और देखें की आपकी Blog Website सभी Browsers में सही तरीको से Display हो रहा हैं या नही और सभी Features काम कर रहा हैं की नही |

02. Responsive Design:- आप अपनी Blog Website को अलग-अलग Devices जैसे की Mobile Phones, Tablets, और Desktops पर Open करके अपनी Blog Website के Screen Size को Analysis करें |

03. Broken Links:- आप अपनी Blog Website सारे Links को Check करें और Broken Links को Remove कर दे, Broken links Search Engine और Users को परेशान कर सकता हैं |

04. Forms का Test करें :- अगर आपके Blog Website पर Contact Form, Signup form हैं तो उसे अच्छी तरह से Test कर लें |

Conclusion

Congratulations! आज के समय में Successful Blogger बनाना हर कोइ चाहता हैं पर सही जानकारी न होने के कारण Successful Blogger नही बन पाते हैं, लेकिन मैं आपको इस आर्टिकल में जो भी कुछ बताया हूँ उसकी मदद से आप WordPress Blog Website कैसे बनाये Step-by-Step Guide के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त कर Successful Blogger बन सकते हैं |

अपने लिए Blogging के Career को Start कर सकते हैं, बिना किसी Coding Knowledge के कैसे आप अपने लिए Domain, Hosting की मदद से आप WordPress की मदद से अपने मन पसंद Theme और Plugins का इस्तेमाल कर अपने लिए Blog Website या Business Website बना सकते हैं |

तो आप बिना किसी देरी किये, अपनी Creativity और Passion को Follow कर एक खुबसूरत और Engaging WordPress Blog Website बनाये और Blogging से Related कोइ भी Problem हो तो आप हमारे Website पर आकर अपने Problem को Solve कर सकते हैं या Comment या Contact Form की मदद अपनी से Problem share कर सकते हैं |

Md Ejaz Ansari
Md Ejaz Ansari

Hey, I am a Web Developer & Web Designer, Digital Marketing by Profession and Passion by Blogger | Affiliate Marketer | SEO Expert | Freelancer | and Digital Entrepreneur.
Contact Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This Site Content is protected !!
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.